इस स्पोर्ट कार पर पुलिस ने लगाया दस लाख का जुर्माना, बिना नंबर प्लेट के चल रही थी कार

देश में वैसे तो बड़े से बड़े ट्रैफिक जुर्माना लगाए गए है लेकिन दस लाख जुर्माना ठोंके जाने की खबर अब तक नहीं आयी है। हाल ही में एक पोर्शे 911 स्पोर्ट कार के मालिक पर यह जुर्माना लगाया गया है।

सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन: अहमदाबाद में पोर्शे 911 पर 9.8 लाख रुपयें जुर्माना

हाल ही में अहमदाबाद पुलिस ने सामान्य चेकिंग के दौरान इस स्पोर्ट कार को पकड़ा था तथा उस कार पर नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था। इसके साथ ही और पूछताछ की गयी तो पता चला कि कार के मालिक के पास वैध दस्तावेज भी नही थे।

सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन: अहमदाबाद में पोर्शे 911 पर 9.8 लाख रुपयें जुर्माना

इसलिए इस कार के मालिक पर कार में नंबर प्लेट ना होने तथा वैध दस्तावेज ना होने के चलते अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया गया है। अहमदाबाद पुलिस ने इस पर ट्ववीट करके जानकारी दी है।

सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन: अहमदाबाद में पोर्शे 911 पर 9.8 लाख रुपयें जुर्माना

पुलिस ने इस पर ट्वीट किया है कि 'अहमदाबाद पश्चिम के रूटीन चेकिंग के दौरान पीएसआई एमबी वीरजा द्वारा पोर्शे 911 को पकड़ा गया है। इस कार में नंबर प्लेट व वैध दस्तावेज नहीं थे। वाहन पर 9 लाख 80 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन: अहमदाबाद में पोर्शे 911 पर 9.8 लाख रुपयें जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस ने इस कार को शहर के सिंधु भवन रोड में पकड़ा है। शहर के आरटीओ ने कार के मालिक रणजीत देसाई पर यह जुर्माना लगाया गया है, उन्होंने आरटीओ को ट्रैफिक जुर्माना नहीं चुकाया है।

सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन: अहमदाबाद में पोर्शे 911 पर 9.8 लाख रुपयें जुर्माना

दरअसल ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर इस कार को आरटीओ के हवाले कर दिया गया था। जब इसके मालिक ने यह गाडी छुड़ानी चाहि तो अधिक रकम के चलते बिना जुर्माना दिए ही चले गए थे।

सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन: अहमदाबाद में पोर्शे 911 पर 9.8 लाख रुपयें जुर्माना

बतातें चले की इस कार को हरियाणा से खरीदा गया था, यह एक 2017 पोर्शे 911 मॉडल है। अब जब यह कार में पकड़ में आयी तो पुराने टैक्स को भी जोड़ कर यह जुर्माना लगाया गया है।

सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन: अहमदाबाद में पोर्शे 911 पर 9.8 लाख रुपयें जुर्माना

नई पोर्शे 911 की कीमत करीब 2 करोड़ रुपयें बताई जा रही है तथा गुजरात में 6 प्रतिशत के रोड टैक्स के हिसाब से ही यह जुर्माना लगाया गया है। जिस वजह से यह अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना भी हो गया है।

सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन: अहमदाबाद में पोर्शे 911 पर 9.8 लाख रुपयें जुर्माना

कुछ महीनों पहले ही ओडिशा में ट्रक ड्राइवर पर करीब 6 लाख रुपयें का जुर्माना लगाया गया था। लेकिन यह नए मोटर वाहन नियम लागू होने के पहले लगाए गए थे लेकिन इसका खुलासा बाद में हुआ था।

सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन: अहमदाबाद में पोर्शे 911 पर 9.8 लाख रुपयें जुर्माना

ड्राइवस्पार्क के विचार

पोर्शे 911 बहुत ही लग्जरी कारों में गिनी जाती है लेकिन इस पर फाइन की बड़ा लगाया गया है। हालांकि कार के मालिक ने अभी तक कार को छुड़ाया है या नहीं, इस पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Porche owner rides car without number plate, documents, fined Rs 9.8 lakh. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 30, 2019, 11:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X