आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया अनोखी बैलगाड़ी का वीडियो, एलन मस्क को दे डाली यह चुनौती

आनंद महिंद्रा हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और देश दुनिया की रोचक घटनाओं को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते रहते हैं। इस बार आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक बैल गाड़ी का वीडियो शेयर करते हुए टेस्ला के मालिक एलन मस्क को चुनौती दे डाली है। आनंद महिंद्रा ने एलन को इससे कम खर्च पर चलने वाली कार बनाने की चुनौती दी है।

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया अनोखी बैलगाड़ी का वीडियो, एलन मस्क को दे डाली यह चुनौती

दरअसल, यह वीडियो भारत के किसी शहर की है जहां एक अनोखी बैल गाड़ी का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड किया है। वीडियो में दिख रही बैल गाड़ी साधारण नहीं है। इस बैल गाड़ी में एक एम्बेसडर कार का आधा पिछले हिस्सा लगा है और इसे रस्सी के सहारे बैल से जोड़ा गया है। आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि यह बैल गाड़ी प्रदूषण को कम करने में काफी सहायक होगी।

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया अनोखी बैलगाड़ी का वीडियो, एलन मस्क को दे डाली यह चुनौती

वीडियो को ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा लिखते हैं, "मुझे नहीं लगता कि टेस्ला के एलन मस्क स्वच्छ ऊर्जा पर चलने वाली गाड़ी का इससे अच्छा विकल्प निकाल सकते हैं। इस बैल गाड़ी से मीथेन को छोड़कर और कोई उत्सर्जन नहीं है।"

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया अनोखी बैलगाड़ी का वीडियो, एलन मस्क को दे डाली यह चुनौती

वीडियो पर ट्वीट करते हुए कुछ यूजर्स ने लिखा है कि इस बैल गाड़ी से हमे बायोगैस भी मिल सकती है जो एक पारंपरिक ऊर्जा का स्रोत है। वहीं, कुछ यूजर्स ने चुटकी लेते हुए लिखा है कि इस गाड़ी की एक्सॉस्ट पोजीशन को और बेहतर बनाया जा सकता है।

शहरों में बढ़ता प्रदूषण का स्तर एक समस्या बन चुका है। हर साल स्वांस संबंधित बिमारियों से पीड़ित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शहरों में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण पेट्रोल और डीजल पर चलने वाले वाहन है।

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया अनोखी बैलगाड़ी का वीडियो, एलन मस्क को दे डाली यह चुनौती

कई मेट्रो शहरों में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें चलाई जा रही हैं। प्रदूषण कम करने की वैश्विक चुनौती को देखते हुए भारत सरकार ने 2030 के बाद से देश में केवल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री को अनुमति देने का प्रस्ताव लाया है।

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया अनोखी बैलगाड़ी का वीडियो, एलन मस्क को दे डाली यह चुनौती

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में इजाफा हो रहा है। पिछले कुछ सालों में मेट्रो शहरों में इलेक्ट्रिक कारों की मांग में इजाफा हुआ है। इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को देकते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां देश में इलेक्ट्रिक कारों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में जुट गई हैं।

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया अनोखी बैलगाड़ी का वीडियो, एलन मस्क को दे डाली यह चुनौती

टाटा मोटर्स, एमजी मोटर्स, हुंडई जैसी कई बड़ी कंपनियां हाईवे, अस्पताल, पेट्रोल पंप जैसे मुख्य जगहों पर चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण कर रही हैं। केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए फेम (FAME) योजना को शुरू किया है जिसके तहत कंपनियों को वाहन निर्माण में रियायतें दी जाती हैं।

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया अनोखी बैलगाड़ी का वीडियो, एलन मस्क को दे डाली यह चुनौती

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को भी टैक्स में छूट व सब्सिडी के विकल्प दिए जा रहे हैं। वाहन कंपनियों का मानना है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का तेजी से विकास होगा। इसके लिए कंपनियों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। देश-विदेश में होने वाले ऑटो एक्सपो और एक्सिबिशन में इलेक्ट्रिक वाहनों के आधुनिक मॉडलों को पेश किया जाने लगा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Anand Mahindra tweets video of bullock cart challenges Elon Musk. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 25, 2020, 13:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X