निसान शोरूम से पूजा कराने के बहाने ले गया कार, चार महीने से वापस ही नहीं लौटा है आरोपी

कुछ दिनों पहले हमने आपको नोएडा में बंदूक की नोक पर हुंडई के शोरूम से चोरी किये गए क्रेटा एसयूवी की खबर बताई थी और अब उसी तरह की एक घटना बैंगलोर से सामने आयी है।

निसान शोरूम कार चोरी बैंगलोर

इस घटना में चोर ने बहुत ही शातिरदारी से चोरी की है जो कि किसी को भी धोखा देने के लिए काफी है। इसी तरह बैंगलोर स्थित निसान शोरूम के लोग भी धोखा खा गए और 18 लाख रुपयें की कार से हाथ धो बैठे है।

निसान शोरूम कार चोरी बैंगलोर

एक व्यक्ति जिन्होंने अपना नाम जोसे थॉमस उर्फ जोसेफ बताया था, निसान शोरूम में आकर एक एसयूवी के बारें में पूछताछ की तथा खरीदने की इच्छा जताई। इसके साथ ही उन्होंने 2 लाख रुपयें एडवांस के तौर पर जमा भी कराये थे और शोरूमका भरोसा जीत लिया।

निसान शोरूम कार चोरी बैंगलोर

इसके बाद उन्होंने शोरूम के मैनेजर से आग्रह किया कि वह निसान किक्स को अपने साथ ले जाकर पूजा आदि करवाना चाहता है और उसके बाद वापस ला देगा। उन्हें वह एसयूवी ले जाने की इजाजत मिल गयी और वह कार लेकर फरार हो गए तथा चार महीनों बाद भी नहीं लौटे है।

निसान शोरूम कार चोरी बैंगलोर

यह घटना 23 जनवरी की सूर्या निसान शोरूम की बताई जा रहीहै जहां निसान किक्स एसयूवी को धोखे से चोरी किया गया है। हालांकि शोरूम के मैनेजर ने करीबचार महीने बाद 21 मई को थाने में इस घटना की रिपोर्ट लिखवाई है। जो कि अपने आप संदेहास्पद है।

निसान शोरूम कार चोरी बैंगलोर

शोरूम के मैनेजर गणेश कुमार शेट्टी के शिकायत के मुताबिक जोसेफ23 जनवरी की शाम 6.30 बजे कार की पूछताछ के लिए आया था। जब उन्हें बताया गया कि कार की कीमत 18.6 लाख रुपयें होगी तो उन्होंने उसी समय 2 लाख रुपयें का एडवांस जमा कर दिया था।

निसान शोरूम कार चोरी बैंगलोर

उसके बाद वह निसान किक्स को पूजा के लिए ले जाने का आग्रह किया। शिकायत के अनुसार "वह कार को लेकर गए थे और अभी तक नहीं लौटे है। चार महीने बाद भी उन्होंने कार वापस नहीं की है। वह फोन नहीं उठा रहे है तथा वह ऑफिस में भी उपस्थित नहीं है।"

निसान शोरूम कार चोरी बैंगलोर

चार महीने बाद शिकायत क्यों की गयी यह जाननेके लिए जब गणेश कुमार को फोन किया गया तो उन्होंने इस विषय पर कुछ भी जवाब देने से मना कर दिया। इस केस में जांच जारी है तथा शिकायकर्ता अपने बाकी बचे 16.6 लाख रुपयें वसूलना चाह रहा है।

निसान शोरूम कार चोरी बैंगलोर

उस कार में अस्थायी नंबर प्लेट लगाया गया था। जोसफ के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया व उनके ऑफिस एड्रेस की जानकारी प्राप्त करनी चाही लेकिन अभी तक किसी कोकुछ सफलता नहीं मिल पायी है। लेकिन उसे पकड़ने का प्रयास लगतार जारी है।

निसान शोरूम कार चोरी बैंगलोर

पुलिस इस केस में जांच कर रही है तथा सभी जानकारियां व सबूत इकठ्ठा कर लिए गए है। माना जा रहा है कि चार महीने पहले की घटना होने की वजह से इस केस को सुलझाने में थोड़ा समय लग सकता है तथा आरोपी को पकड़ने में अधिक मेहनत लग सकती है।

निसान शोरूम कार चोरी बैंगलोर

अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है जहां शोरूम से टेस्ट ड्राइव के नाम पर तथा कई अन्य वजह से कार को ले जायाजाता है तथा उसे वापस नहीं लाते है। शोरूम कई बार इस वजह से लाखों का नुकसान कर बैठते है। इस वजह से आजकल बहुत सावधानी बरती जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bangalore Man Steals SUV From Showroom New Nissan Kicks Worth Rs. 18 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X