आनंद महिंद्रा ने पानी में चलने वाली साइकिल की वीडियो की शेयर, पूछा यह सवाल

आनंद महिंद्रा लगातार ट्विटर पर सक्रीय रहते हैं तथा कई नये जुगाड़ व आविष्कार से जुड़े ट्वीट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने 'पानी पर चलने वाली साइकिल' का वीडियो शेयर किया है, इसकी तारीफ करने के साथ-साथ उन्होंने इसके उपयोग को लेकर अपनी शंका भी जाहिर की है।

Anand Mahindra Shares Water Bicycle Video: आनंद महिंद्रा ने पानी में चलने वाली साइकिल की वीडियो की शेयर, पूछा यह सवाल

दरअसल आनंद महिंद्रा ने मैंटा5 नाम बाइक्स का वीडियो शेयर किया है। इन साइकिल जैसे दिखें वाली बाइक्स की खासियत यह है कि यह साइकिल की तरह ही पानी पर चल सकती है। सामान्य साइकिल की तरह इसमें भी पैडल मारना होगा और यह पानी पर चलने लगेगी, जो कि अपने आप में बहुत ही अनोखी लगती है।

Anand Mahindra Shares Water Bicycle Video: आनंद महिंद्रा ने पानी में चलने वाली साइकिल की वीडियो की शेयर, पूछा यह सवाल

जैसा कि शेयर किये गये वीडियो में देखा जा सकता है कि मैंटा5 के संस्थापक व निर्माणकर्ता गाय हावर्ड-विलिस इस बाइक के बारें में जानकारी दे रहे हैं। वह न्यू जीलैंड के रहने वाले हैं और बतातें हैं कि उन्हें साइकिलिंग का बहुत शौक था और साथ ही स्विमिंग का। ऐसे में उन्होंने इन दोनों चीजों को साथ में मिलाने का सोचा और इस बात को खोज में लग गये।

Anand Mahindra Shares Water Bicycle Video: आनंद महिंद्रा ने पानी में चलने वाली साइकिल की वीडियो की शेयर, पूछा यह सवाल

वह कहते हैं कि 'लोग जानते हैं कि साइकिलिंग कैसा है, आप पैडल मारते हो, चेन घूमता है, आप हैंडल घुमाते हो और साइकिल आगे बढ़ने लगती है लेकिन पानी पर ऐसा करना, बहुत लोगों को आकर्षित करता है।' ऐसे में वह मैंटा5 हाइड्रोफॉयल बाइक लेकर आये हैं जो आपके वजन को सहते हुए पानी पर चल सकती है।

इस पर आनंद महिंद्रा ने कहा है कि 'यह वाटर स्किंग जितना मजेदार लगता है तथा बोट की भी जरूरत नहीं है और आपका अच्छा वर्कआउट भी हो जाएगा। लेकिन मैं दो तरह की सोच में पड़ गया हूँ।" वह इस वाटर साइकिल की तारीफ क्र रहे हैं साथ ही इसका कहाँ सही तरीके से उपयोग किया जा सकता है उस पर सोच में पड़ गये हैं।

Anand Mahindra Shares Water Bicycle Video: आनंद महिंद्रा ने पानी में चलने वाली साइकिल की वीडियो की शेयर, पूछा यह सवाल

उन्होंने आगे लिखा है कि "क्या जेट स्की अधिक रोमांचक है? हालाँकि यह सिटी में बाढ़ के दौरान अधिक कामगर साबित होंगे? या उन रिमोट एरिया में ट्रांसपोर्ट के रूप में जहाँ पानी पर की भी ब्रिज नहीं हैं?" इस पर यूजर्स के दोनों तरह के जवाब आये हैं, कुछ लोगों इसे ट्रांसपोर्ट की तरह तो कुछ लोग बाढ़ के दौरान मदद पहुँचाने वाले वाहन के रूप मने उपयोग करने की बात कह रहे हैं।

Anand Mahindra Shares Water Bicycle Video: आनंद महिंद्रा ने पानी में चलने वाली साइकिल की वीडियो की शेयर, पूछा यह सवाल

देखा जाये तो इसे दोनों ही जगह पर आसानी से उपयोग किया जा सकता है, हालाँकि इसकी बिक्री व आम लोगों के लिए लॉन्च किये जाने के बारें में अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है। लेकिन एक बात तो साफ है कि इसके आने से दुनिया भर में कई जगह पर बड़ी समस्या हल हो सकेंगी।

Anand Mahindra Shares Water Bicycle Video: आनंद महिंद्रा ने पानी में चलने वाली साइकिल की वीडियो की शेयर, पूछा यह सवाल

हाल ही में भारत में हैदराबाद में भयानक बाढ़ देखी गयी है जहाँ शहरी इलाकों तक में बहुत पानी भर गया था तथा बोट का उपयोग करना पड़ा था। ऐसे आपदा के समय में इस साइकिल का खाना, दवा सहित अन्य जरूरी पहुंचाने के लिए बहुत अच्छे से उपयोग किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Anand Mahindra Shares Water Bicycle Video. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 20, 2020, 17:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X