रजनीकांत की अपकमींग मूवि 'काला' के पोस्टर पर थार देख गदगद हुए आनंद महिंद्रा - ऐसे जाहिर की खुशी

By Abhishek Dubey

महिंद्रा एन्ड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा ने कंपनी की पॉपुलर ऑफ-रोडिंग एसयूवी थार को लेकर एक बार फिर ट्वीट किया है। ये ट्वीट आया है मेगा सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमींग मूवी 'काला' का पोस्टर देखने के बाद। ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने थार को इतने बड़े अभिनेता के रथ के रूप में पोस्टर पर दिखाए जाने पर खुशी जाहिर की है।

रजनीकांत की अपकमींग मूवि 'काला' के पोस्टर पर थार देख गदगद हुए आनंद महिंद्रा - ऐसे जाहिर की खुशी

आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। शनिवार को उन्होंने जब न्यूज पेपर देखा तो उसके फ्रंट पेज पर रजनीकांत की अपकमींग मूवी 'काला' का पोस्टर छपा था। पोस्टर में रजनीकांत एक जीप की बोनेट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। यह जीप कोई और नहीं महिंद्रा की फेमस ऑफरोड एसयूवी थार है।

आनंद ने इसकी फोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "आज सुबह न्यूज पेपर की फ्रंट पेज पर मैने ये देखा... बहुत अधिक टिप्पणी की आवश्यकता नहीं .. थार को चुने हुए रथ के रूप में सम्मानित किया गया है.."।

रजनीकांत की अपकमींग मूवि 'काला' के पोस्टर पर थार देख गदगद हुए आनंद महिंद्रा - ऐसे जाहिर की खुशी

दरअसल ये पहली बार नहीं है जब आनंद महिंद्रा ने थार को मूवि में इस्तेमाल करने को लेकर ट्वीट किया है। पीछले साल जब काला मूवि का पहला पोस्टर बाहर आया था, तब आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए मूवि में इस्तेमाल की गई महिंद्रा थार को म्यूजियम में रखने की मनशा जाहिर की थी।

रजनीकांत की अपकमींग मूवि 'काला' के पोस्टर पर थार देख गदगद हुए आनंद महिंद्रा - ऐसे जाहिर की खुशी

तब 'काला' मूवी के प्रोड्यूसर धनूष ने आनंद महिंद्रा के ट्वीट के जवाब में लिखा था कि फिलहाल मूवि की शूटिंग में थार का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन निश्चित ही मूवि की शूटिंग पूरी हो जाने पर आपको ये थार दे दी जाएगी।

रजनीकांत की अपकमींग मूवि 'काला' के पोस्टर पर थार देख गदगद हुए आनंद महिंद्रा - ऐसे जाहिर की खुशी

महिंद्रा थार कंपनी की एक पॉपुलर एसयूवी है। यह अपनी शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमता के लिए जानी जाती है। एडवेंचर लवर्स इसे काफी पसंद करते हैं।

रजनीकांत की अपकमींग मूवि 'काला' के पोस्टर पर थार देख गदगद हुए आनंद महिंद्रा - ऐसे जाहिर की खुशी

मौजूदा महिंद्रा थार दो डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। 2.5 लीटर डीजल इंजन और एक 2.6 लीटर डीजल इंजन। 2.5 लीटर डीजल इंजन 105 बीएचपी की पावर और 247 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

रजनीकांत की अपकमींग मूवि 'काला' के पोस्टर पर थार देख गदगद हुए आनंद महिंद्रा - ऐसे जाहिर की खुशी

वहीं इसका 2.6 लीटर का इंजन 63 बीएचपी की पावर और 195 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं।

रजनीकांत की अपकमींग मूवि 'काला' के पोस्टर पर थार देख गदगद हुए आनंद महिंद्रा - ऐसे जाहिर की खुशी

कीमत की बात करें तो यह 6.27 लाख से शुरू होकर 9 लाख तक जाती है। महिंद्रा जल्द ही अपनी इस लोकप्रिय थार को नए प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat #mahindra
English summary
Anand Mahindra tweets on Rajnikanth’s Kaala movie poster featuring Mahindra Thar. Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 30, 2018, 13:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X