न करें रॉन्ग-साइड ड्राइविंग, वरना हो सकता है ये हश्र

रोजाना न जाने कितने ही एक्सीडेंट या दुर्घटनाएं मात्र असावधानी और गलत तरीके से ड्राइविंग करने से होती हैं। सड़कों पर गाड़ी चलाने को लेकर तमाम नियम बनाए गए हैं। भारत में अधिकतर लोगों को नियम पता होते हुए भी वे उसका पालन नहीं करते हैं। इन सब नियमों में ही एक नियम है रॉन्ग-साइड में ड्राइविंग। मात्र रॉन्ग-साइड में गाड़ी चलाने से ही रोजाना अनेकों एक्सीडेंट होते हैं और न जाने कितनी जानें जाती हैं। ये सब जानते हुए भी लोग नियमों का पालन नहीं करते तो कुछ आम लोगों को गुस्सा भी आ जाता है। इस विडियो में आपको यही देखनो को मिलेगा।

न करें रॉन्ग-साइड ड्राइविंग, वरना हो सकता है ये हश्र

घटना गोवा के पणजी की है, जहां एक राहगिर रॉन्ग-साइड कार देखकर इतना भड़क गया कि उसे बीच रास्ते रोक कर चिल्लाने लगा। काफी चौड़ी सड़क है, जिसके बीच में कोई डिवाइडर नहीं बना है पर बीच में ट्रैफिक कोन रखे हुए हैं। इसके कारण लोग सुविधाजनक तरीके से आसानी से आ जा सकते हैं। लेकिन कुछ लोगों को इतनी जल्दी रहती है कि उन्हें किसी नियम कायदे का ख्याल नहीं होता। इसी सड़क पर जब एक स्विफ्ट कार वाला रॉन्ग-साइड से अपनी गाड़ी लेकर चले आता है तो राह चलते हुए एक व्यक्ति ने उसे बीच में रोक लिया।

न करें रॉन्ग-साइड ड्राइविंग, वरना हो सकता है ये हश्र

मारुति स्विफ्ट वाले को रोकने के बाद राहगीर उसपर बुरी तरह चिल्लाने लगा। इतना ही नहीं जब सामने से एक कार आई तो राहगिर ने अपनी कार से स्विफ्ट को ब्लॉक करने को कहा। बता दें कि ये सारी घटना उसी कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हुई जो सामने से आई थी। इसके बाद राहगीर के बोनट पर घूसे मारने लगा और बाद में कई लात भी मारी जिसके कारण कई जगह से स्विफ्ट में डेंट भी पड़ गए। हालांकि मामले की गभीरता को देखते हुए और उस परिस्थिति से अपनी जान छुड़ाते हुए स्विफ्ट वाला वहां से चुपचाप निकलता बना।

न करें रॉन्ग-साइड ड्राइविंग, वरना हो सकता है ये हश्र

एक मशहूर कहावत है 'नजर हटी तो दुर्घटना घटी'। ये कहावत सड़कों पर एकदम सटीक बैठती है और सत प्रतिशत सही भी। जब भी कोई ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो उसे समझना चाहिये की वो अपने साथ-साथ सामने वाले की जान भी खतरे में डालता है। क्योंकि किसी भी घटना में दोनों तरफ के लोगों की जान जाने या घायल होने की संभावना रहती है।

लेकिन, उपर्यूक्त घटना में राहगीर के एक्शन को भी बिल्कुल सही नहीं ठहराया जा सकता है। यदि कोई कानून तोड़ रहा है तो उसका जवाब कानून तोड़कर ही दिया जाए, ये सही नहीं है। ऐसी किसी घटना का विडियो बना कर या फिर कानून तोड़ने वाले को संबंधित विभाग के हवाले करना ही सही है। किसी भी हाल में कानून अपने हाथ में लेना सही नहीं करार दिया जा सकता। ये विडियो किरण चिटनीस ने अपने यूट्यूब पेज पर डाला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Angry pedestrian dents a car for driving on the wrong-side. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 27, 2018, 15:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X