Aston Martin DB5 Junior Electric Car: एस्टन मार्टिन ने बनाई बच्चों के लिए डीबी5 जूनियर ई-कार

एस्टन मार्टिन और दि लिटिल कार कंपनी अपनी ने अपनी एक नई डीबी5 जूनियर कार पेश की है। इस कार की खास बात यह है कि यह कार एक टू-थर्ड स्केल इलेक्ट्रिक जूनियर कार है और छोटे बच्चों के लिए बनाई गई है। दि लिटिल कार कंपनी ने कुछ अन्य मॉडल भी बनाए हैं।

Aston Martin DB5 Junior Electric Car: एस्टन मार्टिन ने बनाई बच्चों के लिए डीबी5 जूनियर इलेक्ट्रिक कार

इन अन्य कारों में बुगाटी बेबी कार भी शामिल है, लेकिन एस्टन मार्टिन डीबी5 बहुत ही ज्यादा स्पेशल दिखती है। आपको बता दें कि इस कार को बनाने में करीब 15 महीनों का समय लगा है और दोनों ही कंपनियों ने इसे मिलकर बनाया है।

Aston Martin DB5 Junior Electric Car: एस्टन मार्टिन ने बनाई बच्चों के लिए डीबी5 जूनियर इलेक्ट्रिक कार

यह कार एस्टन मार्टिन के डीबी5 के ओरिजनल 3डी स्कैन पर आधारित है और बिल्कुल असली व सही दिखाई देती है। इस कार की डीटेलिंग आप साफतौर पर देख सकते हैं। उदाहरण के तौर पर डीबी5 जूनियर स्पोर्ट्स में वही प्रतिष्ठित एस्टन मार्टिन 'विंग्स', 'शील्ड' और डीबी5 बैज लगाया गया है।

Aston Martin DB5 Junior Electric Car: एस्टन मार्टिन ने बनाई बच्चों के लिए डीबी5 जूनियर इलेक्ट्रिक कार

जो कि इसकी ओरिजनल 1963 की मॉडल में इस्तेमाल किया गया था। इसके बड़े मॉडल की तरह ही इसके डैशबोर्ड पर कई फंक्शनल स्मिथ इंस्ट्रूमेंट लगाए गए हैं, हालांकि कंपनी ने इन्हें मॉडर्न एरा के अनुसार अपडेट भी किया है।

Aston Martin DB5 Junior Electric Car: एस्टन मार्टिन ने बनाई बच्चों के लिए डीबी5 जूनियर इलेक्ट्रिक कार

एस्टन मार्टिन डीबी5 जूनियर के आकार की बात करें तो यह कार 3 मीटर लंबी, 1.1 मीटर चौड़ी है और इस कार के एक वयस्क व्यक्ति के साथ ही एक बच्चा आसानी से बैठ सकता है। इस कार में एल्युमिनियम हनीकॉम्ब चेचिस का इस्तेमाल किया गया है।

Aston Martin DB5 Junior Electric Car: एस्टन मार्टिन ने बनाई बच्चों के लिए डीबी5 जूनियर इलेक्ट्रिक कार

इस चेसिस की वजह से इस कार को एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिलता है और साथ इसका वजह भी कम रहता है। जानकारी के अनुसार इस कार का वजन 270 किलोग्राम है। जैसा कि हमने आपको बताया कि यह कार एक इलेक्ट्रिक कार है।

Aston Martin DB5 Junior Electric Car: एस्टन मार्टिन ने बनाई बच्चों के लिए डीबी5 जूनियर इलेक्ट्रिक कार

इसलिए इस कार में टॉर्क-लेडेन इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 6.7 बीएचपी की पॉवर इसके रियर व्हील को प्रदान करती है और कंपनी का दावा है कि इस कार की अधिकतम रफ्तार 48 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aston Martin And The Little Car Company Made DB5 Junior Electric Car For Children Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, August 29, 2020, 17:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X