इस अरेबियन महिला ने सबसे तेज किया दुनिया का सफर, गिनीज बुक में हुआ नाम दर्ज

कुछ अलग और अनोखा करने की चाहत तो लगभग हर किसी में होती है, लेकिन हर कोई ऐसे काम को अंजाम नहीं दे पाता है। लेकिन कुछ लोग होते हैं, जिनमें कुछ कर गुजरने का जज्बा कूट-कूट कर भरा होता है और वो इसी जज्बे की मदद से इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लेते हैं।

इस अरेबियन महिला ने सबसे तेज किया दुनिया का सफर, गिनीज बुक में हुआ नाम दर्ज

एक ऐसी ही शख्सियत का नाम डॉ. खवला अलरोमिथि है। जो कि यूनाइटेड अरब अमीरात की रहने वाली है। इन्होंने हाल ही में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें कि डॉ. खवला ने सबसे कम समय में सभी सात महाद्वीपों की यात्रा का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

इस अरेबियन महिला ने सबसे तेज किया दुनिया का सफर, गिनीज बुक में हुआ नाम दर्ज

जानकारी के अनुसार डॉ. खवला ने रिकॉर्ड 3 घंटे 14 घंटे 46 मिनट और 48 सेकंड में यह रिकॉर्ड स्थापित किया है। उनकी यह रिकॉर्ड-ब्रेकिंग यात्रा 13 फरवरी 2020 को सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में खत्म हुई है। अपनी इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग यात्रा के दौरान डॉ. खवला ने 208 देशों और आश्रित क्षेत्रों का दौरा किया।

इस अरेबियन महिला ने सबसे तेज किया दुनिया का सफर, गिनीज बुक में हुआ नाम दर्ज

उन्होंने बताया कि "यूएई लगभग 200 विभिन्न राष्ट्रीयताओं का घर है, मैं उनके देशों का दौरा करना चाहती थी और उनकी संस्कृतियों और परंपराओं के बारे में सीखना चाहती थी।" जैसा कि आपको पता ही होगा कि इतिहास आसानी से नहीं बनाए जाते हैं।

हाल ही में हमनें रॉयल एनफील्ड की नई बाइक मिटिओर 350 को चलाया है, देखें रिव्यू

इस अरेबियन महिला ने सबसे तेज किया दुनिया का सफर, गिनीज बुक में हुआ नाम दर्ज

इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग यात्रा की भी राह आसान नहींं थी और चुनौतियों से भरी थी, हालांकि डॉ. खवला ने इससे अपनी हिम्मत नहीं हारी और इस उपलब्धि को हासिल किया है। उन्होंने इस यात्रा के बारे में बताया कि "यह एक बहुत ही कठिन यात्रा थी।

इस अरेबियन महिला ने सबसे तेज किया दुनिया का सफर, गिनीज बुक में हुआ नाम दर्ज

आगे उन्होंने कहा कि "इस प्रयास में विशेष रूप से हवाई अड्डों के साथ-साथ निरंतर विमान की यात्रा से निपटने के लिए बहुत धैर्य की जरूरत पड़ी थी। कई ऐसे अलग-अलग मौके आए, जहां मैं इस यात्रा को छोड़ने वाली थी और घर वापस जाना चाहती थी।"

इस अरेबियन महिला ने सबसे तेज किया दुनिया का सफर, गिनीज बुक में हुआ नाम दर्ज

उन्होंने कहा कि "लेकिन मैं अपने अंतिम लक्ष्य के लिए तत्पर रही। मेरे परिवार और दोस्तों ने मुझे प्रेरित करने और मुझे अपनी यात्रा में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया और मैं इस यात्रा को पूरा करने का बहुत सारा श्रेय उन्हें ही देना चाहती हूं।"

Source: Guinness World Records

Most Read Articles

Hindi
English summary
Arabian Woman Travelled The World In Record Breaking Time Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X