Air Travel Safety: कोरोना वायरस के चलते भविष्य में कुछ ऐसे करना पड़ सकता है हवाई सफर

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरी दुनिया में हर तरह का परिवहन रुका हुआ है। हांलाकि कुछ देशों में हवाई सेवाएं शुरू कर दी हैं, लेकिन ये सेवाएं अभी पूरी तरह से बहाल नहीं हुई हैं। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही ये सेवाएं शुरू हो सकती है।

Air Travel Safety: कोरोना वायरस के चलते भविष्य में कुछ ऐसे करना पड़ सकता है हवाई सफर

लेकिन सवाल यह उठता है कि लॉकडाउन के बाद जब हवाई सेवाएं शुरू होंगी तो हवाई जहाज में लोगों को बैठने के लिए सामान्य सीटें ही दी जाएगी या उनके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा और अगर पालन किया जाएगा जो कैसे किया जाएगा।

Air Travel Safety: कोरोना वायरस के चलते भविष्य में कुछ ऐसे करना पड़ सकता है हवाई सफर

लेकिन इतना तो साफ है कि लॉकडाउन के बाद हवाई सफर पूरी तरह से बदल जाएगा। फिलहाल संस्थानों द्वारा हवाई जहाज में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने का समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है।

Air Travel Safety: कोरोना वायरस के चलते भविष्य में कुछ ऐसे करना पड़ सकता है हवाई सफर

इसी बीच फ्रांस के एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर फ्लोरेन बारजोट ने अपना एक मॉडल पेश किया है, जिसका नाम प्लानबे रखा गया है। जैसा कि मौजूदा समय तुरंत ही हवाई जहाज के इंटीरियर डिजाइन को बदला नहीं जा सकता है।

Air Travel Safety: कोरोना वायरस के चलते भविष्य में कुछ ऐसे करना पड़ सकता है हवाई सफर

इसलिए इस फ्लोरेन ने एक ऐसी किट बनाई है जिसे आसानी से सीट पर लगाया जा सकता है कि और निकाला भी जा सकता है। इस किट को फ्लाइट में मिडिल पैसेंजर सीट पर लगाया जाएगा, जिसके लिए उस सीट को खाली रखना पड़ेगा।

Air Travel Safety: कोरोना वायरस के चलते भविष्य में कुछ ऐसे करना पड़ सकता है हवाई सफर

इस किट को लगाने के बाद तीन सीटिंग की क्षमता वाली पंक्ति में दो लोगों को बैठाया जा सकता है और उनके बीच में एक शील्ड मौजूद रहेगी। फ्लोरेन का कहना है कि इस किट को लगाने का तरीका बहुत ही आसान है और यह बहुत ज्यादा किफायती भी है।

Air Travel Safety: कोरोना वायरस के चलते भविष्य में कुछ ऐसे करना पड़ सकता है हवाई सफर

फ्लोरेन का कहना है कि इस किट की डिजाइन को असल में बनाने के लिए उन्होंने जहाज के इंटीरियर सप्लायर के साथ बातचीत की थी, लेकिन उनका मानना है कि भविष्य में इस विचार का इस्तेमाल किया जाएगा या नहीं, इसका कोई अनुमान नहीं है।

Image Courtesy: Florian Barjot

Most Read Articles

Hindi
English summary
Air travel protective glass shield installed in middle seat could be the future details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 14, 2020, 17:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X