Just In
- 5 hrs ago
महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के पीछे भाग रहे लोग, 5 दिनों में ही हो गई बंपर बुकिंग
- 10 hrs ago
हीरो ने लॉन्च की जूम स्कूटर; अब जहां घुमाएंगे हैंडल वहां पहुंचेगी लाइट; जानें कीमत
- 11 hrs ago
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर का सीएनजी वेरिएंट हुआ लाॅन्च, मिलेगी जबरदस्त माइलेज, जानें कीमत और फीचर्स
- 13 hrs ago
पहले ग्राहक को डिलीवर हुई टोयोटा इनोवा हाइक्राॅस, डिमांड इतनी कि वेटिंग पीरियड हुआ 1 साल के पार
Don't Miss!
- News
FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 ओडिशा में सफलतापूर्वक हुआ संपन्न, आयोजन की हो रही जमकर तारीफ
- Education
IBPS PO इंटरव्यू एडमिट कार्ड 2023 जारी, यहां से डाउनलोड करें
- Movies
Shahrukh Khan मीडिया से हुए मुखातिब, Pathaan पर विवाद से रिलीज तक, दिया हर सवाल का जवाब
- Finance
Special FD : 400 दिन पर मिलेगा तगड़ा ब्याज, चेक करें डिटेल
- Travel
Delhi-Mumbai Expressway: भारत में बनकर तैयार हुआ दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, मिलेंगी ये सुविधाएं...
- Lifestyle
लॉन्ग टॉप से लेकर कुर्ती में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, तो इस तरह कैरी करें लेगिंग
- Technology
Xiaomi 11T और Poco F4 को Android 13-बेस्ड MIUI 14 OS अपडेट मिला
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
बाबा रामदेव ने खरीदी नई महिंद्रा एक्सयूवी700, ड्राइव करते हुए वीडियो हुआ वायरल
उद्योगपति और योग गुरु बाबा रामदेव हजारों करोड़ रुपये के एक समूह का संचालन करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक बिल्कुल नई महिंद्रा एक्सयूवी700 की डिलीवरी ली है। इस नई एसयूवी में उन्हें कुछ समय पहले ही राइ़ड करते हुए देखा गया है और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। बता दें कि इससे पहले भी बाबा रामदेव को मोटरसाइकिल चलाते देखा गया है।

यह पहली बार है, जब उन्हें एक कार चलाते हुए देखा गया है। ऐसा लगता है कि रामदेव ने महिंद्रा एक्सयूवी700 को किसी बिल्डिंग के कंपाउंड के अंदर टेस्ट किया है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि ये एक पुराना वीडियो है, जो हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हुआ है।

बाबा रामदेव द्वारा संचालित महिंद्रा एक्सयूवी700 के सटीक वेरिएंट के बारे में भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह पैनोरमिक सनरूफ के साथ टॉप-एंड ट्रिम जैसा दिखाई दे रहा है। जहां बाबा रामदेव के पास कोई लक्ज़री कार नहीं है, लेकिन फिर भी उन्हें जगुआर एक्सजे एल में देखा जा चुका है।

उनके करीबी बालकृष्ण, जिनके पास लैंड रोवर रेंज रोवर है। बाबा रामदेव एक उत्साही बाइकर रहे हैं। उन्हें हीरो इंपल्स की सवारी करते हुए देखा गया है और बाद में उन्हें सद्गुरु के साथ डुकाटी स्क्रैम्बलर की पिछली सीट पर भी देखा गया। बता दें कि हाल ही महिंद्रा ने बिल्कुल नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को पेश किया है।

लेकिन इसके बाद भी महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्रतीक्षा अवधि ज्यादा है, जो लगभग एक साल पहले भारतीय बाजार में आई थी। महिंद्रा एक्सयूवी700 के अलग-अलग वेरिएंट पर अलग-अलग वेटिंग पीरियड हैं। बेस-स्पेक एमएक्स वेरिएंट के साथ, डीलर आउटलेट द्वारा दी गई प्रतीक्षा अवधि पेट्रोल संस्करण के लिए तीन से चार महीने की है।
वहीं इसके डीलल वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड छह महीने तक का बताया जा रहा है। एमएक्स वेरिएंट के लिए महिंद्रा एक्सयूवी700 में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 200 बीएचपी की पावर प्रदान करता है, वहीं इसमें 2.2-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन है, जो 155 बीएचपी की पावर देता है।

इसके बाद मैनुअल और ऑटोमैटिक एएक्स5 वेरिएंट भी आते हैं, जिसके लिए महिंद्रा को पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट देने में छह महीने और डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए आठ महीने तक का समय लग सकता है। रेंज-टॉपिंग एक्सयूवी एएक्स7 वेरिएंट पेट्रोल संस्करण के लिए आठ महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

वहीं इसके डीजल वेरिएंट के लिए दस महीने की प्रतीक्षा अवधि मिल रही है। वेरिएंट की एएक्स रेंज 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 200 बीएचपी की पावर प्रदान करता है और 2.2-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन है, जो 185 बीएचपी की पावर देता है।