बाइक टैक्सी का जमाना, सस्ते में मंजिल तक है पहुंचाना

By Praveen

दिल्‍ली में Odd-Even फार्मूला लागू होने के बाद से लोग नए यातायात विकल्प खोजने लगे। इसी क्रम में गुड़गांव के आशुतोष जौहरी ने एक ऐसा आइडिया खोज निकाला जो कि देखते ही देखते वहां लोकप्रिय हो गया। उन्होंने कैब सर्विसेज की तर्ज पर बाइक टैक्सी सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी 'बैक्सी टैक्सी' की शुरुआत की है। आइए जानते हैं बैक्सी टैक्सी के बारे में -

bike taxi service

क्‍या है BAXI TAXI?

बाइक टैक्सी सर्विस कंपनी 'बैक्सी टैक्सी' का मकसद लोगों को सस्‍ती और सुलभ राइड प्रदान करना है. गुड़गांव के सिकंदरपुर मेट्रो से हाल ही शुरू हुई इस मोटरसाकिल टैक्सी सेवा के बेड़े में अब तक 60 से भी ज्यादा मोटरसाइकिल राइडर शामिल हो चुके हैं। टू व्हीलर टैक्सी सर्विस लंदन, बैंकॉक, गोआ आदि में पहले ही प्रचलन में है।

कैसे बुक करें BAXI TAXI?

आपको इस बाइक टैक्सी सर्विस का लाभ उठाने के लिए 'बैक्सी टैक्सी' का एप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। हालांंकि, फिलहाल ये सर्विस गुड़गांव में ही है लेकिन जल्द ही इसका लाभ एनसीआर में रहने वाले सभी लोग उठाते नजर आएंगे। यह एप ठीक वैसे ही काम करती है जैसे कि OLA और UBAR के एप काम करते हैं। आप जब इस एप को आप डाउनलोड करेंगे तो आपके BAXI वैलेट पर 50 रुपये जुड़ जाएंगे और जैसे ही आप किसी और को रेफर करोगे तो आपके वैलेट में अतिरिक्‍त 25 रुपये जुड़ जाएंगे। इस एप को आप 7799777848 पर मिस कॉल देकर भी डाउनलोड कर सकते हैं। जीपीएस नेवीगेशन के जरिए जब राइडर आपके पास पहुंचेगा तो उसके पास आपके लिए हेलमेट भी होगा। आप जहां जाएंगे वहां तक का चार्ज आपको देना होगा और यह चार्ज लगभग 4 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से होगा।

FOUNDER OPINION

BAXI INDIA के FOUNDER Ashutosh Johri की मानें तो शुरुआती दौर में वे इस सर्विस के बारे में लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रहे हैं। लोगों को इसकी विशेषता और फायदे के बारे में बताया रहा है। वे जल्द ही इसे राज्य के विभिन्न शहरों तक ले जाने वाले हैं।

कैसे शुरू हुआ सफर?

मोटसाइकिल टैक्सी का कॉन्सेप्ट लेकर आने वाले आशुतोष जौहरी दिल्ली भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान के छात्र रह चुके हैं। इससे पहले वे इरिक्‍शन, आईबीएम, इरिडियम और सिस्को जैसी कंपनियों को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

क्‍या है इसका FUTURE?

जिस तरह से हाल के दिनों में विशेष तौर पर एनसीआर के लोगों की पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर निर्भरता बढ़ी है उस लिहाज से बाइक टैक्सी का भविष्य बहुत ही सुरक्षित और उज्जवल दिख रहा है। इससे न सिर्फ रोजगार के अवसर बढ रहे हैं बल्कि साथ ही लोगों को सस्‍ती आवागमन सुविधा भी मिल रही है।

Connect with the Author on Twitter @ PRAVEENDIXIT4

Most Read Articles

Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X