Just In
- 5 hrs ago
Maruti Jimny में मिल रहे हैं वो 5 फीचर्स जो Mahindra Thar में नहीं मिलते, जानें कैसा है मुकाबला
- 6 hrs ago
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खूब पसंद कर रहे लोग, टूट गया बिक्री का रिकाॅर्ड, 3 रुपये में चलेगी पूरे दिन
- 7 hrs ago
Honda Activa Discount: सिर्फ इतने रुपये देने पर आपकी हो जाएगी एक्टिवा, कंपनी ने पेश किया जबरदस्त ऑफर
- 8 hrs ago
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का पुलिस ने काटा चालान, कार सीट बेल्ट नहीं लगाने का आरोप, वीडियो हुआ वायरल
Don't Miss!
- News
पंजाब: पूर्व CM कैप्टन के समय हुए घोटालों की होगी विजिलेंस जांच, सीएम मान का ऐलान
- Technology
OMG! सिर्फ एक बग के लिए Google देता है 18 लाख रुपये
- Finance
Mutual Fund : स्कीम हो तो ऐसी, सिर्फ 3 साल में पैसा डबल, निवेशकों की हो गयी मौज
- Movies
खुद को हेल्दी और फिट रखने के लिए यह स्पेशल नुस्खा अपनाते हैं शाहरुख खान, जानिए आप भी
- Lifestyle
Nikah Halala : निकाह हलाला पर क्या हैं इस्लाम के रूल्स? सुप्रीम कोर्ट करेगा इस प्रथा पर सुनवाई
- Education
Netaji Subhash Chandra Bose Best Books: नेता जी सुभाष चंद्र बोस की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें
- Travel
उत्तराखंड के पांच विश्व प्रसिद्ध मंदिर, जहां दर्शन करना भगवान को पाने जितना बराबर है
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
अंबानी परिवार ने दिवाली के लिए खरीदी दो नई रोल्स रॉयस, देखें कितनी शानदार लगती है यह कारें
अंबानी परिवार के पास ढेर सारी कारें है लेकिन यह लगातार बढ़ती रहती है। अब दिवाली के आते ही अंबानी परिवार ने अपने कलेक्शन में दो और रोल्स रॉयस जोड़ लिया है, इसमें से एक अहमदाबाद, गुजरात व दूसरा मुंबई, महाराष्ट्र में रखा जाएगा। यह रोल्स रॉयस की फैंटम मॉडल है जिसमें से एक मॉडल को अहमदाबाद में देखा गया है लेकिन दूसरा मॉडल अभी तक नहीं देखा गया था।

अंबानी परिवार के कार खरीदने की जानकारी एक पेज ने दी है और उनके नए रोल्स रॉयस की वीडियो भी साझा की है। इस मॉडल को डुअल-टोन रंग में रखा गया है जिसमें जुबली सिल्वर व बोहेमियन रेड शामिल है। जिस फैंटम को मुंबई में रखा गया है उसे मूनस्टोन पर्ल रंग में रखा गया है और यह एक्सटेंडेड व्हीलबेस वर्जन है। दोनों मॉडल ही बेहद आकर्षक लगते हैं।

बतातें चले कि अंबानी परिवार के पास पहले से ही मुंबई में रोल्स रॉयस फैंटम ईडब्ल्यूबी मौजूद है। नए मॉडल्स को जोड़े जाने के बाद अब अंबानी परिवार के पास कुल रोल्स रॉयस फैंटम हो गयी है। बतातें चले कि इसकी कीमत 13.5 करोड़ रुपये है लेकिन यह बिना कस्टमाईजेशन के है और रोल्स रॉयस की कारें कस्टमाईजेशन के लिए जानी जाती है।

नए जनरेशन वाले रोल्स रॉयस फैंटम में नया अल्युमिनियम स्पेकफ्रेम प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, यह पुराने मॉडल के मुकाबले 30% हल्की है। यह पुराने मॉडल के मुकाबले 77 मिमी छोटी, 8 मिमी लंबी व 29 मिमी चौड़ी है। इसमें 24-स्लैट वाला ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ नया एलईडी प्रोजेक्ट हेडलाइट दिया गया है, इसका डिजाईन याच से प्रेरित है।

इस कार में 6.75-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन लगाया है जो कि 1700 आरपीएम पर 563 बीएचपी पावर और 900 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने फैंटम VIII के इस इंजन को 8-स्पीड सैटेलाइट-एडेड ट्रांसमिशन से लैस किया है। यह लग्जरी कार सिर्फ 5।4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है। इस कार की टॉप-स्पीड 250 किमी/घंटा है।

आकार की बात करें तो रोल्स रॉयस फैंटम स्टैंडर्ड मॉडल VIII 5,762 मिमी लंबी, 2,018 मिमी चौड़ी, 1,646 मिमी ऊंची है और इस कार का व्हीलबेस 3,552 मिमी लंबा है। वंहीं एक्सटेंडेड व्हीलबेस मॉडल स्टैंडर्ड मॉडल से 220 मिमी लंबी और 10 मिमी ऊंची है। कंपनी का दावा है कि यह कार अब भी दुनिया की सबसे कम आवाज करने वाली लग्जरी कार है।

जुलाई महीने में अंबानी परिवार ने अपने कार कलेक्शन में बेंटले बेंटाएगा जोड़ी थी। यह 2021 मॉडल है, जिसे ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी ने साल 2020 में पेश किया था। अंबानी परिवार के पास पहले से ही एक रेसिंग ग्रीन और एक ब्राउन कलर की बेंटाएगा मौजूद है। नई मॉडल को सफेद रंग में रखा गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
अंबानी परिवार के पास लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है और ऐसे में दो और लग्जरी कार जोड़ लिया है। अंबानी परिवार के पास लग्जरी कारों का शौक रखते हैं जिस वजह से लगातार अपने कलेक्शन में नए नए मॉडल जोड़ते रहते हैं।