Bajaj Pulsar Converted Into Electric Bike: पुराने बजाज पल्सर को कन्वर्ट कर दिया इलेक्ट्रिक बाइक का अवतार

देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से इलेक्ट्रिक दोपहिया की मांग में वृद्धि हुई है। इसी वजह से अब कई लोग अब अपने पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट करा रहे हैं। हाल ही में एक व्यक्ति ने अपने पुरानी बजाज पल्सर को एक इलेक्ट्रिक बाइक बना दिया है, यह बाइक 110 किमी का रेंज प्रदान करती है।

Bajaj Pulsar Converted Into Electric Bike: पुराने बजाज पल्सर को कन्वर्ट कर दिया इलेक्ट्रिक बाइक का अवतार, देखें

वैसे तो बजाज सहित टीवीएस, ओकिनावा, एथर जैसी कंपनियां भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री करती है लेकिन कुछ लोग अपने पुराने वाहन को ही इलेक्ट्रिक अवतार देने को तरजीह देते हैं। अब तक कई ऐसे वीडियो भी सामने आ चुके हैं जिसमें लोगों द्वारा अपने बाइक को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कराते देखा गया है।

Bajaj Pulsar Converted Into Electric Bike: पुराने बजाज पल्सर को कन्वर्ट कर दिया इलेक्ट्रिक बाइक का अवतार, देखें

ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है जिसमें ग्राहक पुरानी जनरेशन बजाज पल्सर को मॉडिफाई कराया गया है। सबसे पहले तो इस बाइक के इंजन, एग्जॉस्ट व रियर व्हील को अलग किया गया है। बाइक के फ्रेम से स्विंग आर्म को भी अलग किया गया है और नए व्हील को लगाने के हिसाब से बदलाव किया गया है।

Bajaj Pulsar Converted Into Electric Bike: पुराने बजाज पल्सर को कन्वर्ट कर दिया इलेक्ट्रिक बाइक का अवतार, देखें

इसके साथ ही बाइक के सामान्य व्हील को निकालकर नया व्हील लगाया गया है जो कि इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। इस मोटर में पहले से हब होने की वजह से बेल्ट या चेन ड्राइव सिस्टम की जरूरत नहीं पड़ती है। बैटरी से पॉवर हब मोटर को डायरेक्ट दिया जाएगा और यह पीछे चक्के को घुमायेगा।

Bajaj Pulsar Converted Into Electric Bike: पुराने बजाज पल्सर को कन्वर्ट कर दिया इलेक्ट्रिक बाइक का अवतार, देखें

पीछे टायर में डिस्क ब्रेक लगाये गये हैं। इस बाइक में लिथियम-आयन बैटरी की जगह पर 200 लिथियम आयन सेल्स को जोड़ कर एक नया बैटरी पैक बनाया गया है और उसका उपयोग किया गया है। किस तरह से सभी वायर व कनेक्शन को लगाया गया है, इसे भी दिखा गया है। बैटरी को लगाने से पहले टेस्ट किया गया है।

Bajaj Pulsar Converted Into Electric Bike: पुराने बजाज पल्सर को कन्वर्ट कर दिया इलेक्ट्रिक बाइक का अवतार, देखें

बैटरी पैक के लिए एक मेटल बॉक्स भी तैयार किया गया है जहां इसे सुरक्षित रखा जा सके। मेटल व बैटरी के बीच किसी भी प्रकार का घर्षण ना हो इसके लिए बॉक्स पर कुश्निंग भी की गयी है। बैटरी पैक को इंजन की जगह पर रखा गया है। इसमें इमरजेंसी कट ऑफ स्विच भी दिया गया है ताकि शार्ट सर्किट के समय बैटरी को सुरक्षित किया जा सके।

Bajaj Pulsar Converted Into Electric Bike: पुराने बजाज पल्सर को कन्वर्ट कर दिया इलेक्ट्रिक बाइक का अवतार, देखें

अब एक इलेक्ट्रिक बाइक होने की वजह से इसमें कोई क्लच या गियर नहीं है। इसमें नया एक्सीलरेटर, हॉर्न व ब्रेक लीवर के साथ दिया गया है। हैंडलबार पर ऑन ऑफ स्विच दिया गया है। इसमें स्पीडोमीटर लगाया गया है, साथ ही बैटरी चार्ज की जानकारी के लिए डिजिटल इंडिकेटर दिया गया है।

वीडियो में दिए गये जानकारी के अनुसार यह बाइक 70 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्राप्त कर सकती है, वहीं सिंगल चार्ज पर 110 किमी का रेंज तय कर सकती है। सभी बदलावों को बेहद अच्छे से किया गया है जिस वजह से कन्वर्जन के बाद भी यह बाइक अच्छी लगती है।

Image Courtesy: Creative Etc.

Most Read Articles

Hindi
Read more on #bike modifications
English summary
Bajaj Pulsar Converted Into Electric Bike. Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 1, 2021, 8:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X