आखिरकार इस जगह पर मिली दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की कार

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की कार आखिरकार मिल गई। यह कार पुलिस ने गाजियाबाद में खोजी है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

आखिरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चोरी हुई नीले रंग की चर्चित वैगन-आर मिल गई है। अरविंद केजरीवाल की यह कार दिल्ली सचिवालय के नजदीक से चोरी हुई थी। यह कार शनिवार को गाजियाबाद के मोहननगर में लावारिस खड़ी मिली।

आखिरकार इस जगह पर मिली दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की कार

अब खबर यह है कि पुलिस ने इस कार को कब्जे में ले लिया है। कार में एक तलवार और शूटिंग कार्ड (शूटिंग के खेल में जिस पर निशाना साधा जाता है) मिला है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी को खत लिखकर दिल्ली के कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे।

आखिरकार इस जगह पर मिली दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की कार

आपको बता दें कि केजरीवाल 2015 के विधानसभा चुनावों तक इस वैगन-आर कार का इस्तेमाल करते थे। केजरीवाल की आम आदमी की छवि से जुड़ चुकी नीले रंग की कार इन दिनों AAP की एक कार्यकर्ता वंदना सिंह इस्तेमाल कर रही थी।

आखिरकार इस जगह पर मिली दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की कार

कहा जाता है कि इस कार को सॉफ्टवेयर इंजिनियर कुंदन शर्मा ने जनवरी 2013 में केजरीवाल को उपहार में दी थी। जहां अब कार के गाजियाबाद में मिलने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है।

आखिरकार इस जगह पर मिली दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की कार

अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया ट्रोल्‍स के निशाने पर रहते ही हैं, उनकी पुरानी कार ने एक बार फिर ट्रोलर्स को मौका दे दिया। अब सुबह से एक बार फिर सोशल साइट पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। लोग फिर से मजे ले रहे हैं।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

दिल्ली के मुख्यमंत्री की कार मिलना वाकई में अच्छी बात है। पर बात तब बने जब दिल्ली एनसीआर में कारों का गायब होना बंद हो। साथ ही गायब हो चुकी अन्य कारें भी मिल सके। राजधानी क्षेत्र में चोरी की कारों का भी धंधा खूब फलफूल रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has got the famous blue wagon-r the stolen. This car of Arvind Kejriwal was stolen near the Delhi Secretariat. The car was found uneven in Mohan Nagar in Ghaziabad on Saturday.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X