लॉकडाउन में बच्ची का बर्थडे मनाने घर पहुंची बिहार पुलिस, पेरेंट्स रह गए हैरान

साल 2020 काफी उतार चढ़ाव के साथ शुरू हुआ और यह साल वैसा बिल्कुल नहीं है जैसा हम सबने सोचा था। लॉकडाउन के कारण कई शादियां, पार्टियां और महत्वपूर्ण कार्यों को टाल दिया गया है। हालांकि, कुछ लोग प्रशासन से अनुमति लेकर शादियां भी कर रहे हैं। लॉकडाउन के वजह से कई बच्चे अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में बच्चे अपने परिवार के साथ ही बर्थडे मना रहे हैं। हालांकि, लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा बर्थडे सेलिब्रेट करने की कई खबरे सामने आई हैं।

लॉकडाउन में बच्ची का बर्थडे मनाने घर पहुंची बिहार पुलिस, पेरेंट्स रह गए हैरान

ऐसी ही एक खबर बिहार के छपरा से आई हैं, जहां जन्मदिन की खबर मिलने पर जिला पुलिस अपने दल-बल के साथ 5 साल की बच्ची का बर्थडे सेलिब्रेट करने निकल पड़ी। इस सेलिब्रेशन का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं।

लॉकडाउन में बच्ची का बर्थडे मनाने घर पहुंची बिहार पुलिस, पेरेंट्स रह गए हैरान

न्यूज टाइम्स 24 के अनुसार बिहार के डीजीपी, गुप्तेश्वर पांडेय को बच्ची के दादा ने मैसेज कर कहा कि लॉकडाउन के कारण वह अपनी पोती का बर्थडे नहीं मना सकते और उसे बहुत मिस कर रहे हैं।

लॉकडाउन में बच्ची का बर्थडे मनाने घर पहुंची बिहार पुलिस, पेरेंट्स रह गए हैरान

इस पर डीजीपी ने पुलिस विभाग द्वारा बच्ची का जन्मदिन सेलिब्रेट करने की योजना बनाई और छपरा पुलिस को संपर्क कर बच्ची के घर जाकर बर्थडे सरप्राइज देने को कहा। पुलिस उच्चाधिकारी से आदेश मिलने के बाद छपरा पुलिस ने अपनी पेट्रोलिंग जीप्सी और दो बाइक को बैलून और फूलों से सजा दिया और बच्ची के घर निकल पड़ी।

लॉकडाउन में बच्ची का बर्थडे मनाने घर पहुंची बिहार पुलिस, पेरेंट्स रह गए हैरान

पुलिस जब बच्ची के घर पहुंची तो पूरा परिवार आश्चर्यचकित रह गया। उन्हें यह उम्मीद नहीं थी की इस लॉकडाउन में पुलिस बच्ची का बर्थडे सेलिब्रेट करने आएगी। यही नहीं डीजीपी ने फोन कर बच्ची को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं। पुलिस बर्थडे केक के साथ कई सारे गिफ्ट लेकर भी आई थी।

लॉकडाउन में बच्ची का बर्थडे मनाने घर पहुंची बिहार पुलिस, पेरेंट्स रह गए हैरान

लॉकडाउन में पुलिस द्वारा बच्चों का बर्थडे मनाने के कई ऐसे खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में मथुरा पुलिस ने भी इसी तरह एक साल की बच्ची का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। कोरोना वायरस का संक्रमण देश के लगभग सभी राज्यों में फैल गया है। लॉकडाउन की अंतिम तिथि 3 मई निर्धारित की गई थी, लेकिन देश में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए इसे 17 मई तक बढ़ा दिया गया है।

लॉकडाउन में बच्ची का बर्थडे मनाने घर पहुंची बिहार पुलिस, पेरेंट्स रह गए हैरान

ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में 46,711 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की जा चुकी है जबकि 1,583 लोगों की मौत हो चुकी है। देश भर में इलाज से अब तक 13,161 लोग कोरोना वायरस की जकड़ से बहार आ चुके हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bihar police organises surprise birthday celebrations for 5 year old girl amidst lockdown. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X