Bharat Benz ने बिहार सरकार को डिलीवर की 20 बसें, इंटरसिटी परिवहन में होगा इस्तेमाल

डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (DICV) ने बिहार सरकार को 20 भारत बेंज (Bharat Benz) बसों की डिलीवरी की है। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय बस मॉडल '1017' के 16 यूनिट और '1624' के 4 यूनिट की डिलीवरी की है। इन बसों को बिहार सरकार के इंटरसिटी बस सेवा 'न्याय रथ' के अंतर्गत चलाया जाएगा।

Bharat Benz ने बिहार को डिलीवर की 20 बसें, इंटरसिटी परिवहन में होगा इस्तेमाल

Bharat Benz की ये बसें कई तरह की सुविधाओं से लैस हैं। इन बसों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हैंड्स फ्री डोर, सैनिटाइजर और टेम्प्रेचर सेंसर लगाए गए हैं। कंपनी के अनुसार, यात्रियों की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इन बसों में मजबूत फ्रेम और ढांचा, पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग, फ्रंट और रियर में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, आदि फीचर्स दिए गए हैं।

Bharat Benz ने बिहार को डिलीवर की 20 बसें, इंटरसिटी परिवहन में होगा इस्तेमाल

भारत बेंज की 1017 और 1624 बसें क्रमशः 167 Bhp और 236 Bhp की अधिकतम पॉवर के साथ 520 Nm और 859 Nm का पीक टॉर्क जनरते करते हैं। डेमलर बस इंडिया के प्रमुख कार्ल-अलेक्जेंडर सीडेल ने कहा, "बिहार सरकार को कंपनी ने पहली बार बसों की डिलीवरी की है। यह देश के पूर्वी क्षेत्र में भारतबेंज बसों में बढ़ते विश्वास को प्रदर्शित करता है। भारतबेंज बसें आसान संचालन और लंबी सेवा अंतराल के साथ आती हैं। भारत बेंज की ये बसें मजबूत चेसिस, श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ आराम और सुरक्षा सुविधाओं के लिए जानी जाती हैं।"

Bharat Benz ने बिहार को डिलीवर की 20 बसें, इंटरसिटी परिवहन में होगा इस्तेमाल

Bharat Benz की इन बसों में 50 से ज्यादा लोगों के बैठने की सीट दी गई है। यह बस स्कूल, कॉलेज, सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को लाने ले जाने के लिए उपयुक्त है। यह बसें अपने सेगमेंट में सबसे लंबे व्हील बेस के साथ आते हैं।

Bharat Benz ने बिहार को डिलीवर की 20 बसें, इंटरसिटी परिवहन में होगा इस्तेमाल

बिहार सरकार दे रही है इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बढ़ते तेल की कीमतों के मद्देनजर लोगों से इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की अपील की है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा है कि लोगों को अब कोशिश करनी चाहिए की वे अब नए वाहन इलेक्ट्रिक ही खरीदें। उनका मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहन चलाने में काफी किफायती तो हैं ही साथ में पर्यावरण के लिए भी नुकसानदेह नहीं हैं। नीतीश कुमार खुद भी 2019 से इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल कर रहे हैं और बिहार विधानसभा आने-जाने से लेकर किसी भी आधिकारिक कार्य के लिए इलेक्ट्रिक कार का ही इस्तेमाल करते हैं।

Bharat Benz ने बिहार को डिलीवर की 20 बसें, इंटरसिटी परिवहन में होगा इस्तेमाल

मुख्यमंत्री नितीश कुमार सरकारी सरकारी अधिकारियों से इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने बिहार के 5 प्रमुख अधिकारीयों को इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानना है कि बिहार को प्रदूषण मुक्त बनाने और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सुगम बनाने में पहली शुरुआत अधिकारियों और नेताओं से ही करनी पड़ेगी ताकि लोगों तक यह संदेश पहुंचे।

Bharat Benz ने बिहार को डिलीवर की 20 बसें, इंटरसिटी परिवहन में होगा इस्तेमाल

नीतीश कुमार व्यक्तिगत रूप से परिवहन के लिए Tata Tigor इलेक्ट्रिक सेडान का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें कई बार इस कार में बिहार विधानसभा आते-जाते देखा गया है। बता दें कि टाटा मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक कारों की प्रमुख निर्माता है। कंपनी की नेक्सन इलेक्ट्रिक एसयूवी काफी पॉपुलर और देश में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने अभी टिगोर इलेक्ट्रिक को कार बाजार में उपलब्ध नहीं किया है।

Bharat Benz ने बिहार को डिलीवर की 20 बसें, इंटरसिटी परिवहन में होगा इस्तेमाल

अभी यह कार केवल फ्लीट कंपनियों और विशेष आधिकारिक आर्डर पर की बेची जा रही है। टाटा टिगोर सेडान की बात करें तो यह एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक सेडान है इसका डिजाइन बिलकुल इसके पेट्रोल वैरिएंट के जैसा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bharat benz delivered 20 buses to bihar government for intercity operations
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X