आनंद महिंद्रा क्रिकेट खिलाड़ियों पर हुए मेहरबान, 6 खिलाड़ियों को देंगे थार एसयूवी

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद आज हर कोई खिलाड़ियों की तारीफ कर रहा है। एक तरफ जहां बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है, वहीं अब ऑटोमोबाइल उद्योग के जाने माने हस्ती और महिंद्रा ऑटोमोबाइल ग्रुप के सीईओ, आनंद महिंद्रा ने खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है।

आनंद महिंद्रा क्रिकेट खिलाड़ियों पर हुए मेहरबान, 6 खिलाड़ियों को देंगे थार एसयूवी

आनंद महिंद्रा ने अपनी एक ट्वीट में 6 युवा खिलाड़ियों जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में खास भूमिका निभाई, उन्हें अपनी ओर से महिंद्रा थार एसयूवी कार देने की घोषणा की है। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में लिखा है कि वह मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शर्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, शुभम गिल और नवदीव सैनी जैसे युवा खिलाड़ियों को यह तोहफा देने वाले हैं।

आनंद महिंद्रा क्रिकेट खिलाड़ियों पर हुए मेहरबान, 6 खिलाड़ियों को देंगे थार एसयूवी

बता दें कि चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत और शुबमन गिल ने शानदार परफॉर्मेंस कर भारत को 3 विकेट से शानदार जीत दिलाई थी। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऐसा लगातार दूसरी बार हुआ है जब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है। इससे पहले 2018-19 में भारतीय टीम ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में सफल रही थी।

आनंद महिंद्रा क्रिकेट खिलाड़ियों पर हुए मेहरबान, 6 खिलाड़ियों को देंगे थार एसयूवी

आनंद महिंद्रा बताया कि तोफहा देने का मकसद भारतीय टीम में मौजूद युवा खिलाड़ियों और सीरिज में डेब्यू करने वाले नए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी क्रिकेटर बनाने का सपना संजोने वाले नौजवान खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकते हैं।

आनंद महिंद्रा क्रिकेट खिलाड़ियों पर हुए मेहरबान, 6 खिलाड़ियों को देंगे थार एसयूवी

उन्होंने आगे लिखा कि भारतीय खिलाड़ियों ने सभी बाधाओं को पार करते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन दिया है, इसलिए इनसे जीवन के हर मुश्किल समय में प्रेरणा लेने की जरूरत है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि खिलाड़ियों को यह तोहफा वे व्यक्तिगत तौर पर देंगे, इसके लिए कंपनी कारों का खर्च नहीं उठाएगी।

आनंद महिंद्रा क्रिकेट खिलाड़ियों पर हुए मेहरबान, 6 खिलाड़ियों को देंगे थार एसयूवी

बता दें कि आनंद महिंद्रा अक्सर अपने ट्विटर हैंडल पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर भारतीयों द्वारा किये गए महत्वपूर्ण कार्यों की सराहना करते हैं और अपने फॉलोअर्स के बीच अपने विचार पोस्ट के जरिये साझा करते हैं।

आनंद महिंद्रा क्रिकेट खिलाड़ियों पर हुए मेहरबान, 6 खिलाड़ियों को देंगे थार एसयूवी

हाल ही में बिहार में 3 किलोमीटर लंबी नहर खोदने के बाद चर्चा में आए एक किसान को आनंद महिंद्रा ने ट्रैक्टर गिफ्ट किया था। बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुई महिंद्रा थार का नया मॉडल लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

आनंद महिंद्रा क्रिकेट खिलाड़ियों पर हुए मेहरबान, 6 खिलाड़ियों को देंगे थार एसयूवी

इस कार में अतिरिक्त सुविधाओं के अलावा यह सड़क पर अधिक आरामदायक सवारी भी प्रदान करती है, जो कि पिछले मॉडल में इतनी नहीं मिलती थी। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस एसयूवी की भारी मांग के चलते इसका वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा हो गया है।

आनंद महिंद्रा क्रिकेट खिलाड़ियों पर हुए मेहरबान, 6 खिलाड़ियों को देंगे थार एसयूवी

महिंद्रा थार की डिलीवरी लेने के लिए कई शहरों में लोगों को 18-36 सप्ताह का इंतजार करना पड़ रहा है। महिंद्रा थार की नई जनरेशन को बीते साल अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के बाद से ही नई थार की मांग बेहद ज्यादा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Anand Mahindra to gift Mahindra Thar SUVs to young players of Indian cricket team. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 23, 2021, 16:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X