Just In
- 26 min ago
2021 Tata Altroz i-Turbo: टाटा अल्ट्रोज आई-टर्बो को कल किया जाएगा लॉन्च, उससे पहले जानें सभी जानकारी
- 55 min ago
BMW 3 Series Gran Limousine Launched: बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसीन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
- 1 hr ago
Hyundai Bayon SUV Teased: हुंडई बेयोन एसयूवी का टीजर आया सामनें, जानें कैसी दिखती है कार
- 1 hr ago
Mercedes EQA Electric Unveiled: मर्सिडीज ईक्यूए इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, देती है 426 किमी का रेंज
Don't Miss!
- Finance
Budget 2021 : वित्त मंत्री बढ़ा सकती हैं Smartphones से लेकर TV-फ्रिज तक के दाम
- Movies
सलमान खान के साथ फिल्म को लेकर सूरज बड़जात्या ने किया खुलासा, इतने सालों में तैयार होगी कहानी!
- Sports
हार के बाद CA पर भड़के मैथ्यू हेडन, कहा- भविष्य में भारतीयों को इन दो जगह पर जरूर खिलाओ
- News
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने साधा ने निशाना, बोले-किसानों की मांगों के सामने केंद्र सरकार को झुकना पड़ेगा
- Lifestyle
सारा का यह आउटफिट विंटर पार्टी के लिए है एकदम परफेक्ट
- Education
RRB NTPC Phase 3 Exam Date 2021: आरआरबी एनटीपीसी तीसरे चरण की परीक्षा 2021 की तिथियां जारी, जानिए दिशानिर्देश
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
Amazon Buys 11 Boeing 767-300 Plans: अमेजन ने खरीदे 11 बोइंग 767-300 जम्बो जेट प्लेन, जानें क्यों
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अपनी सर्विस को और भी बेहतर बनाने पर काम कर रही है। अपने ग्राहकों को बेहतर और जल्द सर्विस प्रदान करने के लिए अमेजन ने 11 बोइंग 767-300 कार्गो जेट प्लेन खरीदे हैं। कंपनी ने इन जेट प्लेन्स को डेल्टा और वेस्टजेट से खरीदा है।

अमेजन ने इस बारे में एक बयान जारी करते हुए जानकारी दी है कि विस्तारित बेड़े ने अमेजन के बढ़ते कस्टमर बेस का समर्थन किया। कंपनी ने बताया कि ये विमान 2021 और 2022 में अमेजन एयर के कार्गो नेटवर्क में शामिल कर लिए जाएंगे।

अमेजन एयर के बेड़े का विस्तार ऐसे समय में हुआ है जब ग्राहक पहले से कहीं अधिक तेजी से मुफ्त शिपिंग पर भरोसा कर रहे हैं। अमेजन ग्लोबल एयर की वाइस प्रसिडेंट सारा रोहड्स ने इस जेट प्लेन के शामिल होने के बारे में जानकारी दी है।
MOST READ: क्या नई एमजी हेक्टर नए अवतार में बन पाएगी बेहतर विकल्प?

उन्होंने कहा कि "हमारा लक्ष्य यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका भर में ग्राहकों के लिए डिलीवरी जारी रखना है। जिस तरह से वे अमेजन से उम्मीद करते हैं, उस उम्मीद को बनाए रखने के हमारे लक्ष्य के लिए इस विमानों का खरीदा जाना एक अहम कदम है।"

उन्होंने कहा कि "हमारे बढ़ते बेड़े में लीज पर और स्वामित्व वाले दोनों विमानों का मिश्रण होने से हमें अपने संचालन को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने की अनुमति मिलती है, जो बदले में हमें अपने ग्राहकों से किए हुए वादों को पूरा करने में मदद करता है।"
MOST READ: नई जीप ग्रैंड चिरोकी का हुआ खुलासा, जानें कब होगी लॉन्च

जानकारी के अनुसार इन विमानों में से चार विमानों को मार्च में वेस्टजेट से खरीदा गया था। ये विमान वर्तमान में यात्री-से-कार्गो रूपांतरण से गुजर रहे हैं और साल 2021 में ही अमेजन एयर के नेटवर्क में शामिल होने वाले हैं। वहीं डेल्टा से खरीदे गए 7 विमान 2022 में अमेजन में शामिल होंगे।

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही अमेजन ने अपने ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक व्हीकल का खुलासा किया था। यह अमेजन का पहला ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जिसका नाम ‘रोबो-टैक्सी' रखा गया है और फिलहाल यह एक कॉन्सेप्ट मॉडल है।
MOST READ: मर्सिडीज-बेंज ने किया एमबीयूएक्स डिस्प्ले यूनिट का खुलासा, जानें

आपको बता दें कि अमेजन ने बीते साल ही एक ऑटोनोमस व्हीकल कंपनी का अधिग्रहण किया है। अमेजन का यह कॉन्सेप्ट वाहन एक मल्टीडायरेक्शन व्हीकल है, जिसे कंपनी ने अर्बन वातावरण को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है।

ज़ोक्स इंक द्वारा निर्मित वाहन के कैरिज-स्टाइल इंटीरियर में दो बेंच हैं जो एक दूसरे का सामने लगाई गई हैं। इसके अलावा इस ऑटोनोमस व्हीकल में स्टीयरिंग व्हील नहीं दिया गया है। कंपनी ने इस वाहन की लंबाई को 12 फीट से भी कम में रखा है।
MOST READ: हुंडई कार अनुसार बिक्री दिसंबर: पिछले महीने वेन्यू रही पहले नंबर पर

बता दें कि यह लंबाई में एक स्टैंडर्ड मिनी कूपर से भी कम लंबी है। इस वाहन में बाईडायरेक्शनल केपेबिलिटी और चार-व्हील स्टीयरिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर मोबिलिटी का अनुभव देने के लिए डिजाइन की गई है। इसकी टॉप स्पीड 75 मील प्रति घंटा है।