पुलिसवाले ने मानवता की मिसाल की कायम, मरीज को दवाई पहुंचाने किया 800 किलोमीटर का सफर

देश में कोरोना लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया ही तथा अब इसका और भी कड़ाई से पालन करने को कहा गया है, ऐसे में कई लोग जिस जगह फंस गये है या अकेले रह गये है उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बैंगलोर पुलिस लॉकडाउन मरीज को दवाई पहुंचाने किया 800 किलोमीटर का सफ़र जानकारी

ऐसे समय में राज्यों की पुलिस नागरिको की खूब मदद कर रही है। सिर्फ ड्यूटी की वजह से नहीं मानवता के भी नाते पुलिस वाले मदद कर रहे है। हाल ही में बैंगलोर, कर्नाटक के एक पुलिस वाले ने हाल ही में मानवता की ही एक ऐसी मिसाल कायम की है।

बैंगलोर पुलिस लॉकडाउन मरीज को दवाई पहुंचाने किया 800 किलोमीटर का सफ़र जानकारी

बैंगलोर पुलिस में हेड कांस्टेबल के तौर पर काम करने वाले 47 वर्षीय एस कुमारस्वामी ने एक कैंसर के मरीज को दवा पहुंचाने के लिए अपने होंडा एक्टिवा में 800 किलोमीटर का सफर किया है। इस पुलिस वाले ने पुलिस कंट्रोल रूम में मरीज की मदद का समाचार पाया था।

बैंगलोर पुलिस लॉकडाउन मरीज को दवाई पहुंचाने किया 800 किलोमीटर का सफ़र जानकारी

कैंसर मरीज उमेश ने कर्नाटक के स्थानीय समाचार को फोन करके रविवार तक मदद मांगी थी, एस कुमारस्वामी ने यह खबर देखी तथा न्यू चैनल के ऑफिस गया और मरीज का फोन नंबर लिया। इसके बाद उन्होंने उमेश को सीधे फोन किया और दवाई के बारें में जानकारी ली।

बैंगलोर पुलिस लॉकडाउन मरीज को दवाई पहुंचाने किया 800 किलोमीटर का सफ़र जानकारी

इसके बाद उन्होंने वह दवाई ली और अपने सीनियर ऑफिसर से बाहर जाने की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद उन्होंने कर्नाटक के धारवाड़ के लिए सुबह 4.30 बजे से सफर शुरू किया, यह शहर राजधानी बैंगलोर से करीब 430 किलोमीटर दूर है।

बैंगलोर पुलिस लॉकडाउन मरीज को दवाई पहुंचाने किया 800 किलोमीटर का सफ़र जानकारी

बतातें चले कि एस कुमारस्वामी मरीज के घर दोपहर को 2.30 बजे पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि कई जगह पुलिस ने चेक पॉइंट पर रोका भी लेकिन एक पुलिसवाले होने के बावजूद भी उन्होंने अपने सफर करने का कारण बताया और सभी जगह पुलिस वालों ने भी जाने दिया।

बैंगलोर पुलिस लॉकडाउन मरीज को दवाई पहुंचाने किया 800 किलोमीटर का सफ़र जानकारी

दवा पहुंचाने के बाद वह 4 बजे दोपहर को वह धारवाड़ से निकल गये तथा रात 10.30 बजे तक चित्रदुर्गा पहुंच गये तथा वहां फायर स्टेशन ऑफिस में रात गुजारी। उन्होंने वहां से सुबह 5.30 बजे सफ़र शुरू किया और 10.30 बजे अपने घर पहुंच गये।

बैंगलोर पुलिस लॉकडाउन मरीज को दवाई पहुंचाने किया 800 किलोमीटर का सफ़र जानकारी

एस कुमारस्वामी के लौटने के बाद शहर की पुलिस ने उनकी तारीफ़ भी की है, साथ ही उन्होंने भी यह कहा कि पिछले 22 साल के कैरियर में आज तक ऐसी शानदार व रोमांच यात्रा नहीं की है।

बैंगलोर पुलिस लॉकडाउन मरीज को दवाई पहुंचाने किया 800 किलोमीटर का सफ़र जानकारी

भारत में आये दिन ऐसे ही घटना सामने आ रहे है जिमसें पुलिस वाले आगे बढ़कर नागरिकों की मदद कर रहे है तथा उनके पास जरुरी सामान, दवाई आदि पहुंचा रहे है। जिस वजह से उनकी खूब तारीफ़ भी हो रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
This cop travelled 800 km on his bike to deliver medicines.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X