क्या आपने देखी दुनिया की पहली 3D प्रिंटेड ई-मोटरसाइकिल?

बिगरेप नाम की एक कंपनी ने दुनिया की पहली 3D प्रिंटेड ई मोटरसाइकिल का निर्माण किया है। ये एक इलेक्ट्रिक बाइक है लेकिन अपने खास लुक और अंदाज के चलते ये दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

दुनिया में आये दिन नित नए प्रयोग हो रहे हैं। आधुनिकता की इस दौड़ में इंटरनेट और विज्यूअलाइजेशन के क्षेत्र में जैसे क्रांति आ चुकी है। तस्वीरों से शुरू हुई 3D तकनीकी अब लोगों के मकान, दुकान से होते हुए मोटरसाइकिलों की दुनिया में भी कदम रख चुकी है। 3D यानि की थ्री डायमेंशनल इमेज। कोई भी ऐसी चीज जो निर्जीव हो लेकिन यदि उसे 3D आयाम से तैयार किया जाये तो वो आपको किसी जीवंत जीव की तरह प्रतित होती है। अभी तक इस तकनीकी का प्रयोग तस्वीरों के निर्माण तक ही सीमित था। लेकिन समय के साथ दुनिया में बदलाव आयें और ये तकनीक 3D यानि थ्री डायमेंशनल भवनों तक आ पहुंची और अब इसने दोपहिया बाजार में भी कदम रख दिया है।

क्या आपने देखी दुनिया की पहली 3D प्रिंटेड ई-मोटरसाइकिल?

इसी तकनीकी के बूते बिगरेप नाम की एक कंपनी ने दुनिया की पहली 3D प्रिंटेड ई मोटरसाइकिल का निर्माण किया है। ये एक इलेक्ट्रिक बाइक है लेकिन अपने खास लुक और अंदाज के चलते ये दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बाइक को बिगरेप के लैब में तैयार किया गया है। इस बाइक के हर हिस्से को थ्री डी प्रिंटेड किया गया है। बाइक के सभी कंपोनेंट को थ्री डायमेंशनल प्रिंट से तैयार किया गया है। यहां तक की बाइक के टायर, रिम, फ्रेम, फॉर्क और सीट को भी थ्री डी प्रिंट से तैयार किया गया है।

क्या आपने देखी दुनिया की पहली 3D प्रिंटेड ई-मोटरसाइकिल?

कंपनी ने पहले इस बाइक के प्रोटोटाइप को पेश किया था। अब इस बाइक को हूबहू अपने प्रोटोटाइप की ही तरह तैयार किया गया है। इस बाइक के निर्माण में नाउलैब नामक कंपनी ने भी सहयोग किया है। इस बाइक के एयरलेस टायर, फंक्शनल इंटेग्रेशन, इम्बेड सेंसर इत्यादि को नाउलैब ने तैयार किया है। नाउलैब के को-फाउंडर और प्रबंध निदेशक डेनियल बुनिंग ने बताया कि, "ये नई 3D प्रिंटेड ई मोटरसाइकिल और हमारे अन्य प्रोटोटाइप इंजीनियरिंग को नई दिशा दे रहे हैं। इसके अलावा हम एएम तकनीकी को एक नया शेप दे रहे हैं।"

क्या आपने देखी दुनिया की पहली 3D प्रिंटेड ई-मोटरसाइकिल?

देखने में ये बाइ​क किसी एनिमेशन फिल्म में प्रयोग किये जाने वाली बाइक की तरह दिखती है। बेहद ही शॉर्प लुक और आकर्षक डिजाइन इस बाइक की प्रमुख विशेषता है। इस बाइक को नाम दिया गया है 'नेरा' जिसका इटैलियन भाषा में अर्थ होता है 'काला', ये बाइक पूरे काले रंग की है। इस बाइक के नाम को "New Era" से लिया गया है और नेरा नाम दिया गया है। इस बाइक में प्रयुक्त इलेकट्रॉनिक पार्ट को छोड़कर सब कुछ थ्री डी प्रिंटेड है। बाइक के एयरलेस टायर, फ्रेम, बॉडी वर्क, सस्पेंशन सब कुछ 3D प्रिंटेड है।

क्या आपने देखी दुनिया की पहली 3D प्रिंटेड ई-मोटरसाइकिल?

हालांकि आपको बता दें कि, ये प्रोडक्शन मॉडल नहीं है। कंपनी इसके प्रोडक्श मॉडल पर काम कर रही है। इस बाइक के प्रोडक्शन वर्जन को कब तक पेश किया जायेगा इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। यदि नेरा के साइज की बात करें तो ये (190cm x 90cm x 55cm) के आकार की है। इसके परफार्मेंश आदि के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। फिलहाल ये एक प्रोटोटाइप है और कंपनी ने इसे एक वीडियो के जरिये दुनिया के सामने पेश किया है।

नेरा 3D प्रिंटेड ई मोटरसाइकिल ने दुनिया के आॅटोमोबाइल जगत को एक नई सोच दी है, कि थ्री​ डी प्रिंटेड बाइकों का भी निर्माण किया जा सकता है। अब इस दिशा में कंपनी कितना आगे बढ़ पाती है ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। इस मोटरसाइकिल का निर्माण बिगरेप्स इनोवेशन के मार्को माशिया क्रिस्टोफोरी और मैक्सिमिलियन सेडलैक ने किया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को फ्यूस्ड फिलामेंट फैब्रिकेशन (FFF) प्रॉसेस के द्वारा तैयार किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Using 3D printing technology for cutting-edge e-mobility solutions, Marco Mattia Cristofori and Maximilian Sedlak, part of the BigRep’s innovation lab and consultancy NOWlab have developed the world’s first fully 3D-printed and functional e-motorcycle, the NERA e-motorcycle.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X