Bajaj Pulsar NS200 Modified: बजाज पल्सर एनएस200 को दिया स्क्रैम्बलर लुक, दिख रही शानदार

बजाज की पल्सर रेंज की बाइक बजाज पल्सर एनएस200 को भारत में काफी पसंद किया जाता है। इसके साथ ही इस बाइक की मांग तुर्की और साइथ-ईस्ट एशियन मार्केट में भी काफी ज्यादा है। फिलीपींस में इस बाइक को कावासाकी ब्रांड के अंतर्गत रूसर एनएस200 के नाम से बेचा जाता है।

Bajaj Pulsar NS200 Modified: बजाज पल्सर एनएस200 को दिया स्क्रैम्बलर लुक, दिख रही शानदार

यहां हम आपको फिलीपींस में मॉडिफाई की गई एक रूसर एनएस200 को दिखाने जा रहे हैं। इस मॉडिफाइड मोटरसाइकिल को एक हार्ड-कोर स्क्रैम्बलर बाइक का लुक दिया गया है और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस बाइक को बहुत ही सहजता से मॉडिफाई किया गया है।

Bajaj Pulsar NS200 Modified: बजाज पल्सर एनएस200 को दिया स्क्रैम्बलर लुक, दिख रही शानदार

जहां मॉडिफिकेशन के बाद यह बाइक, स्टॉक बाइक से पूरी तरह से अलग दिख रही है, वहीं आपको बता दें कि इसमें किए गए बदलाव वास्तव में व्यापक नहीं हैं। इस मॉडिफाइड बजाज पल्सर एनएस200 में एक गोलाकार एलईडी हेडलाइट यूनिट लगाई गई है।

Bajaj Pulsar NS200 Modified: बजाज पल्सर एनएस200 को दिया स्क्रैम्बलर लुक, दिख रही शानदार

हेडलाइट के ऊपर एक छोटा वाइजर लगाया गया है, जिसकी वजह से इस बाइक का लुक पूरी तरह से बदल गया है। मॉडिफिकेशन के दौरान इस बाइक में लगे स्टॉक-फ्रंट फेंडर हटाकर एक ऊंचा प्लास्टिक फेंडर लगाया गया है, जो कि इसे एक ऑफ-रोड बाइक का फील देता है।

Bajaj Pulsar NS200 Modified: बजाज पल्सर एनएस200 को दिया स्क्रैम्बलर लुक, दिख रही शानदार

इसकी टेललाइट को सीट से दूर किया गया है और इसकी स्टॉक सीट की जगह पर एक शानदार रेड लेदर की सीट लगाई गई है। रियर टायर हगर को भी हटा दिया गया है, लेकिन बाइक में कस्टम रियर फेंडर इस्तेमाल किया गया है, जो रियर सब-फ्रेम पर लगाया गया है।

Bajaj Pulsar NS200 Modified: बजाज पल्सर एनएस200 को दिया स्क्रैम्बलर लुक, दिख रही शानदार

इस बाइक के फ्यूल टैंक और साइड पैनल को नहीं बदला गया है, हालांकि इसमें किए गए सिल्वर पेंट जॉब से इसका लुक बिल्कुल ही अलग हो गया है। इस स्क्रैम्बलर बाइक में कस्टम इंजन गार्ड और रियर-व्यू मिरर का इस्तेमाल किया गया है, जो हैंडलबार के दोनों छोर पर लगाए गए हैं।

Bajaj Pulsar NS200 Modified: बजाज पल्सर एनएस200 को दिया स्क्रैम्बलर लुक, दिख रही शानदार

बजाज पल्सर एनएस200 के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 199 सीसी सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, ट्रिपल-स्पार्क इंजन दिया गया है। यह इंजन 23.8 बीएचपी की पॉवर और 18.22 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Image Courtesy: Tokwa Party Garage

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar NS200 Modified Into A Scrambler Looking Bike Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, September 17, 2020, 15:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X