Just In
- 45 min ago
सुजुकी ला रही बिना धुएं वाली बाइक और स्कूटर, ये है कंपनी का प्लान
- 2 hrs ago
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को है लग्जरी कारों का शौक, करोड़ों का है नेट वर्थ… विदेश में प्राॅपर्टी, जानें
- 2 hrs ago
टीवीएस नई इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की सीरीज जल्द करेगी पेश, पहले से ज्यादा पावर फुल होगी बैटरी
- 3 hrs ago
Ford recalls: फोर्ड ने वापस बुलाए 4 लाख से ज्यादा वाहन, हो रही थी ये समस्या
Don't Miss!
- News
'इस्लाम के नाम पर बना, बचाने की जिम्मेदारी अल्लाह की', पाकिस्तानी वित्तमंत्री ने देश को खुदा के सहारे छोड़ा
- Technology
Fire Boltt ने भारत में 3 नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया, कीमत कम फीचर ज्यादा
- Travel
राजस्थान के उदयपुर के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या त्रिपुरा के उदयपुर के बारे में जानते हैं आप?
- Education
Top MBA in Marketing Colleges In Lucknow 2023: लखनऊ के टॉप एमबीए इन मार्केटिंग कॉलेज, फीस और अन्य डिटेल
- Movies
आखिर क्यों एक फकीर की सालों से तलाश कर रहे शाहरूख खान, जानें कौन सी भविष्यवाणी हुई है सच
- Finance
कमाल का IPO : लिस्टिंग वाले दिन हो सकता है 71 फीसदी फायदा, आपने अप्लाई किया या नहीं
- Lifestyle
Duchenne Muscular Dystrophy: लाइलाज बीमारी डीएमडी से पुरुषों को क्यों है ज्यादा खतरा
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
आनंद महिंद्रा ने खरीदी नई स्काॅर्पियो-एन, ट्विट कर मांगा अच्छे नाम का सुझाव
महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो-एन एसयूवी की देश भर में अच्छी बुकिंग और बिक्री चल रही है। अब इस एसयूवी को खरीदने वालों में खुद महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का नाम जुड़ चुका है। आनंद महिंद्रा ने हाल ही में एक नई स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी लेते हुए तस्वीरें साझा की हैं और लोगों से इस एसयूवी के लिए एक अच्छा सा नाम रखने की अपील की है।

दरअसल, आनंद महिंद्रा ने लाल रंग की स्कॉर्पियो-एन खरीदी है। एसयूवी की डिलीवरी लेते हुए उन्होंने अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की और लिखा," आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है, आज नई स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी ली है। आप इसके लिए एक अच्छे नाम का सुझाव दे सकते हैं।"

इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्होंने स्कॉर्पियो-एन के कौन से वैरिएंट को खरीदा है। बता दें कि आनंद महिंद्रा फर्स्ट जनरेशन स्कॉर्पियो के मालिक भी रह चुके हैं। उन्होंने अपने इस्तेमाल के लिए स्कॉर्पियो तब खरीदी थी जब यह पहली बार भारत में लॉन्च हुई थी।

आनंद महिंद्रा अल्टुरस जी4, टीयूवी300 प्लस, बोलेरो इनवेडर और टीयूवी300 के मालिक भी रह चुके हैं। बात करें, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की तो देश भर में इसकी डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू की गई है। स्कॉर्पियो-एन को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लाया गया है। इसका 2.0 टर्बो पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी की पॉवर के साथ 270 एनएम का टार्क प्रदान करता है। वहीं 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन दो स्टेट विकल्प में मिलता है। इसका लोवर वर्जन 132 बीएचपी का पॉवर व 300 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वहीं इसका हायर वर्जन 175 बीएचपी व 370 न्यूटन मीटर टार्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक का विकल्प दिया गया है।

स्कॉर्पियो-एन को 2X2 के साथ 4X4 ड्राइवट्रेन विकल्प में भी उपलब्ध किया गया है। 4X4 ड्राइवट्रेन ऑप्शन के साथ नई स्कॉर्पियो-एन एक बेहतरीन ऑफ-रोड एसयूवी साबित हो सकती है।

स्कॉर्पियो-एन को एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसमें आकर्षक डिजाइन, रोमांचकारी प्रदर्शन, आधुनिक तकनीक और व्यापक सुरक्षा उपकरण शामिल हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की बुकिंग शुरू होने के बाद केवल 30 मिनट से भी कम समय में इसे 1,00,000 से अधिक की बुकिंग मिल गई थी।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन मोनोकॉक चेसिस के बजाय लैडर फ्रेम चेसिस को स्पोर्ट करती है। यह XUV700 की तुलना में Scorpio N को काफी ज्यादा रफ एंड टफ ऑफ-रोड एसयूवी बनाती है। ऑफ-रोडिंग का शौक रखने वालों को यह एसयूवी निराश नहीं करेगी।

कीमत की बात करें तो, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 23.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। यह एसयूवी 6 और 7 सीटर में उपलब्ध की गई है। इसमें साइड ओपनिंग बूट-डोर दिया गया है।

इस साल नई एसयूवी मॉडलों के लॉन्च के साथ महिंद्रा एसयूवी ग्राहकों को आकर्षित करने में कामयाब रही। महिंद्रा ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 34,508 यूनिट्स एसयूवी की बिक्री दर्ज कराई है। कंपनी ने साल-दर-साल के आधार पर 168.27% की वृद्धि दर्ज कराते हुए पिछले साल सितंबर की तुलना में 21,654 यूनिट्स की ज्यादा बिक्री की है।