आनंद महिंद्रा ने शेयर किया मकड़ी जैसा चलने वाला वाहन, उबड़-खाबड़ रास्तों को चुटकियों में करता है पार

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर अजब-गजब और सबसे अलग वाहनों के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में आनंद महिन्द्रा ने इस बार चार पहियों पर मकड़ी (Spider) की तरह चलने वाले वाहन का वीडियो शेयर किया है।

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया मकड़ी जैसा चलने वाला वाहन, उबड़-खाबड़ रास्तों को चुटकियों में करता है पार

यदि आप को विश्वास नहीं हो रहा तो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का ये वारयल ट्वीट देखिए और आप भी इस पहिए वाली मकड़ी को देख कर कहेंगे अरे ये तो गजब का वाहन है। शेयर किए गए वीडियो पर आप नजर डालेंगे तो आप देखेंगे कि इसमें एक सिंगल सीट वाला चार पहिया वाहन नजर आ रहा है, जिसमें एक ड्राइवर बैठा है जो इसे चला रहा है।

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया मकड़ी जैसा चलने वाला वाहन, उबड़-खाबड़ रास्तों को चुटकियों में करता है पार

इस वीडियो में उबड़-खाबड़, पथरीले रास्तों, जंगल के साथ ही बर्फीले पहाड़ों पर भी चलते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं ये सामान्य कार की तरह यह सपाट सड़क पर भी चलता है और ऊंचे-नीचे रास्तों पर बिल्कुल एक मकड़ी की चाल की तरह कहीं से भी रास्ता बनाता हुआ आगे बढ़ता है।

इसे देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे किसी मकड़ी पर चार पहिए लगा दिए गए हों और वह चली जा रही है। भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इसकी तारीफ करते हुए लिखा कि, 'दिलचस्प। एक पहिएदार मकड़ी। यह केवल मनोरंजन के उद्देश्यों के लिए ही नहीं, बल्कि बड़े काम की चीज हो सकती है'।

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया मकड़ी जैसा चलने वाला वाहन, उबड़-खाबड़ रास्तों को चुटकियों में करता है पार

महिंद्रा ग्रुप के प्रेसिडेंट विजय नाकरा और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आर. वेलूस्वामी को ट्वीट पर टैग करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि क्या रक्षा और अर्धसैनिक बलों के लिए यह एक संभावित गतिशीलता उपकरण हो सकता है? तुम क्या सोचते हो?

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया मकड़ी जैसा चलने वाला वाहन, उबड़-खाबड़ रास्तों को चुटकियों में करता है पार

बता दें कि वीडियो में दिखाए गए वाहन का नाम, स्विनकार ई-स्पाइडर है जो बर्फ से लदी जमीन से लेकर चट्टानी पहाड़ों तक सभी तरह की स्थिति को पार करने में सक्षम है। इसे फ्रांस स्थित वाहन कंपनी ने बनाया है।

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया मकड़ी जैसा चलने वाला वाहन, उबड़-खाबड़ रास्तों को चुटकियों में करता है पार

स्विनकार ई-स्पाइडर की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के आधार पर, वाहन को केवल हाथों का उपयोग करके पूरी तरह से नियंत्रित किया जा सकता है। इसे खासतौर से दिव्यांग लोगों के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा, वाहन "पेटेंट पेंडुलम डिजाइन" के साथ काम करता है। इसका मतलब है कि वाहन चढ़ते और उतरते समय अपना संतुलन बनाए रख सकता है, यहां तक ​​कि चट्टानों पर भी, जैसा कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है। इसके ई-स्पाइडर, ई-स्पाइडर टेंडेम और ई-स्पाइडर मोबिलिटी वर्जन बाजार में उपलब्ध हैं।

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया मकड़ी जैसा चलने वाला वाहन, उबड़-खाबड़ रास्तों को चुटकियों में करता है पार

महिंद्रा के कई ट्विटर फॉलोवर वीडियो से प्रभावित हुए और कमेंट कर अपनी राय भी व्यक्त की। कुछ लोगों ने इन कारों को कहां तैनात किया जा सकता है का सुझाव दिया कि तो कुछ ने मजे लेते हुए कहा क्या इनका इस्तेमाल सड़कों के गड्ढों पर किया जा सकता है। एक यूजर्स ने आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा, "गड्ढों वाली भारतीय शहरी सड़कों और ग्रामीण भारत में कच्ची सड़कों के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Anand mahindra shares wheeled spider vehicles video details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X