बस इतनी कीमत पर मिलती थी महिंद्रा की जीप, आनंद महिंद्रा को याद आए ‘अच्छे पुराने दिन’

देश के दिग्गज कारोबारी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया हैंडल पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह लोगों से जुड़ने के लिए तरह-तरह के पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने महिंद्रा द्वारा बनाई जाने वाली जीप विलिस (Jeep Willys) की पुरानी कीमत लोगों के साथ शेयर किया। जिसमें जीप की कीमत 12,421 रुपये बताई गई है। इस पोस्ट के बाद आनंद महिंद्रा के फाॅलोअर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

बस इतनी कीमत पर मिलती थी महिंद्रा की जीप, आनंद महिंद्रा को याद आए ‘अच्छे पुराने दिन’

दरअसल, आनंद महिंद्रा ने 1960 की जीप विलिस का एक पोस्टर साझा किया है। इस पोस्टर में लिखा है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी जीप विलिस की कीमत 200 रुपये कम कर रही है और अब 'विलिस मॉडल CJ 33 जीप की नई कीमत 12,421 रुपये होगी। इसे साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, "मेरे एक अच्छे दोस्त ने अपने आर्काइव से इसे मुझसे साझा किया है, जिसका परिवार दशकों से महिंद्रा की गाड़ियों का कारोबार कर रहा है। आह! वह क्या अच्छे पुराने दिन थे...जब कीमतें सही दिशा में आगे बढ़ा करती थीं।"

बस इतनी कीमत पर मिलती थी महिंद्रा की जीप, आनंद महिंद्रा को याद आए ‘अच्छे पुराने दिन’

यूजर्स के आये मजेदार रिएक्शन

आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर लोगों के मजेदार कमेंट आना शुरू हो गए। एक यूजर ने लिखा, "ये कीमत बहुत अच्छी है, क्या हम भी इस कीमत पर वाहन खरीद सकते हैं?" इसके जवाब में महिंद्रा ने लिखा, "मैं ये पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि आज के दौर में इस अमाउंट के साथ आप महिंद्रा की कौन सी ऐक्सेसरी खरीद सकते हैं।"

बस इतनी कीमत पर मिलती थी महिंद्रा की जीप, आनंद महिंद्रा को याद आए ‘अच्छे पुराने दिन’

एक और यूजर ने लिखा, "सर 12,421 रुपये की कीमत पर मेरे लिए दो बुक कर दीजिये। प्लीज लौटा दीजिये बीते प्राइस वाले दिन।" इसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने थार का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि इस कीमत पर अमेजॉन पर बिकने वाले महिंद्रा थार के 10 डाय-कॉस्ट खिलौने खरीद सकते हैं।

बस इतनी कीमत पर मिलती थी महिंद्रा की जीप, आनंद महिंद्रा को याद आए ‘अच्छे पुराने दिन’

एक अन्य यूजर ने लिखा कि पहले 12,421 रुपये में जीप आ जाती थी, अब इतने रुपये में सिर्फ फर्श मैट, मडफ्लैप्स, परफ्यूम की बोतल, मूर्ति, डस्ट कवर और कार का टैंक फुल होता है।

बस इतनी कीमत पर मिलती थी महिंद्रा की जीप, आनंद महिंद्रा को याद आए ‘अच्छे पुराने दिन’

1949 में शुरू हुआ विलिस जीप का उत्पादन

महिंद्रा एंड महिंद्रा वाहन निर्माण शुरू करने से पहले यूके की कंपनियों के साथ स्टील का व्यापार करती थी। इसी वर्ष कंपनी ने भारत में विलिस जीप के उत्पादन का लाइसेंस प्राप्त किया और विलिस CJ33 जीप का उत्पादन शुरू कर दिया। यह देश की पहली ऑफरोडर कार थी जो 4-व्हील ड्राइव तकनीक के साथ आती थी। कुछ वर्षों बाद महिंद्रा ने विलिस जीप का लाइसेंस एक जापानी कंपनी को सौंप दिया।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Anand mahindra shares jeep willys old price poster details
Story first published: Thursday, March 10, 2022, 17:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X