TOP 5 : ये हैं 10 लाख के अंदर भारत में मिलने वाली बेस्ट सेडान कारें, जानिए प्राइस, फीचर्स और सबकुछ

अगर आपका बजट है 10 लाख रुपये और आप चाहते हैं कि आपको बेस्ट सेडान कार मिले तो ड्राइवस्‍पार्क हिंदी आपके लिए लाया है ऐसी ही टॉप कारों की लिस्‍ट। देखें स्‍लाइडशो में। TOP 10 : ये हैं भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप टू व्हीलर बाइक और स्कूटर

1. मारूति सुजुकी सियाज

1. मारूति सुजुकी सियाज

स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल सिस्टम पर बनी मारूति सियाज इस सेगमेंट में बेस्ट माइलेज वाली कार है। होंडा सिटी की तरह डिजायन वाली इस कार में कोई खास यूनीक फीचर नहीं है। इसका प्राइस रेंज 8.23 लाख से शुरू होता है। इस कार का टॉप एंड वैरिएंट (ZDi+ SHVS RS) में स्टैंडर्ड ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, आॅटोमेटिक क्लाइमेेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कई अन्य फीचर दिए गए हैं।

1. मारूति सुजुकी सियाज

1. मारूति सुजुकी सियाज

  • इंजन : 1248 सीसी, 89 बीएपी, 200 न्यूटन मीटर
  • माइलेज : 28.09 किलोमीटर प्रति लीटर
  • गियरबॉक्स : 5 स्पीड मैनुअल
  • 2. होंडा सिटी

    2. होंडा सिटी

    जापानी कंपनी होंडा के लिए यह कार वरदान है क्योंकि यह इसका सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। भारत में इसका पेट्रोल इंजन वैरिएंट लॉन्चिंग के वक्त से ही काफी पॉप्युलर हो गया था। ​ग्राहकों की डिमांड के बाद कार का ​डीजल इंजन लाया ​गया और इसमें i-DTEC इंजन लगाया गया, जिसकी मदद से कार की बिक्री ने आसमान छू लिया। होंडा सिटी की एक्स शोरूम कीमत है 9.28 लाख रुपये।

    2. होंडा सिटी

    2. होंडा सिटी

    • इंजन : 1498 सीसी, 99 बीएचपी, 200 न्यूटन मीटर
    • माइलेज : 26 किलोमीटर प्रति लीटर
    • गियरबॉक्स : 6 स्पीड मैनुअल
    • 3. हुंडई वरना

      3. हुंडई वरना

      भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कारों में से एक है हुंडई वरना। इसकी एक्स शोरूम कीमत शुरू होती है 9 लाख 14 हजार से। यह दो डीजल इंजन के आॅप्शन के साथ ​आती है और आॅटोमेटिक गियरबॉक्स वैरिएंट का भी आॅप्शन रहता है। इसका टॉप वैरिएंट 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, बीए, आॅटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा आदि फीचर्स के साथ आती है।

      3. हुंडई वरना

      3. हुंडई वरना

      • इंजन: 1396 सीसी/1582 सीसी, 89बीएचपी/126बीएचपी
      • टॉर्क : 220 न्यूटन मीटर/260न्यूटन मीटर
      • माइलेज : 24.8/23.9km/l
      • गियरबॉक्स : 6-speed manual/4-speed automatic
      • 4. स्कोडा रैपिड

        4. स्कोडा रैपिड

        अगर आप जर्मनी में बनी कार चाहते हैं तो स्कोडा रैपिड आपके लिए ही है। हालांकि, इसको अपडेट किए जाने की जरूरत है लेकिन फिर भी ओवरआॅल यह बहुत अच्छी कार है। स्कोडा रैपिड डीजल इंजन आॅप्शन के साथ भी मिलती है। इसमें मैनु​अल गियरबॉक्स व डीएसजी गियरबॉक्स में भी चुनाव करने की आजादी है। स्कोडा रैपिड की बिक्री ने स्कोडा को भारत में बतौर ब्रांड मजबूती दी है। यह एक सफल कार रही है। इसकी एक्स शोरूम कीमत शुरू होती ळै 9 लाख रुपये से।

        4. स्कोडा रैपिड

        4. स्कोडा रैपिड

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑफ बीट
English summary
Best Diesel Sedans To Buy In India Under Rs. 10 Lakh.
Story first published: Wednesday, May 4, 2016, 16:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X