बाइक के आगे लगी विंडशील्ड होती है बड़े काम की चीज, जानिए क्या होते हैं इसके फायदे

मोटरसाइकिल टूरिंग काफी लंबे समय से लोगों के बीच लोकप्रिय है और लंबी दूरी की टूरिंग के लिए अक्सर लोग क्रूजर बाइक्स या एडवेंचर टूरिंग बाइक्स का इस्तेमाल करते हैं। क्रूजर बाइक्स की बात करें तो इसमें आपने एक विंडशील्ट लगी हुई देखी होगी, लेकिन क्या आपको पता है कि यह विंडशील्ड बहुत ही फायदेमंद होती है। यहां हम आपको बाइक में लगी विंडशील्ड के फायदे बताने जा रहे हैं।

बाइक के आगे लगी विंडशील्ड होती है बड़े काम की चीज, जानिए क्या होते हैं इसके फायदे

1. सामने से आने वाली हवा से सुरक्षा

बाइक में लगी विंडशील्ड का सबसे पहला और सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह सामने से आने वाली हवा को रोकती है। ये बाइक और सवार के चारों ओर आने वाली हवा को तितर-बितर करने के लिए डिजाइन की जाती है। एक चौड़ी विंडशील्ड, सवार के चारों ओर हवा को धकेलने में मदद करती है और छाती व कंधों का बचाव करती है।

बाइक के आगे लगी विंडशील्ड होती है बड़े काम की चीज, जानिए क्या होते हैं इसके फायदे

2. गर्मी और ठंड से सुरक्षा

सामने से आने वाली तेज हवा के अलावा बाइक की विंडशील्ड राइडर को गर्मी और ठंड से भी बचाती है। ठंड के मौसम में जब आप बाइक चलाते हैं, तो मौसम का तो तापमान होता है, बाइक पर उससे कहीं कम तापमान आपको महसूस होता है। ऐसे में विंडशील्ट के बहुत अहम रोल निभाती है।

बाइक के आगे लगी विंडशील्ड होती है बड़े काम की चीज, जानिए क्या होते हैं इसके फायदे

3. बारिश से सुरक्षा

बारिश के दौरान एक नेकेड बाइक चलाना काफी मुश्किल भरा हो सकता है। बारिश के दौरान आगे की दृश्यता काफी हद कम हो जाती है और हेलमेट पहने होने के बाद भी देखने में समस्या होती है। एक बड़ी विंडशील्ड बारिश के खिलाफ और अधिक सुरक्षा प्रदान कर सकती है, हालां कि इससे आप पूरी तरह भीगने से नहीं बच पाएंगे।

बाइक के आगे लगी विंडशील्ड होती है बड़े काम की चीज, जानिए क्या होते हैं इसके फायदे

4. सड़क पर उड़ने वाले मलबे से सुरक्षा

कई बार ऐसा होता है कि हेलमेट पहना हुआ राइडर ताजी हवा के लिए हेलमेट का ग्लास खोल देता है और उसी दौरान सड़क पर उड़ने वाला मलबा उसकी आखों में चला जाता है, जोकि उसके लिए काफी खतरनाक हो सकता है। ऐसे में बाइक पर लगी एक बड़ी विंडशील्ड आपको मलबे से बचा सकती है।

बाइक के आगे लगी विंडशील्ड होती है बड़े काम की चीज, जानिए क्या होते हैं इसके फायदे

5. थकाम कम करने में करती है मदद

लंबी दूरी तक हवा के झोंके आपको थका सकते हैं और इससे आप ज्यादा दूरी तय नहीं कर पाते हैं। जब सामने से आती हवा आपको धकेलती है, तो खुद को सीधा रखने में आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है और इससे आपको थकावट हो जाती है। इससे बचने के लिए बाइक में लगी विंडशील्ट बहुत काम आती है।

बाइक के आगे लगी विंडशील्ड होती है बड़े काम की चीज, जानिए क्या होते हैं इसके फायदे

6. शोर को कम करने में मदद

बाइक राइड करते हुए राइडर को बहुत शोर महसूस होता है। यह समस्या खास तौर पर उन राइजर्स होती है, जो ओपन फेस हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में उनको बाइक राइड के दैरान बहुत ज्यादा शोर झेलना पड़ता है। इसका सबसे अच्छा उपाय विंडशील्ड का इस्तेमाल करना है। यह सामने से आने वाली हवा के शोर को कम करती है।

बाइक के आगे लगी विंडशील्ड होती है बड़े काम की चीज, जानिए क्या होते हैं इसके फायदे

7. बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी

विंडशील्ड को एयरोडायनामिक डिजाइन दिया जाता है और ज्यादातर मामलों में वे आपको और आपकी बाइक को हवा के माध्यम से अधिक कुशलता से आगे बढ़ाने में मदद करती है। बता दें कि एक चिकनी सतह हवा को बेहतर तरीके से काटती है, जिससे ईंधन दक्षता बेहतर होती है।

बाइक के आगे लगी विंडशील्ड होती है बड़े काम की चीज, जानिए क्या होते हैं इसके फायदे

8. इलेक्ट्रॉनिक्स, जीपीएस और मोबाइल की सुरक्षा

बहुत से लोग अपनी बाइक के हैंडलबार पर अपने गैजेट्स जैसे मोबाइल फोन, जीपीएस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स को फिक्स कर लेते हैं। ऐसे में सफर के दौरान इन गैजेट्स को सामने से आने वाले किसी भी तरह के मलबे से नुकसान हो सकता है। ऐसे में विंडशील्ड आपके गैजेट्स को सुरक्षित रख सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Benefits Of Windshield On Motorcycle Explained Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 26, 2021, 12:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X