मोटरसाइकिल से जुड़ी इन बातों को जानकर चौंक जाएंगे आप

दुनिया में वाहनों के उद्गम का इतिहास काफी पुराना रहा है। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के विकास के पहले लोग बैल और घोड़े से चलने वाली गाड़ियों में सफर करते थे जो काफी कठिन और थका देना वला होता था। 19वीं शताब्दी के अंत में दुनिया में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने जन्म लिया, बहुत छोटे स्तर पर शुरू हुई ये कंपनियां आज दुनियाभर में अपने उत्पाद बेचती हैं। आज हम बात करेंगे उनमे से कुछ मोटरसाइकिल कंपनियों के बारे में जिनका इतिहास काफी रोचक रहा है।

मोटरसाइकिल से जुड़ी इन बातों को जानकर चौंक जाएंगे आप

1. यामाहा- पियानो बनाने वाली कंपनी

प्रसिद्ध मोटरसाइकिल कंपनी यामाहा ने अपनी शुरुआत पियानो बनाने वाली कंपनी के तौर पर की थी। कंपनी ने काफी समय बाद मोटरसाइकिल बनाना शुरू किया था। आज भी कंपनी पियानो, कीबोर्ड, व्हील चेयर, इंडस्ट्रियल रोबोट समेत कई उपकरण बनाती है।

मोटरसाइकिल से जुड़ी इन बातों को जानकर चौंक जाएंगे आप

2. सबसे लंबी मोटरसाइकिल

दुनिया की सबसे लंबी मोटरसाइकिल बनाने का रिकॉर्ड भारत के पास है। गुजरात के भरत सिंह परमार ने 2015 में यह मोटरसाइकिल बनाई थी। इस मोटरसाइकिल की लंबाई 86 फुट और 30 इंच है।

मोटरसाइकिल से जुड़ी इन बातों को जानकर चौंक जाएंगे आप

3. आईल ऑफ मैन टीटी

हर साल आइसलैंड में आयोजित होने वाली आईल ऑफ मैन टीटी मोटरसाइकिल रेस को दुनिया की सबसे तेज और खतरनाक मोटरसाइकिल रेस माना जाता है। इस रेस में आम सड़कों को बंद करके रेस कराई जाती है। रेस में सबसे छोटी लैप 17 मिनट की दर्ज की गई है और इसे 215 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पर पूरा किया गया है।

मोटरसाइकिल से जुड़ी इन बातों को जानकर चौंक जाएंगे आप

4. सुजुकी ने लूम कंपनी से शुरुआत

जी हाँ, प्रसिद्ध मोटरसाइकिल कंपनी सुजुकी शुरुआत में हैंडलूम कंपनी थी। सुजुकी ने 1953 में मोटरसाइकिल का उत्पादन शुरू किया था। कंपनी ने पहली 36 सीसी की मोटरसाइकिल बनाई थी जिसमे पैडल भी लगे थे।

मोटरसाइकिल से जुड़ी इन बातों को जानकर चौंक जाएंगे आप

5. जमीन के अंदर मिली मोटरसाइकिल

अमेरिका के नार्थ कैरोलिना के एक व्यक्ति ने बैंक के लोन को चुकाने से बचने के लिए उसकी चोरी की घोषणा कर दी थी। इसपर बैंक ने उसका लोन माफ़ कर दिया और इंश्योरेंस कंपनी ने उसे बाइक की कीमत का भी भुगतान कर दिया। कुछ वर्षों बाद उस प्रॉपर्टी पर किसी दुसरे व्यक्ति ने खुदाई करवाई तो वह बाइक जमीन के अंदर दबी मिली।

मोटरसाइकिल से जुड़ी इन बातों को जानकर चौंक जाएंगे आप

6. 24 घंटों में तय किया सबसे लंबा सफर

दक्षिण अफ्रीका के एक व्यक्ति ने 2014 में 24 घंटों में बाइक से 3256.5 किलोमीटर का सफर तय करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। उन्होंने सामान्य सड़क पर बाइक चलाते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Amazing motorcycle facts fun to know. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X