अनोखा हेल्‍मेट, जिसे आप अपने बैग में भी रख सकते हैं

By Ashwani

हम सभी जानते हैं कि, बाइक राईडर्स के लिये हेल्‍मेट कितना जरूरी होता है। ये न केवल धूल -धूप से आपकी हिफाजत करता है बल्कि दुर्घटना के दौरान सिर पर लगने वाली चोटों से भी रक्षा करता है। हेल्‍मेट न कई मामलों में लोगों की जान बचाई है, ऐसे कई मामले अब तक दर्ज किये जा चुके हैं।

लेकिन हेल्‍मेट का चलन भारत में उतना नहीं है जितना अन्‍य मुल्‍कों में है। जी हां, हमारे यहां हेल्‍मेट का प्रयोग महज पुलिस के चालान से बचने के लिये किया जाता है। विशेषकर युवाओं में देखा जाता है कि वो हेल्‍मेट को कैरी करने से कतराते हैं, क्‍योंकि उन्‍हें इसे ढ़ोना मुश्किल काम लगता है।

लेकिन ऐसे लोगों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है जी हां, हम आपके लिये लेकर आयें हैं एक ऐसा हेल्‍मेट जो आपके बैग में आसानी से रखा जा सकता है और इसे कैरी करने में आपको जरा सी भी परेशानी नहीं होगी। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानते हैं इस शानदार हेल्‍मेट के बारें में-

अनोखा हेल्‍मेट, जिसे आप अपने बैग में भी रख सकते हैं

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखें ये शानदार हेल्‍मेट और जानिये आखिर कैसे आप इसे अपने बैग में रख सकते हैं।

अनोखा हेल्‍मेट, जिसे आप अपने बैग में भी रख सकते हैं

आपको बता दें कि, इस हेल्‍मेट की उंचाई पुरे 5 इंच है और ये आपके पुरे सिर को कवॅर करता है। इस हेल्‍मेट का निर्माण कोस्‍का फुगा नाम की कंपनी ने किया है।

अनोखा हेल्‍मेट, जिसे आप अपने बैग में भी रख सकते हैं

इस हेल्‍मेट को तीन फोल्‍ड हो जाने वाले सेक्‍सन में बांटा गया है और इस प्रकार के मटैरियल का प्रयोग किया गया है जो कि ज्‍वांइंट से मुड़ सकते हैं लेकिन काफी मजबूत हैं।

अनोखा हेल्‍मेट, जिसे आप अपने बैग में भी रख सकते हैं

ये फोल्‍ड उपर से नीचे की तरफ होते हैं, जैसा कि आप तस्‍वीर में देख सकते हैं कि आप जब इसके टॉप में बने सर्किल को दबाते हैं तो ये नीचे की तरफ अंदर की ओर दबता जाता है और देखते-देखते ये 5 इंच का हेल्‍मेट 2.5 इंच के डिस्‍क के बराबर हो जाता है।

अनोखा हेल्‍मेट, जिसे आप अपने बैग में भी रख सकते हैं

आकार में छोटा हो जाने के बाद आप इस हेल्‍मेट को आसानी से अपने बैग या फिर हाथ में भी रख सकते हैं और इससे आपको जरा सी भी परेशानी नहीं होगी।

अनोखा हेल्‍मेट, जिसे आप अपने बैग में भी रख सकते हैं

आप इस हेल्‍मेट का प्रयोग साइकलिंग या फिर बाइक ड्राइविंग हर मौकों पर कर सकते हैं। देखने में ये हेल्‍मेट बेहद खुबसूरत और सहज है।

अनोखा हेल्‍मेट, जिसे आप अपने बैग में भी रख सकते हैं

क्‍लोस्‍का स्‍पेन की प्रमुख एक्‍सेसरीज निर्माता कंपनी है और इस हेल्‍मेट के डिजाइन ने 2015 रेड डॉट एवार्ड भी जिता है। इस हेल्‍मेट की कीमत 100 डॉलर है। फिलहाल भारतीय बाजार से ये हेल्‍मेट दूर है लेकिन हम उम्‍मीद करते हैं कि जल्‍द ही ये हेल्‍मेट भारतीय बाजार में भी मौजूद होगी।

अनोखा हेल्‍मेट, जिसे आप अपने बैग में भी रख सकते हैं

आप सोच रहे होंगे कि ये फोल्‍डींग हेल्‍मेट है तो सुरक्षित होगा कि नहीं। आपको बता दें कि, इन हेल्‍मेट को क्रैश टेस्‍ट से पास होने के बाद ही बिक्री की अनुमति मिलती है और ये हेल्‍मेट भी पूरी तरह सुरक्षित है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Closca’s Fuga bike helmet is made up of three molded foam sections. This five-inch-tall helmet collapses into a flat disk 2.36 inches in height.
Story first published: Monday, August 10, 2015, 15:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X