आ गई है उड़ने वाली कार, आॅडी ने किया एग्रीमेंट

जर्मनी की सरकार ने प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी आॅडी के साथ एक फ्लाइंग कार के निर्माण और टे​स्टिंग के लिए एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है।

सड़क पर भीड़ भरे ट्रैफिक जाम में जब आप फंसते हैं और आपको कहीं पहुंचने की जल्दी होती है उस वक्त आपके जेहन में एक ही ख्याल आता है कि, काश आपकी कार भी उड़ सकती और आप अपनी कार को उड़ाकर हवा में उपर उठातें और जाम से छुटकारा पा लेते।

आ गई है उड़ने वाली कार, आॅडी ने किया एग्रीमेंट

हो सकता है कि, आपको ये एक कोरी कल्पना लगे लेकिन याद कीजिए आज से वर्षों पहले जब दुनिया में जहाज नाम की किसी मशीनरी का निर्माण भी नहीं हुआ था उस वक्त भी लोगों को आज के समय के जहाज के बारे में कोरी कल्पना ही लगती थी। लेकिन आज वो हकीकत है और हममे से ज्यादातर जहाज में सफर कर उसका अनुभव भी ले चुके हैं।

आ गई है उड़ने वाली कार, आॅडी ने किया एग्रीमेंट

कुछ ऐस ही अब कारों के साथ भी होने जा रहा है। जर्मनी की सरकार ने प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी आॅडी के साथ एक फ्लाइंग कार के निर्माण और टेस्टिंग के लिए एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है। जर्मन सरकार की चांस्लर एंजेला मॉर्कल ने फौक्सवेगन के आॅडी यूनिट के साथ ये एग्रीमेंट साइन किया है।

आ गई है उड़ने वाली कार, आॅडी ने किया एग्रीमेंट

इस फ्लाइंग कार का परीक्षण आॅडी के होम टाउन में किया जायेगा। वहीं जानकारों का ये भी मानना है कि, इससे जर्मनी की तकनीकी विकास को भी बल मिलेगा। इस बारे में जर्मन ट्रांस्पोर्ट मिनिस्ट एंड्रेस श्युअर ने बताया कि, अब फ्लाइंग टैक्सी कल्पना मात्र नहीं हैं, वो हमें एक दिशा में लेकर आगे बढ़ेंगी। यानी की बहुत जल्द ही हवा में उड़ने वाली ये फ्लाइंग कारें हमारे बीच होंगी।

आ गई है उड़ने वाली कार, आॅडी ने किया एग्रीमेंट

उन्होनें बताया कि, इस क्षेत्र में कंपनियों और अन्य नये स्टॅार्ट अप के लिए बहुत सारी संभावनायें हैं। इसके अलावा इस दिशा में बहुत से लोगों ने तेजी से काम करना भी शुरू कर दिया है और ये तकनीक वैश्विक मोबिलिटी को एक नई दिशा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

आ गई है उड़ने वाली कार, आॅडी ने किया एग्रीमेंट

आपको बता दें कि, बीते जेनेवा मोटर शो के दौरान आॅडी और एयरबस ने फ्लाइंग कार का एक कॉन्सेप्ट दुनिया के सामने पेश किया था। इस कार में दो लोगों के बैठने के लिए एक पैसेंजर केबिन का प्रयो​ग किया गया था, जिसे एक कार या फिर ड्रोन से अटैच किया गया था।

आ गई है उड़ने वाली कार, आॅडी ने किया एग्रीमेंट

वहीं जर्मनी की एक स्टॉर्टअप कंपनी वोलोकॉप्टर ने हाल ही में डैमलर के साथ मिलकर एक इलेक्ट्रिक हेलिकॉप्टर का निर्माण किया था। जिसमें लोगों को बैठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है। इस कंपनी ने दावा किया है कि निकट भविष्य में जल्द ही कंपनी इस कार का परीक्षण कर इसे आम लोगों के लिए भी उपलब्ध करायेगी।

आ गई है उड़ने वाली कार, आॅडी ने किया एग्रीमेंट

गौरतलब हो कि, दुनिया भर में फ्लाइंग कार के निर्माण की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। हाल ही में स्वीडन की वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो ने अमेरिकी कंपनी टेराफ्यूजिया का अधिग्र​हण किया है। ये कंपनी भी फ्लाइंग कार बना रही है। फिलहाल भारतीय बाजार में इन कारों को कब पेश किया जायेगा अभी इस बारे में कोई भी सटीक कयास लगा पाना बेहद मुश्किल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chancellor Angela Merkel’s government signed a letter of intent with executives from Volkswagen’s Audi unit and plane maker Airbus to test air taxis in and around the Bavarian city of Ingolstadt.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X