इस किसान ने ट्रैक्टर में खटिया लगाकर बनाया ऐसा जुगाड़, आनंद महिंद्रा भी करने लगे तारीफ

भारत में आये दिन एक से बढ़कर एक जुगाड़ देखने को मिल जाता है। देश में अभावों के प्रभाव में लोग तरह तरह के तरीके अपनाते है ताकि काम निकल जाएं, साथ ही किसी भी प्रकार के खर्चे से बचा जा सके।

आनंद महिंद्रा ट्वीट ट्रैक्टर खटिया जुगाड़ वीडियो

पुरानी चीजों को फिर से उपयोग में लाने के लिए भारत के लोग दुनिया भर में जाने जाते है। चाहे शहर हो या गांव, लोग अपने तरीके से चीजों का बेहतर उपयोग कर लेते है। जरूरत पड़ने पर लोग नए आविष्कार कर ही लेते है।

आनंद महिंद्रा ट्वीट ट्रैक्टर खटिया जुगाड़ वीडियो

यह बात और भी और भी सही मालुम पड़ती है जब आंनद महिंद्रा जैसा व्यक्ति का एक ट्वीट इस बात को सही साबित करें। हाल ही में उन्होंने अपने ट्ववीट के माध्यम से एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी ट्रैक्टर पर जुगाड़ का प्रयोग किया है।

आनंद महिंद्रा ट्वीट ट्रैक्टर खटिया जुगाड़ वीडियो

इस वीडियो में यह किसान ट्रैक्टर के सामने हिस्से में खटिया को बांधकर अपनी फसल को ऊपर की तरफ ले जा रहा है। ऐसा करके उन्होंने इसे एक क्रेन मशीन की तरह बना दिया है और नीचे से ऊपर की ओर चढ़ाने की कोशिश कर रहे है।

आनंद महिंद्रा ट्वीट ट्रैक्टर खटिया जुगाड़ वीडियो

इस किसान ने ट्रैक्टर के अगले हिस्से में लकड़ी का मजबूत सिरा बांध दिया है और उसके सामने एक पुराने खाट को बांधा है। इस जुगाड़ के साथ वह ट्रैक्टर को पीछे खींचते है तथा फिर उसे रफ्तार से आगे की ओर बढ़ाकर फसल को ऊपर की ओर चढ़ा देते है।

आनंद महिंद्रा ट्वीट ट्रैक्टर खटिया जुगाड़ वीडियो

ऐसा वे लगातार करते देखे जा सकते है, और खास बात यह है कि उनका यह बनाया जुगाड़ बिल्कुल क्रेन मशीन की तरह काम कर रहा है। किसान ने पुरे मशीन का खर्च न्यूनतम लागत में पूरा कर लिया है।

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में इसे खटिया वेटर नाम दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है।" कथन भारतीयों द्वारा ही दिया गया होगा। वह इस जुगाड़ से काफी प्रभावित नजर आते है।

आनंद महिंद्रा ट्वीट ट्रैक्टर खटिया जुगाड़ वीडियो

इस जुगाड़ से काफी लोग प्रभावित भी नजर आ रहे है और उस किसान की तारीफ कर रहे है। ट्रैक्टर में लोहे की मशीन ना लगाया जा सके तो यह तरीका जरुर आजमाया जा सकता है। इससे मेहनत और पैसे दोनों की बचत होगी।

आनंद महिंद्रा ट्वीट ट्रैक्टर खटिया जुगाड़ वीडियो

देश में वैसे भी किसानों के लिए उपलब्ध होने वाले संसाधन खत्म हो रहे है तथा अब नए मशीनों के आ जाने से लोग भी इस तरह के काम नहीं करना चाहते है। लेकिन अब भी कुछ किसान ऐसी महंगी मशीनें नहीं खरीद सकते है इस वजह से ऐसे तरीकों का प्रयोग करते है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Anand Mahindra Shares Indian Farmer's Tech 'Jugaad', Using A Cot As A Motorized Excavator. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X