आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी के काफिले ने एम्बुलेंस को दी जगह, देखें वीडियो

एक मुख्य मंत्री का काफिला बेहद ही खास होता है तथा उनके बाहर निकलने से पहले ही रास्तें को लेकर सभी जानकारियां इक्कठा कर ली जाती है ताकि सफर के दौरान कोई समस्या ना हो। मुख्य मंत्री की सुरक्षा के हिसाब से उसमें काई कारें शामिल होती है।

AP Chief Minister Convoy Gives Way For Ambulance: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी के काफिले ने एम्बुलेंस को दी जगह देखें वीडियो

मुख्य मंत्री के काफिले में उनके सुरक्षा कर्मियों की कारें, एम्बुलेंस, जैमर सहित कई वाहन मौजूद होते हैं जो लगातार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। ऐसे में अगर काफिले के आगे पीछे कोई आ जायें तो भी फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री ने अपने काफिले को रस्ते से हटने को कहा। लेकिन क्यों?

AP Chief Minister Convoy Gives Way For Ambulance: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी के काफिले ने एम्बुलेंस को दी जगह देखें वीडियो

दरअसल मुख्य मंत्री जगन मोहन रेड्डी विजयवाड़ा में पुलिवेंदुला से लौट रहे थे तथा अपने ताड़ेपल्ली स्थित अपने घर की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन ऐसे में उन्होंने देखा कि उनके काफिले के पीछे एक एम्बुलेंस चल रही है, जिसमें एक एक्सीडेंट विक्टिम को ले जाया जा रहा था।

इसे देखकर मुख्य मंत्री जगन मोहन रेड्डी ने अपने काफिले को एम्बुलेंस को रास्ता देने को कहा और तब वह एम्बुलेंस समय पर मरीज को अस्पताल पहुंचा पायी। आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री की इस मानवता भरे कदम की वजह से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर इलाज मिल गया।

AP Chief Minister Convoy Gives Way For Ambulance: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी के काफिले ने एम्बुलेंस को दी जगह देखें वीडियो

सामने आये तस्वीरों में देखा जा सकता है कि काले रंग की कार आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री की काफिले की है, ऐसे में नीले रंग की एम्बुलेंस आ जाती है और उसे रास्ता दिया जाता है। आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री के इस कदम की सभी तरफ तारीफ हो रही है।

AP Chief Minister Convoy Gives Way For Ambulance: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी के काफिले ने एम्बुलेंस को दी जगह देखें वीडियो

इसके साथ कहा जा रहा है कि आजकल के कई नेताओं को उनसे सीख लेना चाहिए, जो एक मुखिया के रूप में शानदार उदाहरण पेश कर रहे हैं। जगन मोहन रेड्डी ने कुछ समय पहले ही अपने राज्य में 1000 एम्बुलेंस का संचालन भी शुरू किया था।

AP Chief Minister Convoy Gives Way For Ambulance: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी के काफिले ने एम्बुलेंस को दी जगह देखें वीडियो

जुलाई महीने में फोर्स मोटर्स ने आंध्र प्रदेश सरकार को 1000 ट्रैवलर एम्बुलेंस डिलीवर करने की घोषणा की थी। फोर्स ने बताया कि इन सभी एम्बुलेंस को अत्याधुनिक फीचर्स और उपकरणों से लैस किया गया है। फोर्स ने आंध्र प्रदेश सरकार को 130 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस, 282 बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस और 656 मोबाइल मेडिकल यूनिट डिलीवर किया है।

AP Chief Minister Convoy Gives Way For Ambulance: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी के काफिले ने एम्बुलेंस को दी जगह देखें वीडियो

फोर्स मोटर्स के एमडी प्रसन फिरोदिया ने बताया कि कोरोना महामारी ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था की कमियों को उजागर कर दिया है। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश सरकार राज्य के विभिन्न अस्पतालों के लिए एम्बुलेंस खरीद रही है ताकि स्वास्थ्य सेवा निर्बाध्य चलती रहे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
AP Chief Minister Convoy Gives Way For Ambulance. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, September 3, 2020, 14:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X