Best Selling Pre-Owned Car & Bike: डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली प्री-ओन्ड कार, पल्सर बेस्ट सेलिंग बाइक

भारत में कार और बाइक्स की बाजार काफी बड़ी है। हर साल भारतीय बाजार में लाखों कारों और बाइक्स की बिक्री होती है। लेकिन जहां एक ओर हर माह नई कारों और बाइक्स की बिक्री होती है, वहीं हर माह सेकेंड हैंड या कहें यूज्ड कारों की भी बिक्री होती है और यह बाजार भी काफी बड़ी है।

हाल ही में ड्रूम की वार्षिक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ट्रेंड रिपोर्ट 2020 सामने आई है। ड्रूम की इस रिपोर्ट के अनुसार प्री-ओन्ड बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी डिजायर नंबर एक पर है, जबकि प्री-ओन्ड बिकने वाली बाइक में बजाज पल्सर ने बाजी मारी है।

रिपोर्ट यह भी बताया गया है कि प्री-ओन्ड कारों की बिक्री का औसत मूल्य 8,38,827 रुपये रहा है, जबकि मोटरसाइकिलों के लिए यह साल 2020 में 47,869 रुपये तक रहा है। वहीं यूज्ड कारों के लिए औसत स्वामित्व 67 महीने और यूज्ड मोटरसाइकिलों के लिए 77 महीने रहा है।

इसके अलावा इस रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि इन बेची जाने वाली यूज्ड कारों में 65 प्रतिशत कारें डीजल, 34 प्रतिशत कारें पेट्रोल और केवल 1 प्रतिशत कारें ही सीएनजी ईंधन वाली थीं। वहीं ऑटोमैटिक गियरबॉक्स कारों की मांग 63 प्रतिशत तक रही है।

इनको छोड़कर बाकी 37 प्रतिशत मैनुअल गियरबॉक्स वाली कारों की मांग रही है। वहीं लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कलर्स की बात करें तो खरीदारों ने सबसे ज्यादा व्हाइट, सिल्वर और ग्रे कलर ऑप्शन को ही पसंद किया है।

इन कलर ऑप्शन में जहां व्हाइट कलर को 49 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है, वहीं सिल्वर कलर को 16 प्रतिशत लोगों ने और ग्रे कलर को 10 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है। रिपोर्ट यह भी कहती है कि 36 प्रतिशत वाहन स्वदेशी कंपनियों के थे।

वहीं 22 प्रतिशत वाहन जापानी कंपनी, 18 प्रतिशत जर्मन निर्माताओं के और 12 प्रतिशत वाहन दक्षिण कोरियाई कंपनियों के थे। वहीं बाइक्स की बात करें तो प्री-ओन्ड बाइक्स की बिक्री में बजाज पल्सर रेंज ने बाजी मारी है। बजाज पल्सर को विभिन्न मॉडलों में बाजार में बेचा जा रहा है।

बजाज पल्सर 125 से पल्सर आर200 की रेंज प्रमुख रूप से बाजार में बिक रही है। मौजूदा समय में कंपनी पल्सर सीरीज में 8 बाइक्स को बेच रही है। इनमें पल्सर 125, पल्सर 150, पल्सर 180, पल्सर 180एफ, पल्सर एनएस160, पल्सर 220एफ, पल्सर एनएस200 और पल्सर आरएस200 शामिल है।

इसमें कोई संदेह नहीं है कि पल्सर सबसे अधिक बिकने वाली प्री-ओन्ड मोटरसाइकिल है। आपको बता दें कि यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है और अपनी विश्वसनीयता और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।

Source: India Today

Most Read Articles

Hindi
English summary
Best Selling Pre-Owned Car Became Maruti Dzire And Bike Bajaj Pulsar Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, February 23, 2021, 13:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X