बिना हेलमेट बाइक चलाया तो समझो चप्पल से मार खाया - देखें वीडियो

By Abhishek Dubey

आपने रोड सेफ्टी को लेकर सरकार के ढ़ेरों विज्ञापन देखे होंगे। सरकार रोड सेफ्टी को लेकर बेहद सख्त है और ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर लोगों का चालान या कई बार तो केस कर दिया जाता है। सख्त नियमों के बावजूद कई लोग बिना हेलमेट के बाइक चलाते देखे जातें हैं। इससे निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस तरह-तरह के उपाय करती रहती है।

बिना हेलमेट बाइक चलाया तो समझो चप्पल से मार खाया - देखें वीडियो

बैंगलोर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिना हेलमेट जा रहे एक बाइक सवार को ट्रैफिक कॉन्सेटेबल, चप्पल फेंककर मारते दिख रहा है। ये वीडियो रिशभ चटर्जी नाम के एक व्लॉगर ने ड्राइव के दौरान अपनी कार VW Polo के डैशकैम से लिया है।

हालांकि चप्पल से मार खाने के बाद बिना हेलमेट वाले राइडर ने चालान भरा या उस पुलिस पर कोई कारवाई की गई इसकी कोई जानकारी नहीं है।

बिना हेलमेट बाइक चलाया तो समझो चप्पल से मार खाया - देखें वीडियो

रिशभ अपनी कार से बैंगलोर की सड़क पर जा रहे थे। इस दौरान उनके कार का डैशकैम ऑन था और वो ड्राइव का वीडियो शूट कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने इंटरसेक्शन पर ये लम्हा कैद कर लिया।

बिना हेलमेट बाइक चलाया तो समझो चप्पल से मार खाया - देखें वीडियो

दरअसल बाइक चलाते समय सेफ्टी के लिए हेलमेट पहनना अति आवश्यक है। 2016 के आधिकारिक आंकड़े बताते हैं की 50,000 से ज्यादा टू-व्हीलर्स ने अपनी ज़िन्दगी रोड एक्सीडेंट में गंवाई। इनमें से अधिकाँश मौतें उन राइडर्स की थीं जो एक्सीडेंट के वक़्त हेलमेट नहीं पहने हुए थे। ये ऑंकड़ा अपने आप में सब कुछ बयान करता है।

बिना हेलमेट बाइक चलाया तो समझो चप्पल से मार खाया - देखें वीडियो

सरकार भी रोड सेफ्टी को लेकर काफी सख्त है। पीछले वर्षों में सरकार ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के लिए लगने वाले दंड को कई गुना बढ़ा दिया है।

बिना हेलमेट बाइक चलाया तो समझो चप्पल से मार खाया - देखें वीडियो

बाइक चलाते समय सेफ्टी के सिर्फ हेलमेट पहनना ही जरूरी नहीं है बल्कि बढ़ियां क्वालिटि का ISI-प्रमाणित हेलमेट पहनना जरूरी है। हाल ही में परिवहन मंत्रालय ने ISI-प्रमाणित हेलमेट को अनिवार्य कर दिया है।

Source: YouTube

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
Bangalore cop sees helmet-less rider, hits him with his slippers. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X