गाइड- कैसे करवायें कार का इंश्योरेंस

By Super Admin

बालिग होने के बाद जो सबसे बड़ी खरीददारी करते हैं वो है कार। कार उन चीजों में से एक है, जिनके बारे में हम सपने देखते हैं और आने वाले लंबे जीवन के लिये उसे सहेज कर रखते हैं। मैंने जब अपनी पहली कार खरीदी तो बहुत इमोशनल था। तब मुझे इस बात का भी अहसास हुआ कि मैं वाकई में बड़ा हो गया हूं।

आज के समय में, करियर में हमारी बहुत सारी महत्वकांक्षाएं होती हैं। हमारी बढ़ती हुई सैलरी, जल्द मिलने वाले वित्तीय विकल्पों के चलते हमारे के लिये आज कार खरीदना बेहद आसान भी हो गया है।

हालांकि कार की मेनटेनेंस पर आने वाला खर्च कम नहीं होता। बेहतर होगा कि ऐसे में आप अपनी कार का इंश्योरेंस लेते वक्त सर्वोत्तम पॉलिसी ही लें। ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करने वाला बीमा ही लें, क्योंकि यह आपकी कार पर होने वाले मेनटेनेंस को कम कर सकती है। कार का बीमा करवाते वक्त सबसे पहले यह देखा जायेगा कि आपके पास कौन सी कार है। फिर आप कहां रहते हैं और आप अपनी कार किस प्रकार के जोख‍िम का सामना कर सकती है।

नीचे दिये गये विजेट में आप कार इंश्योरेंस की बेस्ट डील देख सकते हैं:

अब हम आनको बताने जा रहे हैं उन 5 ऐड-ऑन के बारे में। साथ ही उन्हें समझने में हम आपकी मदद करेंगे। इन ऐडऑन के साथ आपकी कार का बीमा और ज्यादा लाभकारी हो सकता है और आप बिना रुकावट अपनी कार को ड्राइव कर सकेंगे।

05. इंजन की सुरक्षा

05. इंजन की सुरक्षा

साधारण पॉलिसी में इंशोरेंस कंपनियां इंजीन को कवर नहीं करती हैं। यानी अगर इंजन में कोई डैमेज होता है, तो उसका कोई क्लेम तब तक नहीं देतीं जब तक एक बड़ी दुर्घटना में इंजन क्षतिग्रस्त न हुआ हो। नई प्रीमियम कारों की बात करें तो ऑडी और बीएमडब्ल्यू ही नहीं बल्क‍ि अन्य कारें जिनकी कीमत 15 लाख से ज्यादा है उनके इंजन बहुत नीचे लगे हुए होते हैं। इसकी वजह से इंजन के क्षतिग्रस्त होने की आशंका ज्यादा रहती है। खास कर भारत की सड़कों पर जब बारिश हो रही हो।

इसलिये बेहतर होगा कि आप इस विकल्प के साथ जायें और खास तौर से यह आपकी मदद तब करेगा, जब आपके इंजन के रिपेयर की कीमत बहुत ज्यादा होगी। आपको प्रीमियम इंजन पर होने वाले खर्च के 10 प्रतिशत से भी कम देना होगा।

04. बंपर टू बंपर

04. बंपर टू बंपर

नई कारों के लिये यह विकल्प जरूर चुनना चाहिये। इस पर जीरो डेप्रिसिएशन होता है। इस ऐडऑन को लगभग हर बीमा करवाने वाला व्यक्त‍ि लेता है। अगर आप ने कोई साधारण पॉलिसी ली है, और आप डैमेज पार्ट के रिप्लेसमेंट के लिये क्लेम करते हैं। तो इंश्योरेंस कंपनी प्लास्ट‍िक पार्ट, टायर, ट्यूब आदि पर 50 फीसदी भुगतान ही करती है। फाइबर और कांच के पार्ट का 70 फीसदी भुगतान करती हैं। अगर आपने विकल्प चुनते हैं तो आपको 100 फीसदी भुगतान मिलेगा।

ज्यादातर कंपनियां जीरो डेप्रिसिएशन ऐड ऑन को 3 साल तक पुरानी कार पर ही देती हैं। कुछ 5 साल तक पर भी देती हैं। हालांकि इस ऐड ऑन को लेने से प्रीमियम बढ़ जायेगा। इसकी कीमत बेस प्रमियम की 10 से 15 फीसदी होती है।

03. 24/7 रोड साइड सेवा

03. 24/7 रोड साइड सेवा

कार चलाते वक्त आप इस बात का अंदाजा कतई नहीं लगा सकते हैं, कि कब कोई खराबी आ जाये। दुर्घटना होने पर आपके सामने कई प्रकार की परेशानियां आ सकती हैं। उनसे बचने के लिये आप इस विकल्प को चुन सकते हैं। इस विकल्प को लेने पर साल के 365 दिन, 24 घंटे में कभी भी अगर कोई दुर्घटना होती है, तो रोड साइड असिस्टेंस आप तक खुद पहुंचेगा। इसमें तकनीकी सलाहकार आपके पास जल्द से जल्द पहुंचते हैं। इस विकल्प की कीमत 500 रुपए होती है।

02. कार रिप्लेसमेंट/ इंवॉयस कवर

02. कार रिप्लेसमेंट/ इंवॉयस कवर

अगर आप ऐसी जगह पर रहते हैं, जहां चोरियां बहुत होती हैं, तो आपको रिटर्न टू इनवॉयस ऐड ऑन जरूर लेना चाहिये। खास कर नई कार का इंश्योरेंस करवाते वक्त। इसके अंतर्गत बीमा कंपनी शोरूम में नई कार की कीमत से 5 फसदी कम का इंश्योरेंस कवर देती है। यह इंश्योरेंस रोड प्राइस पर नहीं मिलता है। इसमें रजिस्ट्रेशन चार्ज आदि नहीं जोड़ा जाता है। अगर आप इंश्योरेंस के इस फीचर को लेते हैं तो बड़ी दुर्घटना या फिर चोरी होने पर आपको शोरूम कीमत से 5 फीसदी कम पैसा मिलता है।

इसका प्रीमियम बेस प्रीमियम का 10 प्रतिशत होता है।

01. एनसीबी प्रोटेक्शन

01. एनसीबी प्रोटेक्शन

अगर आप पूरे साल तक कोई क्लेम नहीं लेते हैं, तो अगले साल के लिये पॉलिसी रिन्युवल करवाने पर नो क्लेम बोनस (एनसीबी) मिलता है। हर साल नो क्लेम बोनस लेने पर आपकी बड़ी बचत हो सकती है। खास बात यह है कि यह कार पर निर्भर नहीं है, यह चलाने वाले पर निर्भर होता है। अगर आप नई कार लेते हैं, तो नो क्लेम बोनस की छूट आपको उसके बीमा पर भी मिलती है। हालांकि अगर आप एक बार भी क्लेम करते हैं, तो एनसीबी शून्य हो जाता है। यानी आप इस ऐडऑन को लेकर अपने प्रीमियम में छूट प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रोटेक्शन ठीक उसी प्रकार होती है, जैसे वीडियोगेम में बोनस लाइफ मिलती है। आप तब तक खेल सकते हैं, जब तक आप एक बार भी हारते नहीं।

इसकी कीमत बेस प्रीमियम का 15 फसदी होता है।

तो देर किस बात की है, जाइये और अपनी कार का इंश्योरेंस करवाइये और मजा लीजिये ड्राइविंग का। हम आपकी यात्रा सुरक्ष‍ित होने की कामना करते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Add ons on car insurance policies are basically optional additional coverage you pay for in addition to the basic policy per your individual requirements. Here's a list of 5 important add ons that we help you understand. These can make your coverage more robust and driving your car a hassle free experience.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X