एस्टन मार्टिन वलहला होगी अब जेम्स बांड की नई कार, अगली फिल्म में किया जाएगा उपयोग

एस्टन मार्टिन की नई कार कोई जेम्स बांड सीरीज की अगली फिल्म में लाने जा रहे है। हाल ही में कम्पनीओ ने यह खुलासा किया है कि जेम्स बांड की अगली फिल्म में एस्टन मार्टिन वलहला हाइपरकार का प्रयोग किया जाएगा।

एस्टन मार्टिन वलहला होगी जेम्स बांड फिल्म नई कार

इसके साथ-साथ एस्टन मार्टिन की क्लासिक सीरीज II V8 वैंटेज तथा DB5 का भी प्रयोग किया जाएगा। एस्टन मार्टिन वैंटेज को आखिरी बार जेम्स बांड सीरीज में 30 साल पहले प्रयोग किया गया था जबकि DB5 को आखिरी बार 2015 में आयी स्पेक्ट्रे फिल्म में प्रयोग में लाया गया था।

एस्टन मार्टिन वलहला होगी जेम्स बांड फिल्म नई कार

एस्टन मार्टिन वलहला एक मिड इंजन कार है तथा इसका उत्पादन अभी शुरू नहीं किया गया है। यह एक 2 दरवाजों वाली स्पोर्ट कार है जसिका उत्पादन 2021 में शुरू किया जाना है तथा कंपनी की योजना के मुताबिक इसके सिर्फ 500 यूनिट ही बनायें जाएंगे।

एस्टन मार्टिन वलहला होगी जेम्स बांड फिल्म नई कार

एस्टन मार्टिन वलहला को कंपनी की फ्लैगशिप कार वलकिरी के नीचे रखा जाएगा तथा यह वलकिरी की तरह यह ट्रैक फोकस कार नहीं होगी व इसे आम उपयोग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। इसे पहले AM-RB 003 नाम दिया गया था।

एस्टन मार्टिन वलहला होगी जेम्स बांड फिल्म नई कार

इस कार को बनाने के लिए कार्बन फाइबर चेसिस का प्रयोग किया जाएगा। एस्टन मार्टिन वलहला में ट्विन टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन लगाया जाएगा जो करीब 986hp आउटपुट प्रदान करता है तथा इसकी सहायता के लिए इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा जो कि बैटरी से पॉवर लेता है।

एस्टन मार्टिन वलहला होगी जेम्स बांड फिल्म नई कार

एस्टन मार्टिन वलहला में एग्जॉस्ट के लिए डुअल आउटलेट का प्रयोग किया गया है जिसे कार के ऊपरी हिस्से में रखा गया है। यह कार के स्पोर्टी लुक को और भी बढ़ा देता है। जेम्स बांड सीरीज की अगली फिल्म में इसके उत्पादन के पहले वाला वर्जन देखने को मिलेगा।

एस्टन मार्टिन वलहला होगी जेम्स बांड फिल्म नई कार

इस कार का इंटीरियर वाल्किरी के मुकाबले साधारण व ड्राइवर व पैसेंजर के लिए अधिक जगह वाला है। इसमें सीट के पीछे स्टोरेज स्पेस, एक सेंट्रल कंसोल तथा ड्राइवर के फोन को रखने के लिए फोन माउंट दिया गया है।

एस्टन मार्टिन वलहला होगी जेम्स बांड फिल्म नई कार

एस्टन मार्टिन वलहला का डिजाइन वल्किरी से मिलता जुलता है लेकिन इसे बहुत साफ व बेहतर बनाया गया है। इसका वजन 1350 किलोग्राम रखा जाएगा। माना जा रहा है यह कार लॉन्च होने के बाद मैक्लॉरेन P1 को टक्कर देगी।

एस्टन मार्टिन वलहला होगी जेम्स बांड फिल्म नई कार

इससे पहले भी जेम्स बांड सीरीज में एस्टन मार्टिन की कारों का प्रयोग किया जाता रहा है तथा कंपनी इस लिमिटेड वाहन के उत्पादन से पहले एस्टन मार्टिन वलहला हाइपर कार का प्रचार करना चाहती है जिसके लिए इसे नई फिल्म में लाया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aston Martin Valhalla To Be Featured In The Upcoming 25th James Bond Movie. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 24, 2019, 12:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X