'हाथी मत पालो' ऐड के जरिए रॉयल एनफील्ड पर फिर अटैक

By Abhishek Dubey

बजाज ऑटो और रॉयल एनफील्ड की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बजाज ऑटो ने 'हाथी मत पालो' नाम से एक और ऐड जारी किया है जो कि सभवत: रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को टार्गेट करने के लिए बनाया गया है।

'हाथी मत पालो' ऐड के जरिए रॉयल एनफील्ड पर फिर अटैक

बजाज ऑटो ने 'हाथी मत पालो' सिरीज से ये छठा ऐड जारी किया है, जिसमें डॉमिनार 400 और रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल्स की तुलना की गई है। 'हाथी मत पालो' के इस ऐड में रॉयल एनफील्ड की राइडिंग कम्फर्ट का मजाक उड़ाया गया है।

वीडियो में हाथी को रॉयल एनफील्ड बाईक के रूप में दिखाया गया है, जिसमें वह राइडर की मालिश कर रहा है। विडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे रॉयल एनफील्ड की सवारी करने के कारण हुए दर्द को दूर करने के लिए हाथी द्वारा राइडर के पीठ का मसाज करवाया जा रहा है।

'हाथी मत पालो' ऐड के जरिए रॉयल एनफील्ड पर फिर अटैक

विडियो के अगले हिस्से में दिखाया गया है कि कैसे बजाज डॉमिनार 400 चलाते हुए बाइकर्स का एक ग्रुप आता है और लंबी दूरी की यात्रा के बाद भी थका नहीं है। बाइकर्स का यह ग्रुप हाथी द्वारा मसाज करा रहे राइडर अर्थात रॉयल एनफील्ड के राइडर को हाथ दिखाते हुए आगे बढ़ जाते हैं।

'हाथी मत पालो' ऐड के जरिए रॉयल एनफील्ड पर फिर अटैक

दरअसल 'हाथी मत पालो' के इस ऐड में रॉयल एनफील्ड की राइडिंग कम्फर्ट का जिस तरह मजाक उड़ाया जा रहा है, रॉयल एनफील्ड की राइडिंग कम्फर्ट इतनी खराब भी नहीं है।

'हाथी मत पालो' ऐड के जरिए रॉयल एनफील्ड पर फिर अटैक

बजाज डॉमिनार 400 की बात करें तो इसमें अपराइट राइडिंग पोजिशन और लंबी दूरी के लिए विशेष रुप से डिजाइन गद्देदार सीट लगाए गए हैं। इसके अलावा बढिंयां हैंडलबार और रिफाइन्ड इंजन जो कि ज्यादा आवाज या वाइब्रेट नहीं करते हैं, बजाज डॉमिनार 400 की राइडिंग को काफी आरामदायक बनाते हैं।

'हाथी मत पालो' ऐड के जरिए रॉयल एनफील्ड पर फिर अटैक

बजाज डॉमिनार 400 में 373 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो कि 35 बीएचपी पावर और 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबाक्स(स्लीपर क्लच द्वारा असिस्ट) से लैस किया गया है।

'हाथी मत पालो' ऐड के जरिए रॉयल एनफील्ड पर फिर अटैक

इसके अलावा बजाज डॉमिनार 400 में डुअल चैनल एबीएस ऑप्शन के तौर पर दिया गया है।

'हाथी मत पालो' ऐड के जरिए रॉयल एनफील्ड पर फिर अटैक

रॉयल एनफील्ड बाइक्स के मुकाबले बजाज डॉमिनार 400 ज्यादा आधुनिक लगता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट और स्लीपर क्लच जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

'हाथी मत पालो' ऐड के जरिए रॉयल एनफील्ड पर फिर अटैक

बजाज डॉमिनार 400 में फ्रंट पर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

'हाथी मत पालो' ऐड के जरिए रॉयल एनफील्ड पर फिर अटैक

बजाज डॉमिनार 400 के टॉप स्पीड की बात करें तो यह 148 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार तक जाने क्षमता रखती है और 100 के पार तो ये बड़े आसानी से पहुंच जाती है।

'हाथी मत पालो' ऐड के जरिए रॉयल एनफील्ड पर फिर अटैक

अपने लेटेस्ट 'हाथी मत पालो' ऐड में बजाज, रॉयल एनफील्ड के ग्राहकों को बताना चाहती है कि रॉयल एनफील्ड के मुकाबले बजाज डॉमिनार 400 की राइडिंग ज्यादा कंफर्टेबल है और इसके जरिए उन ग्राहकों को कंपनी अपनी तरफ खींचना चाहती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Dominar Targets Royal Enfield Again; Releases New ‘Haathi Mat Paalo’ Ad. Read full news in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X