TOP 11 : इस महीने हैवी डिस्काउंट के साथ आप चुन सकते हैं इनमें से कोई पसंदीदा कार

By Praveen

क्या आप इस महीने कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां, तो ड्राइवस्पार्क हिंदी आपकी मदद करेगा। यूं तो ऐसी कई कार कंपनियां हैं जो अप्रैल 2016 में कार खरीदने पर डिस्काउंट दे रही हैं। लेकिन हम आपको 11 ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए मुफ़ीद हो सकती हैं।

फिएट पुंटो इवो

फिएट पुंटो इवो

फिएट अपनी इस हैचबैक पुंटो इवो को 65 हजार से 85 हजार तक के डिस्काउंट के साथ बेच रही है। यह अंतर डीलरशिप पर निर्भर है। यह आॅफर पेट्रोल और डीजल मॉडल्स पर उपलब्ध है।

निसान माइक्रा

निसान माइक्रा

भारतीय कार बाजार में निसान माइक्रा पेट्रोल और डीजल वैरिएंट के साथ अवेलेबल है। इस हैचबैक पर भी आपको छूट मिल सकती है। अब यह कार सीवीटी गियरबॉक्स भी आॅफर करती है। छूट की बात करें तो अभी आपको 70 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है।

मारूति सुजुकी वैगनआर स्टिंगरे

मारूति सुजुकी वैगनआर स्टिंगरे

मारूति सुजुकी वैगनआर के कूल वर्जन स्टिंगरे के साथ आई है। कुछ शहरों में इस कार पर फिलहाल 70 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है। यह दिखने में वैगनआर की ही तरह है लेकिन युवा खरीदारों को लुभाने के लिए इसे आकर्षक बनाया गया है।

मारूति अल्टो 800

मारूति अल्टो 800

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी इन दिनों 55 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ आपको मिल सकती है। माना जा रहा है कि रेनो क्विड से मिलती टक्कर को लेकर मारूति ने दाम कम किए हैं। रेनो क्विड की बिक्री हर महीने स्पीड पकड़ रही है।

महिंद्रा एक्सयूवी500

महिंद्रा एक्सयूवी500

महिंद्रा की टॉप एसयूवी में शुमार यह कार भी आपको अप्रैल में डिस्काउंट पर मिल सकती है। महिंद्रा एक्सयूवी के अलग अलग वैरिएंट पर 75 हजार रुपये तक की अधिकतम छूट मिल सकती है। महिंद्रा ने इसमें लेटेस्ट अपडेट करते हुए इसमें आॅटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया है।

निसान टेरेनो

निसान टेरेनो

निसान टेरेनो पर आपको 65 हजार तक की छूट मिल सकती है। यह आॅफर लिमिटेड है और स्टॉक सीमित रहने तक ही मिल सकता है। रेनो डस्टर की तरह निसान टेरेनो भी पेट्रोल और डीजल वैरिएंट के साथ अवेलेबल है। हालांकि, इसमें एएमटी गियरबॉक्स की सुविधा अबतक नहीं दी गई है।

रेनो लॉजी

रेनो लॉजी

रेनो ने अपनी नई एमपीवी लॉजी को कई वादों के साथ लॉन्च किया था लेकिन उम्मीदों के अनुरूप इस कार की बिक्री पर्याप्त नहीं रही। अब रेनो इस कार पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। देखा जाए तो कंपनी इसे निकालना चाह रही है। इसमें पर्याप्त स्पेस है और रेनो डस्टर जैसा इंजन ही दिया गया है।

फिएट लीनिया

फिएट लीनिया

फिएट के लीनिया एक नुकसानदायक कार साबित हुई। इसकी बिक्री को बूस्ट करने के लिए कंपनी 1 लाख 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट कई शहरों में दे रही है। यहां तक कि कार के पेट्रोल या डीजल वैरिएंट आॅप्शन के बावजूद इसकी बिक्री में कोई खास इजाफा नहीं हुआ।

रेनो स्काला

रेनो स्काला

रेनो अपनी इस कार को जैसे-तैसे बेचना चाहती है। रेनो इस कार पर फ्लैट 85 हजार रुपये तक की छूट आॅफर कर रही है।

निसान सनी

निसान सनी

निसान सनी भी बिक्री के मामले में फिसड्डी है। यहां तक कि इस कार का सर्वाधिक इंटीरियर स्पेस भी इसकी बिक्री नहीं बढ़ा सका। निसान इस कार पर आपको 75 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे सकती है।

मारूति सुजुकी डिजायर

मारूति सुजुकी डिजायर

मारूति की यह कॉम्पैक्ट सेडान भी ज्यादा नहीं बिक रही है। मारूति इस कार पर 15 हजार रुपये तक के डिस्काउंट के साथ 35 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस आॅफर कर रही है। जबकि इस कार के एएमटी वर्जन पर आपको 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
Planning to buy a new car this month? We can help! There are many carmakers out there who are giving discounts on new cars for the month of April 2016. Thinking which car to buy? Let's take a look at cars that are on a discount.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X