Corona मरीजों की मदद करने वाले ऑटो चालक का कटा चालान, फिर पुलिस ने किया कुछ ऐसा

जहां एक ओर देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है और केंद्र सरकार और राज्य सरकारें इसे रोकने में नाकामयाब सी नजर आ रही हैं, वहीं कुछ लोग अपने दम पर मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी ऐसे लोगों पर अगर प्रशासन का डंडा चलता है, तो इससे उन्हें निराशा हो सकती है।

Corona मरीजों की मदद करने वाले ऑटो चालक का कटा चालान, फिर पुलिस ने किया कुछ ऐसा

कुछ ऐसा ही भोपाल के ऑटो रिक्शा ड्राइवर जावेद खान के साथ भी हुआ है। हमने आपको कुछ समय पहले ही जानकारी दी थी कि कोरोना काल में संक्रमित मरीजों को उनके घरों से अस्पताल पहुंचाने के लिए जावेद खान के एक ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो को एक एंबुलेंस में तब्दील कर दिया था।

Corona मरीजों की मदद करने वाले ऑटो चालक का कटा चालान, फिर पुलिस ने किया कुछ ऐसा

उन्होंने अपनी ऑटो में दवाइयां और ऑक्सीजन सिलेंडर तक लगा रखा है, जिसे मरीजों को जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन दिया जा सके। आपको बता दें कि जावेद खान कोरोना से संक्रमित मरीजों को मुफ्त में अस्पताल पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

Corona मरीजों की मदद करने वाले ऑटो चालक का कटा चालान, फिर पुलिस ने किया कुछ ऐसा

लेकिन अब ताजा जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की सुबह भोपाल पुलिस ने इस ऑटो ड्राइवर का चालान काट दिया है। पुलिस ने जावेद खान का चालान इसलिए काटा था क्योंकि वह कोरोना कर्फ्यू के दौरान ऑटो लेकर बाहर घूम रहा था और उन्होंने अपने ऑटो में बिना अनुमति के ऑक्सीजन सिलेंडर रखा हुआ था।

Corona मरीजों की मदद करने वाले ऑटो चालक का कटा चालान, फिर पुलिस ने किया कुछ ऐसा

लेकिन इसके बाद समाचार और सोशल मीडिया पर पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ भारी नाराजगी देखने को मिली, जिसके चलते पुलिस जावेद खान के खिलाफ की गई कार्रवाई को रद्द करने और उसके लिए एक विशेष पास जारी करने के लिए मजबूर हो गई।

Corona मरीजों की मदद करने वाले ऑटो चालक का कटा चालान, फिर पुलिस ने किया कुछ ऐसा

ऑक्सीजन और अस्पताल में भर्ती होने के लिए लोगों की मदद करने के लिए शहर भर में अपने ऑटो में ड्राइव करने वाले जावेद ने कहा कि जब वह एक पीड़ित परिवार के एसओएस का जवाब दे रहे थे, तब उन्होंने पुलिस के साथ बहस में महत्वपूर्ण समय गंवा दिया।

Corona मरीजों की मदद करने वाले ऑटो चालक का कटा चालान, फिर पुलिस ने किया कुछ ऐसा

जावेद ने कहा कि "मुझे सुबह फोन आया कि किसी को तत्काल ऑक्सीजन की जरूरत है। जब मैं भानपुर पहुंचा तो पुलिस ने मुझे बैरिकेड लगाकर रोक लिया था। मैंने पुलिसकर्मियों से अनुरोध किया कि वे मुझे जाने दें क्योंकि मैं इमरजेंसी के लिए रिस्पॉन्ड कर रहा हूं, लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी।"

Corona मरीजों की मदद करने वाले ऑटो चालक का कटा चालान, फिर पुलिस ने किया कुछ ऐसा

जावेद ने कहा कि "पुलिसकर्मी पूछ रहे थे कि मैं बिना अनुमति के ऑटो क्यों चला रहा हूं। मैंने उन्हें सभी कागजात भी दिखाए, लेकिन फिर भी उन्होंने मेरे खिलाफ एक चालान लिखना शुरू कर दिया।" जावेद ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह अपनी ऑटो को एक एंबुलेंस की तरह इस्तेमाल कर रहा है।

Corona मरीजों की मदद करने वाले ऑटो चालक का कटा चालान, फिर पुलिस ने किया कुछ ऐसा

आपको बता दें कि बाद में उसी रात को पुलिस ने एक बयान जारी किया कि वे जावेद के खिलाफ सभी आरोपों को खारिज कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस ने जावेद खान के लिए एक स्पेशल पास भी जारी किया है, जिसे लेकर वह कर्फ्यू में भी लोगों को अस्पताल पहुंचा पाएंगे।

Image Courtesy: TOI

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bhopal Auto Driver Turns His Auto Rickshaw Into Ambulance Challaned By Police Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 3, 2021, 11:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X