इस राज्य की पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े 67 चोरी के वाहन, गिरफ्तार किए 65 अपराधी

देश के अलग-अलग राज्यों में यातायात नियमों के पालन के लिए हर राज्य की पुलिस अपने स्तर पर चेकिंग अभियान चलाकर नियमों को तोड़ने वाले लोगों का चालान काटती हैं। कई बार ऐसा भी सुनने को मिला है कि चेकिंग के दौरान कोई कुख्यात अपराधी भी पकड़ में आया है।

इस राज्य की पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े 67 चोरी के वाहन, गिरफ्तार किए 65 अपराधी

लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो कि बहुत ही चौंकाने वाला है। ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नहीं, दो नहीं बल्कि 65 अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा है।

इस राज्य की पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े 67 चोरी के वाहन, गिरफ्तार किए 65 अपराधी

जी हां, इतना ही नहीं इसी चेकिंग के दौरान पुलिस ने कुल 67 चोरी की और लूटी हुई कारों की बरामदगी की है। आपको बता दें कि यह राज्य और कोई नहीं बल्कि बिहार है और बिहार पुलिस ने यह कारनामा कर दिखाया है।

इस राज्य की पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े 67 चोरी के वाहन, गिरफ्तार किए 65 अपराधी

जानकारी के अनुसार पुलिस को काफी समय से यह शिकायत मिल रही थी कि वाहनों का इस्तेमाल कुछ नापाक हरकतों जैसे अपहरण, लूटपाट, डकैती के लिए किया जा रहा है और पिछले कुछ समय से ये घटनाएं काफी बढ़ी हैं।

इस राज्य की पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े 67 चोरी के वाहन, गिरफ्तार किए 65 अपराधी

एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुलिस ने इन शिकायतों के चलते ही चेकिंग अभियान शुरू किया था। जिसमें 67 चोरी या लूटे गए वाहनों को बरामद किया गया है। साथ ही पुलिस ने 3,570 लीटर अवैध शराब भी बरामद की है।

इस राज्य की पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े 67 चोरी के वाहन, गिरफ्तार किए 65 अपराधी

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही बिहार को एक शराब मुक्त प्रदेश बनाया गया है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से अवैध शराब के साथ ही 159 किलो कंट्राबेंड और 92,000 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

इस राज्य की पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े 67 चोरी के वाहन, गिरफ्तार किए 65 अपराधी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य में बिहार पुलिस ने इस विशेष चेकिंग अभियान को विशेष रूप से बिहार राज्य के कुल 38 जिलों में शुरू किया गया है। चेकिंग के दौरान पुलिस हर तरह के वाहनों की जांच कर रही है।

इस राज्य की पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े 67 चोरी के वाहन, गिरफ्तार किए 65 अपराधी

पुलिस ने बताया कि इस चेकिंग के दौरान वाहनों को रोक दिया गया था और पुलिस द्वारा ड्राइवर और उसमें बैठे सभी लोगों का विवरण मांगा गया था। इसके साथ ही उनके वाहनों के दस्तावेजों की भी अच्छी तरह जांच हुई थी।

इस राज्य की पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े 67 चोरी के वाहन, गिरफ्तार किए 65 अपराधी

आपको जानकर हैरानी होगी कि बिहार राज्य में अपराध का रिकॉर्ड बहुत ज्यादा हाई है। यहां कई मामलों में फायर आर्म्स से ज्यादा अवैध कार्य करने के लिए वाहनों का इस्तेमाल किया जाता है और यही मुख्य हथियार होता है।

इस राज्य की पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े 67 चोरी के वाहन, गिरफ्तार किए 65 अपराधी

इन चुराए हुए वाहनों का इस्तेमाल बिहार राज्य में विशेष रूप से हड़पने और अपहरण के मामलों में किया जाता है। इसके साथ ही इन वाहनों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर अवैध पदार्थों को स्मगल करने में भी किया जाता है।

Note: Images are representative purpose only.

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bihar State Police Recovered 67 Stolen Vehicles Nabbed 65 Criminals Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, December 21, 2020, 16:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X