क्लासिक Bajaj Chetak का यह अवतार पहले देखा है आपने? Anand Mahindra ने कहा ‘Only In India’

Mahindra Group के चेयरमैन Anand Mahindra सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्हें अक्सर रोचक वाहनों और तथ्यों को पोस्ट करने के लिए जाना जाता है। अब, उन्होंने एक दिलचस्प स्कूटर का वीडियो साझा किया है, जो जगमग करती रोशनी और अन्य चमकदार चीजों से सजा हुआ है। वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा "जीवन उतना ही रंगीन और मनोरंजक हो सकता है जितना आप चाहते हैं... #OnlyInIndia"।

क्लासिक Bajaj Chetak का यह अवतार पहले देखा है आपने? Anand Mahindra ने कहा ‘Only In India’

आप इस वीडियो में इस दिलचस्प स्कूटर को देख सकते हैं। इस स्कूटर में एक वीडियो स्क्रीन को लगाया गया है, जिस पर एक पुराने गाने का वीडियो चल रहा है। इसके साथ ही इसमें स्पीकर भी इस्टॉल किए गए हैं, जिनके माध्यम से गाने की आवाज को सुना जा सकता है।

क्लासिक Bajaj Chetak का यह अवतार पहले देखा है आपने? Anand Mahindra ने कहा ‘Only In India’

इसके अलावा स्कूटर के स्टोरेज स्पेस के ऊपर एक घड़ी भी लगाई गई है। देखने से यह पता चलता है कि यह स्कूटर एक मॉडिफाइड Bajaj Chetak है। इस दिलचस्प स्कूटर को एक पेट्रोल पंप पर देखा गया था। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह Bajaj Chetak का नया इलेक्ट्रिक वर्जन नहीं है।

क्लासिक Bajaj Chetak का यह अवतार पहले देखा है आपने? Anand Mahindra ने कहा ‘Only In India’

यह एक पेट्रोल इंजन द्वारा चलने वाली मूल Bajaj Chetak है। Bajaj Auto मौजूदा समय में Bajaj Chetak के केवल इलेक्ट्रिक वर्जन को ही बाजार में बेच रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुल दो वेरिएंट में बेचा जाता है, जिसमें अर्बन और प्रीमियम शामिल हैं।

क्लासिक Bajaj Chetak का यह अवतार पहले देखा है आपने? Anand Mahindra ने कहा ‘Only In India’

जहां अर्बन वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, वहीं प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका प्रीमियम वैरिएंट टैन-कलर्ड सीट्स, एक रियर डिस्क ब्रेक के साथ आता है और इसे मैटेलिक कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है।

Bajaj Chetak के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 3.8 kW इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाता है, जो अधिकतम 4.2 kW की पावर उत्पन्न करती है। Bajaj Chetak में दो राइड मोड मिलते हैं, जहां यह स्पोर्ट्स मोड में 85 किमी की दूरी तय करती है, तो वहीं इको मोड में 95 किमी तक चलती है।

क्लासिक Bajaj Chetak का यह अवतार पहले देखा है आपने? Anand Mahindra ने कहा ‘Only In India’

इसमें लगाया गया लिथियम-आयन बैटरी पैक IP67 वाटर और डस्ट-रेसिस्टेंट मिलता है। बता दें कि Bajaj Auto इसकी बैटरी पैक पर तीन साल या 50,000 किमी की वारंटी देती है। Bajaj Auto का कहना है कि स्कूटर की बैटरी को 5 घंटे में 100% चार्ज किया जा सकता है और 25% तक चार्ज होने में इसे एक घंटे का समय लगता है।

क्लासिक Bajaj Chetak का यह अवतार पहले देखा है आपने? Anand Mahindra ने कहा ‘Only In India’

बता दें कि Bajaj Auto ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल रेंज Pulsar सीरीज में एक नई बाइक Bajaj Pulsar N160 को शामिल किया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 1.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा है। कंपनी ने नई Bajaj Pulsar N160 को कुल दो वेरिएंट में उतारा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Anand mahindra share musical bajaj chetak video on social media details
Story first published: Friday, June 24, 2022, 16:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X