बिना ड्राइवर के दौड़ रही थी बाइक, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो तो लोगों ने जताई नाराजगी

इंटरनेट अजीबोगरीब और खतरनाक काम करने वाले लोगों के वीडियो से भरा पड़ा है। हाल ही में मोटरसाइकिल पर स्टंट कर रहे एक सख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है। दरअसल, यह वीडियो भारत में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को लाने के बारे में की गई टिप्पणी के बारे में एक मजेदार मीम के हिस्से के रूप में पोस्ट किया गया था।

बिना ड्राइवर के दौड़ रही थी बाइक, आनंद महिंद्रा ने वीडियो ट्विट किया तो लोगों ने जताई नाराजगी

आनंद महिंद्रा ने यह रोमांचक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए एक फिल्मी गाने के कुछ लाइनें लिखीं। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "मुसाफिर हूं यारों...ना चालक है...ना ठिकाना।" हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोग बाइक पर स्टंट कर रहे सख्स की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इस खतरनाक स्टंट को बाइक चालक की लापरवाही बता रहे हैं।

बिना ड्राइवर के दौड़ रही थी बाइक, आनंद महिंद्रा ने वीडियो ट्विट किया तो लोगों ने जताई नाराजगी

ड्राइवर लेस बाइक का वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक सख्स चलती बाइक की पिछली सीट पर बैठकर स्टंट कर रहा है। यह वीडियो किसी हाईवे पर शूट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक काफी तेज रफ्तार में चल रही है और बाइक चालक बाइक के पीछे वाली सीट पर बैठा है।

वीडियो के वायरल होने के बाद कई ट्विटर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह का स्टंट बाइक चालक के लिए खतरनाक तो है ही साथ में यह सड़क पर चल रहे दूसरी गाड़ियों के लिए भी खतरा पैदा करता है।

बिना ड्राइवर के दौड़ रही थी बाइक, आनंद महिंद्रा ने वीडियो ट्विट किया तो लोगों ने जताई नाराजगी

ट्विटर यूजर्स का कहना है कि इस तरह का स्टंट कर लोगों की जान को खतरे में डालने वाले बाइकर पर कार्रवाई होनी चाहिए। कुछ लोगों के कहा कि बाइक चालक ने अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट भी नहीं पहना है जिससे बाइकर और भी खतरे में पड़ सकता है।

बिना ड्राइवर के दौड़ रही थी बाइक, आनंद महिंद्रा ने वीडियो ट्विट किया तो लोगों ने जताई नाराजगी

मोटरसाइकिल चलना अपने आप में ही काफी मजेदार और रोमांचक अनुभव देता है। लेकिन हमें सड़क पर हमेशा सावधानी और पूरी जिम्मेदारी के साथ गाड़ी चलाना चाहिए। सड़क पर हमारी लापरवाही अपनी जान के साथ दूसरों को भी खतरे में में डाल सकती है। हम आपसे अपील करेंगे कि कम से कम दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें और जिम्मेदारी से बाइक चलाएं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Anand mahindra shares bike stunt video on twitter details
Story first published: Thursday, October 21, 2021, 13:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X