बजाज पल्सर चलायेगी अब ट्रैफिक पुलिस, कई मॉडिफिकेशन के साथ किया गया शामिल

पुणे ट्रैफिक पुलिस ने अपने बेड़े में बजाज पल्सर 150 को शामिल कर लिया है। ट्रैफिक पुलिस ने कुल 80 बाइक को अपने बेड़े में जोड़ा है, इन बाइक को ट्रैफिक पुलिस के रंग में ही रखा गया है।

बजाज पल्सर पुणे ट्रैफिक पुलिस के बेड़े में शामिल जाने खूबियां

ट्रैफिक पुलिस के रंग में रखने के साथ ही इसमें कई मॉडिफिकेशन किये गए है। ट्रैफिक पुलिस ने पल्सर 150 में बेहतर सुविधाओं के लिए कई फीचर्स व तकनीक को जोड़ा है।

बजाज पल्सर पुणे ट्रैफिक पुलिस के बेड़े में शामिल जाने खूबियां

इन बाइक में सामने हिस्से में विंडशील्ड लगाया है, जिस पर पुणे ट्रैफिक पुलिस का स्टिकर लगाया है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस की रोजमर्रा की जरुरत की चीजों जैसे जीपीएस, कैमरा तथा जैमर लगाए गए है।

बजाज पल्सर पुणे ट्रैफिक पुलिस के बेड़े में शामिल जाने खूबियां

बजाज पल्सर 150 के लेफ्ट मडगार्ड पर ट्रैफिक पुलिस ने मेगाफोन लगाया है। लाइट व साउंड सिस्टम को भी बेहतर करने की सुविधा दी गयी है तथा इसके बटन चाबी लगाने की जगह के नीचे ही दिए गए है। इसमें फ्लैशिंग लाइट, सायरन चलाने, लाइट ब्लिंक करवाने की भी सुविधा दी गयी है।

बजाज पल्सर पुणे ट्रैफिक पुलिस के बेड़े में शामिल जाने खूबियां

इन बाइक में माइक भी लगाया गया है जिसकी मदद से किसी भी जगह पर स्थिति खराब होते देते इसके माध्यम से घोषणा की जा सकती है। ताकि बिना पुलिस पैट्रोल के भी मामलें को सुलझाया जा सके।

बजाज पल्सर पुणे ट्रैफिक पुलिस के बेड़े में शामिल जाने खूबियां

पैट्रोल को भी ध्यान में रखते हुए इसके पेट्रोल टैंक के ऊपर में बड़ा लाइट लगाया गया है। इसके रियर फुटरेस्ट व रियर मडगार्ड एरिया में दो टायर जैमर भी दिए गए है। बाइक के सामने एक कैमरा भी लगाया गया है।

बजाज पल्सर पुणे ट्रैफिक पुलिस के बेड़े में शामिल जाने खूबियां

सामने से देखने पर ट्रैफिक पुलिस का यह बाइक बहुत ही बड़ा दिखता है। इसके बाएं हिस्से में लाल लाइट व दाएं हिस्से में ब्लू लाइट लगाया गया है। टेल लाइट में रेड व ब्लू लाइट का प्रयोग किया गया है।

Most Read: वो 10 कारें जिन्होनें दशकों तक किया देश की सड़कों पर राज, कुछ तो आज भी हैं बेताज बादशाहMost Read: वो 10 कारें जिन्होनें दशकों तक किया देश की सड़कों पर राज, कुछ तो आज भी हैं बेताज बादशाह

बजाज पल्सर पुणे ट्रैफिक पुलिस के बेड़े में शामिल जाने खूबियां

बतातें चले कि बजाज पल्सर कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक है तथा भारतीय बाजार में अपनी स्पीड, हैंडलिंग व अच्छी माइलेज के लिए जानी जाती है। शहर में चलाने के लिए एक उपयुक्त है।

Most Read: नाबालिक बच्चों के हाथ में गाड़ी देने के चलते 26 पैरेंट्स को हुई जेलMost Read: नाबालिक बच्चों के हाथ में गाड़ी देने के चलते 26 पैरेंट्स को हुई जेल

बजाज पल्सर पुणे ट्रैफिक पुलिस के बेड़े में शामिल जाने खूबियां

ट्रैफिक पुलिस ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें 150 सीसी इंजन लगाया गया है जो 14 बीएचपी का पॉवर व 13.8 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसकी कीमत बाजार में 85,000 रुपयें (एक्स शोरूम) है।

Most Read: महेंद्र सिंह धोनी ने खरीदी जीप ग्रैंड चिरोकी, भारत की है पहली मॉडलMost Read: महेंद्र सिंह धोनी ने खरीदी जीप ग्रैंड चिरोकी, भारत की है पहली मॉडल

बजाज पल्सर पुणे ट्रैफिक पुलिस के बेड़े में शामिल जाने खूबियां

ड्राइवस्पार्क के विचार

पुणे ट्रैफिक पुलिस ने बजाज पल्सर 150 को कई मॉडिफिकेशन के साथ अपने बेड़े में शामिल किया है। यह बाइक शहर में चलाने के लिए बहुत ही अच्छी है, उम्मीद है कि इसके माध्यम से पुलिस शहर के गलियों में भी अपराध को रोकने में कामयाब रहेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar 150 joins Pune Traffic Police. Read in Hindi.
Story first published: Friday, September 20, 2019, 16:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X