कोरोना से जंग में इन वाहन कंपनियों ने बढ़ाया मदद का हाथ, ऑक्सीजन से एम्बुलेंस तक की कर रहीं है व्यवस्था

देश में कोरोना महामारी के तेजी से फैलती दूसरी लहर से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। ऐसे में देश की कई वाहन कंपनियां कोरोना महामारी से जंग में शामिल हो चुकी हैं। पिछले कुछ दिनों में कई वाहन कंपनियां अपने प्लांट में वाहन निर्माण बंद कर मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन कर रही हैं। वहीं कई कंपनियां कोरोना मरीजों की सहायता करने के लिए आवश्यक सामग्री और चिकित्सा उपकरणों की सप्लाई कर रही हैं।

कोरोना से जंग में इन वाहन कंपनियों ने बढ़ाया मदद का हाथ, ऑक्सीजन से एम्बुलेंस तक की कर रहीं है व्यवस्था

1. Bajaj Auto

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो की मूल कंपनी बजाज ग्रुप ने कोरोना से बचाव के लिए चलाये जा रहे अभियान में 200 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है। बजाज ग्रुप ने इमरजेंसी ऑक्सीजन सप्लाई के लिए 12 ऑक्सीजन प्लांट का अधिग्रहण किया है जहां प्रतिमिनट 5000 लीटर मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा रहा है।

कोरोना से जंग में इन वाहन कंपनियों ने बढ़ाया मदद का हाथ, ऑक्सीजन से एम्बुलेंस तक की कर रहीं है व्यवस्था

कंपनी के अनुसार कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं। कंपनी अस्पतालों में वेंटीलेटर, मास्क, पीपीई किट और ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की सप्लाई भी कर रही है।

कोरोना से जंग में इन वाहन कंपनियों ने बढ़ाया मदद का हाथ, ऑक्सीजन से एम्बुलेंस तक की कर रहीं है व्यवस्था

2. Hero Motocorp

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प भी कोरोना पीड़ितों की मदद कर रही है। कंपनी ने अपनी 'हीरो वी केयर' चैरिटी के तहत रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, हरिद्वार में कोविड-19 इमरजेंसी रिस्पांस टीम का संचालन कर रही है। कंपनी रैपिड-रिस्पॉन्स टीम और अन्य आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं की क्षमता को बढ़ावा देने के लिए भी काम कर रही है। कंपनी हरिद्वार में कोरोन वायरस के प्रसार को कम करने के लिए रामकृष्ण मिशन की मदद करेगी।

कोरोना से जंग में इन वाहन कंपनियों ने बढ़ाया मदद का हाथ, ऑक्सीजन से एम्बुलेंस तक की कर रहीं है व्यवस्था

इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प हरियाणा के धारूहेड़ा और उसके आसपास के सात अस्पतालों, उत्तराखंड में चार अस्पतालों, हरियाणा के गुरुग्राम में चार अस्पतालों, जयपुर में तीन अस्पतालों और राजस्थान के अलवर में एक अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को मोबाइल बाइक एम्बुलेंस भी प्रदान कर रही है।

कोरोना से जंग में इन वाहन कंपनियों ने बढ़ाया मदद का हाथ, ऑक्सीजन से एम्बुलेंस तक की कर रहीं है व्यवस्था

इसके अतिरिक्त, हीरो ने दिल्ली और हरियाणा के कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर का योगदान दिया है। कंपनी ने फ्रंटलाइन श्रमिकों और विभिन्न राज्यों में स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट दान किए हैं। कंपनी COVID-19 से लड़ने के लिए स्थानीय अस्पतालों के साथ मिलकर प्रयास कर रही है।

कोरोना से जंग में इन वाहन कंपनियों ने बढ़ाया मदद का हाथ, ऑक्सीजन से एम्बुलेंस तक की कर रहीं है व्यवस्था

3. Hyundai India

हुंडई इंडिया के परोपकारी संस्था, हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (HMIF) ने 20 करोड़ रुपये की राहत पैकेज की घोषणा की है। हुंडई मोटर्स इंडिया महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, तेलंगाना और तमिलनाडु जैसे कोरोना से अधिक प्रभावित राज्यों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी सहायता प्रदान करेगी।

कोरोना से जंग में इन वाहन कंपनियों ने बढ़ाया मदद का हाथ, ऑक्सीजन से एम्बुलेंस तक की कर रहीं है व्यवस्था

कंपनी अस्पतालों को ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित कर रही है। कंपनी COVID-19 पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट और टेलीमेडिसिन क्लीनिक को बढ़ाने की योजना बना रही है।

कोरोना से जंग में इन वाहन कंपनियों ने बढ़ाया मदद का हाथ, ऑक्सीजन से एम्बुलेंस तक की कर रहीं है व्यवस्था

4. Mahindra and Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने 'ऑक्सीजन ऑन व्हील्स' अभियान को शुरू किया है। कंपनी अपने 100 बोलेरो ट्रक के जरिए मुंबई, ठाणे, नासिक और नागपुर में मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई कर रही है। इस पहल में वह अपने विश्वसनीय लोकल डीलर्स की मदद ले रहे हैं।

कोरोना से जंग में इन वाहन कंपनियों ने बढ़ाया मदद का हाथ, ऑक्सीजन से एम्बुलेंस तक की कर रहीं है व्यवस्था

5. Ford Motors

एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार फोर्ड मोटर्स इंडिया ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारत सरकार को 1.48 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। इसके साथ ही कंपनी अस्पतालों में मास्क और पीपीई किट भी प्रदान कर रही है।

कोरोना से जंग में इन वाहन कंपनियों ने बढ़ाया मदद का हाथ, ऑक्सीजन से एम्बुलेंस तक की कर रहीं है व्यवस्था

भारत अलावा कंपनी ने ब्राजील सरकार को भी कोरोना महामारी से लड़ने में सहायता कर रही है। कंपनी ने एक ट्वीट में बताया है कि भारत और ब्राजील में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए व्यापक बचाव अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए कंपनी 50 लाख सर्जिकल मास्क और 1 लाख एन95 मास्क के साथ 1.48 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Automobile manufacturers in India came forward to fight corona Bajaj, Mahindra, MG, Ford, Hero Details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 5, 2021, 13:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X