एंजल ब्रोकिंग के CEO Dinesh Thakkar ने खरीदी Porsche Taycan Turbo S, जानें क्या हैं इसके फीचर्स

भारतीय बाजार में पिछले कुछ सालों में कारों की मांग तेजी से बढ़ी है। देश ही नहीं विदेशी कार निर्माता कंपनियां भी इस मौके को भुनाने का प्रयास करती रहती हैं। विदेशी कार निर्माता कंपनियां भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में काफी अच्छा व्यापार कर रही हैं। इन कार निर्माता कंपनियों में Mercedes Benz, Audi, BMW, Porsche और Jaguar शामिल हैं।

एंजल ब्रोकिंग के CEO Dinesh Thakkar ने खरीदी Porsche Taycan Turbo S, जानें क्या हैं इसके फीचर्स

रेगुलर ICE इंजनों के साथ-साथ कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कारें भी बेच रही हैं और इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। उन सभी में लेटेस्ट लॉन्च Porsche की पहली इलेक्ट्रिक कार Porsche Taycan भी शामिल है। अब कंपनी ने अपनी नई Porsche Taycan इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी शुरू कर दी है।

एंजल ब्रोकिंग के CEO Dinesh Thakkar ने खरीदी Porsche Taycan Turbo S, जानें क्या हैं इसके फीचर्स

जर्मन स्पोर्ट्स कार और लक्जरी SUV निर्माता कंपनी ने हाल ही में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक प्रमुख भारतीय व्यवसायी, Dinesh Thakkar को भारत को पहली Porsche Taycan इलेक्ट्रिक SUV को डिलीवर किया है। भारत में डिलीवर हुई पहली Porsche Taycan 4-डोर वाली इलेक्ट्रिक कार का टॉप-स्पेक Turbo S वैरिएंट है।

एंजल ब्रोकिंग के CEO Dinesh Thakkar ने खरीदी Porsche Taycan Turbo S, जानें क्या हैं इसके फीचर्स

Dinesh Thakkar की Porsche Taycan Turbo S को ग्रीन मांबा के विशेष कस्टम शेड में तैयार किया गया है, जिसे हाल ही में मुंबई की सड़कों पर चलते हुए देखा गया है। इस SUV का एक वीडियो हाल ही में सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि Porsche Taycan Turbo S की रोड प्रेजेंस शानदार है।

एंजल ब्रोकिंग के CEO Dinesh Thakkar ने खरीदी Porsche Taycan Turbo S, जानें क्या हैं इसके फीचर्स

खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक SUV का ग्राउंट क्लीयरेंस सुपरकार स्टैंडर्ड्स से ज्यादा दिया गया है, जिससे यह रास्ते में आने वाले बड़े स्पीड ब्रेकरों को भी आसानी से पार सकती है। शानदार दिखने वाली पेंट स्कीम के अलावा Dinesh Thakkar की Taycan Turbo S में शानदार डुअल-टोन ब्लैक और सिल्वर अलॉय व्हील लगे हैं।

Porsche Taycan Turbo S की बात करें तो यह कार कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार है। इस 4-डोर सैलून ने साल 2019 में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी और तब से यह दुनिया भर के कई कार बाजारों में बेची जा रही है। भारत में साल 2022 में Porsche Taycan को लॉन्च किया गया है।

एंजल ब्रोकिंग के CEO Dinesh Thakkar ने खरीदी Porsche Taycan Turbo S, जानें क्या हैं इसके फीचर्स

इस कार को कुल चार अलग-अलग वेरिएंट में उतारा गया है, जिसमें Taycan RWD, Taycan 4S, Taycan Turbo और Taycan Turbo S शामिल हैं। आपको बता दें कि Turbo S, Porsche Taycan का टॉप-स्पेक वेरिएंट है और जिसे Dinesh Thakkar ने भी खरीदा है।

एंजल ब्रोकिंग के CEO Dinesh Thakkar ने खरीदी Porsche Taycan Turbo S, जानें क्या हैं इसके फीचर्स

इसके नाम के विपरीत इसके पिछले हिस्से में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन नहीं मिलता है। इसकी जगह पर इस कार में एक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है, जिसमें आगे और पीछे दोनों एक्सल पर एक-एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। ये दोनों मोटर संयुक्त रूप से 761 बीएचपी की पावर और 1,050 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Angel broking ceo dinesh thakkar buys new porsche taycan turbo s details
Story first published: Tuesday, March 15, 2022, 18:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X