आनंद महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो-एन का नाम रखा 'भीम', लोगों का किया धन्यवाद

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने आखिरकार अपनी नई एसयूवी ऑल न्यू स्कॉर्पियो-एन का नाम रख दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। और नाम के सुझाव के लिए पोल किए गए ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लोगों को धन्यवाद कहा है। साथ ही भीम नाम को फाइनल करते हुआ लिखा कि यह बीम है। मेरा लाल भीम...

आनंद महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो-एन का नाम रखा 'भीम', लोगों का किया धन्यवाद

बता दें कि 3 दिन पहले ही महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को उनकी नई एसयूवी ऑल न्यू स्कॉर्पियो-एन मिली थी। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी थी। आनंद भी इस एसयूवी की डिलीवरी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

आनंद महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो-एन का नाम रखा 'भीम', लोगों का किया धन्यवाद

बीते 26 सितंबर से नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी शुरू हो गई थी, लेकिन लाखों लोग इस एसयूवी की डिलीवरी का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि इसका वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा है। जिसकी वजह से आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा था कि वह अपनी एसयूवी की डिलीवरी की प्रतीक्षा में है।

आनंद महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो-एन का नाम रखा 'भीम', लोगों का किया धन्यवाद

ऐसे में जब उन्हें शुक्रवार को महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी हुई तो वह खुद को रोक नहीं सके और ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये मेरे लिए बड़ा दिन है। मुझे मेरी स्कॉर्पियो एन मिल गई है... इसके लिए कोई अच्छा सा नाम चाहिए.. आपकी सुझाव का स्वागत है!

आनंद महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो-एन का नाम रखा 'भीम', लोगों का किया धन्यवाद

ये वही एसयूवी है जिसे बीते दिनों आधे घंटे में ही एक लाख यूनिट बुक हो गई थी। इस साल कंपनी 25 हजार लोगों को नई स्कॉर्पियो-एन डिलीवर करेगी। वहीं, इस एसयूवी के लिए वेटिंग पीरियड बढ़कर 2 साल तक हो गया है।

आनंद महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो-एन का नाम रखा 'भीम', लोगों का किया धन्यवाद

ऐसे में आनंद महिंद्रा को रेड रेज पेंट स्कीम वाली स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी लेते हुए ट्विटर यूजर्स से अपनी नई एसयूवी को एक नाम देने को भी कहा। इसके लिए उनके फैंस ने ढेरों नाम सजेस्ट किए थे।

आनंद महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो-एन का नाम रखा 'भीम', लोगों का किया धन्यवाद

फैंस द्वारा दिए गए सुझावों में से आनंद महिंद्रा ने 2 नाम भीम और बिच्छू के विकल्प को चुना। जिसके बाद उन्होंने इन दोनों नामों पर बकायदा वोटिंग कराई। पोल के समाप्त होने के बाद उन्होंने इसके रिजल्ट को पेश करते हुए भीम के नाम पर मुहर लगाई है।

आनंद महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो-एन का नाम रखा 'भीम', लोगों का किया धन्यवाद

एसयूवी ने 30 जुलाई 2022 को बुकिंग शुरू होने के 30 मिनट से भी कम समय में एक लाख से ज्यादा बुकिंग हासिल करके नया रिकॉर्ड बना चुकी है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ पांच ट्रिम विकल्पों में उपलब्ध है। इस एसयूवी के सभी वैरिएंट्स में टू-व्हील ड्राइव के साथ-साथ ऑल-व्हील ड्राइव का भी विकल्प मिलता है।

आनंद महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो-एन का नाम रखा 'भीम', लोगों का किया धन्यवाद

इसमें स्मार्टफोन और स्मार्ट-वॉच दोनों की कनेक्टविटी के साथ 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं। नई स्कॉर्पियो एन में 3डी साउंड स्टेजिंग के साथ सोनी के 12-स्पीकर सिस्टम मिलते हैं। साथ ही 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ एलेक्सा कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल और कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Anand mahindra nicknamed new scorpio n bheem details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X