वडोदरा में खुला Airplane की थीम का रेस्टोरेंट, अंदर जाने के लिए लेना पड़ता है बोर्डिंग पास

गुजरात में एक बहुत अजीबो-गरीब रेस्टोरेंट की शुरुआत हुई है। खाने के शौकीन ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए गुजरात के वडोदरा में HighFly नाम का एक रेस्टोरेंट खोला गया है। इस HighFly नाम के रेस्टोरेंट की सबसे खास बात यह है कि इस इस रेस्टोरेंट को एक Airplane का डिजाइन दिया गया है।

वडोदरा में खुला Airplane की थीम का रेस्टोरेंट, अंदर जाने के लिए लेना पड़ता है बोर्डिंग पास

जानकारी के अनुसार यह रेस्टोरेंट वडोदरा शहर के हाईवे के पास मुख्य सड़क पर स्थित है। यहां आने वाले ग्राहक इस रेस्टोरेंट में बैठकर जमीन पर ही हवाई यात्रा जैसा अनुभव कर सकते हैं और साथ ही अपने मन-पसंद खाने का भी आनंद उठा सकते हैं।

वडोदरा में खुला Airplane की थीम का रेस्टोरेंट, अंदर जाने के लिए लेना पड़ता है बोर्डिंग पास

Airplane के डिजाइन वाले इस इस रेस्टोरेंट में एक बार में 106 लोग आसानी से खाने का आनंद ले सकते हैं। रेस्टोरेंट के मालिक ने ग्राहकों Airplane जैसा अनुभव देने के लिए Airplane जैसी ही सुविधाएं देने की कोशिश की है। यहां वेटर को बुलाने के लिए फ्लाइट की तरह ही रेस्टोरेंट के अंदर सेंसर लगाए गए हैं।

वडोदरा में खुला Airplane की थीम का रेस्टोरेंट, अंदर जाने के लिए लेना पड़ता है बोर्डिंग पास

इतना ही नहीं यहां Airplane की तरह ही एयर होस्टेस केबिन क्रू जैसे वर्किंग स्टाफ को हायर किया गया है। रेस्टोरेंट के मालिक, प्रबंध निदेशक, Mukhi ने अपने इस अनोखे रेस्टोरेंट के बारे में जानकारी दी है। वह अपने Airplane थीम्ड रेस्टोरेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं।

वडोदरा में खुला Airplane की थीम का रेस्टोरेंट, अंदर जाने के लिए लेना पड़ता है बोर्डिंग पास

उन्होंने कहा कि "इस HighFly रेस्टोरेंट को बनाने के लिए बेंगलुरु की एक कंपनी से Airbus 320 को खरीदा गया था। विमान के प्रत्येक भाग को गुजरात के वडोदरा लाया गया और इसे एक रेस्तरां के रूप में फिर से तैयार किया गया है।"

वडोदरा में खुला Airplane की थीम का रेस्टोरेंट, अंदर जाने के लिए लेना पड़ता है बोर्डिंग पास

Mukhi ने कहा कि "HighFly रेस्तरां आपको ऐसा महसूस कराएगा कि आप वास्तविक जीवन के विमान में यात्रा कर रहे हैं। Airplane में बैठने के अहसास के अलावा यहां पंजाबी, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल, इटालियन, मैक्सिकन और थाई सहित विभिन्न रीजन के भोजन का आनंद भी लिया जा सकता है।"

वडोदरा में खुला Airplane की थीम का रेस्टोरेंट, अंदर जाने के लिए लेना पड़ता है बोर्डिंग पास

जिस तरह एयरपोर्ट पर किसी भी Airplane पर चढ़ने के लिए बोर्डिंग पास दिया जाता है, ठीक वैसे ही इस रेस्टोरेंट में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को फ्लाइट टिकट की तरह बोर्डिंग पास दिया जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Airplane themed restaurant opens in gujarat vadodara details
Story first published: Thursday, October 28, 2021, 15:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X