आ गया बिजली से उड़ने वाला एअरक्राफ्ट

विज्ञान नित नये प्रयोगों को अंजाम देता है और नये और बेहतरीन तकनीकी से इस दुनिया को जोड़ता है। इंसानी सोच और कोशिशें कभी थमती नहीं, जितना हो सकता है उससे ज्‍यादा पाने की इंसानी इच्‍छा ही उसे आगे बढ़ाती है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है। अभी तक दुनिया में इंधन से उड़ने वाले एअरक्रॉफ्ट को बनाया गया था, लेकिन ऐसा पहली बार है जब इलेक्ट्रिक एअरक्रॉफ्ट का निर्माण किया गया है।

आपको यह पढ़कर थोड़ी हैरानी हो रही होगी, कि इलेक्ट्रिक कारों के बारें में तो सुना गया था लेकिन इलेक्ट्रिक एअरक्रॉफ्ट। लेकिन यह सच है, इटली की एक तकनीकी कंपनी जो कि मुख्‍य रूप से हेलिकॉप्‍टर बनाती है, एक ऐसे एअरक्रॉफ्ट का निर्माण किया है जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और बैटरी से प्राप्‍ज उर्जा से यह एअरक्रॉफ्ट हवा से बातें करता है। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानते हैं इस इलेक्ट्रिक एअरक्रॉफ्ट के बारे में।

आ गया बिजली से उड़ने वाला एअरक्राफ्ट

आ गया बिजली से उड़ने वाला एअरक्राफ्ट

इस इलेक्ट्रिक एअरक्रॉफ्ट का निर्माण इटली की कंपनी अगस्‍टा वेस्‍टलैंड ने किया है, और इसे प्रोजेक्‍ट जीरो टिल्‍टरोटर का नाम दिया है।

आ गया बिजली से उड़ने वाला एअरक्राफ्ट

आ गया बिजली से उड़ने वाला एअरक्राफ्ट

इस एअरक्रॉफ्ट में एल्‍यूमीनियम के अलावा कार्बन ग्रेफाईट का भी प्रयोग किया गया है, जो कि इसके वजन को कम रखता है। इसके अलावा इसका आकर्षक डिजाइन इसे और भी बेहतर बना देता है।

आ गया बिजली से उड़ने वाला एअरक्राफ्ट

आ गया बिजली से उड़ने वाला एअरक्राफ्ट

इसमें लगा हुआ रोटेटर 90 डिग्री तक टिल्‍ट हो जाता है, इस दौरान इसमें लगे हुए विंग्‍स एक हेलिकॉप्‍टर विंग्‍स की तरह कार्य करते हैं। आपात स्थिती में यह एअरक्राप्‍ट एक हेलिकॉप्‍टर की ही तरह अपने जगह से ही टेक-ऑफ कर सकता है।

आ गया बिजली से उड़ने वाला एअरक्राफ्ट

आ गया बिजली से उड़ने वाला एअरक्राफ्ट

इसमें हाईड्राक्‍यूलिक तकनीकी के अलावा, इलेक्‍ट्रोमकैनिकल ऑक्‍टोटर्स का प्रयोग किया गया है।

आ गया बिजली से उड़ने वाला एअरक्राफ्ट

आ गया बिजली से उड़ने वाला एअरक्राफ्ट

इस एअरक्रॉफ्ट को सामान्‍यत: बिजली से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा इसके रोटेटर में जो विंग्‍स लगे हुए हैं, वो एअरक्रॉफ्ट के खडे रहने की अवस्‍था में खुद रोटेट होते हैं और बिजली का निर्माण कर बैटरी को चार्ज करते हैं।

आ गया बिजली से उड़ने वाला एअरक्राफ्ट

आ गया बिजली से उड़ने वाला एअरक्राफ्ट

फिलहाल कंपनी ने इसके कॉन्‍सेप्‍ट संस्‍करण को ही पेश किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Project Zero electric tiltrotor aircraft by AgustaWestland at Paris Air Show is a prototype. Project Zero electric tiltrotor bult by AgustaWestland.
Story first published: Thursday, June 20, 2013, 15:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X