मर्सडीज बेंज के प्रति इस किसान का जुनून देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे

महज 8 साल की उम्र में इस किसान ने एक सपना देखा था कि, एक दिन उसके पास भी मर्सडीज बेंज की शानदार कार होगी। जिस उम्र में शायद कार और उसके ब्रांड से किसी का राब्ता भी नहीं होता है।

हम सभी सपना देखते हैं और बचपन में कई ऐसे ख्वाब हमने देखे होंगे जिन्हें पुरा करने के लिए शायद आज भी मशक्कत कर रहे होंगे। सपनों के बारे में किसी ने क्या खूब लिखा है कि 'सपने उन्ही के पूरे होते है, जिनके सपनो मे जान होती है। पँखों से कुछ नही होता, हौसलों से ही तो उड़ान होती है। बेशक ये लाइनें इस 88 साल के बूजुर्ग किसान पर सटीक बैठती हैं।

मर्सडीज बेंज के प्रति इस किसान का जुनून देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे

महज 8 साल की उम्र में इस किसान ने एक सपना देखा था कि, एक दिन उसके पास भी मर्सडीज बेंज की शानदार कार होगी। जिस उम्र में शायद कार और उसके ब्रांड से किसी का राब्ता भी नहीं होता है उस उम्र में इस सख्श ने कार खरीदने की जिद्द खुद से ही ठान ली थी। आखिरकार समय बीता और अपने उस 80 साल पुराने सपने को तमि‍लनाडु के कि‍सान एच. देवराजन ने 88 साल की उम्र में पुरा किया।

मर्सडीज बेंज के प्रति इस किसान का जुनून देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे

देवराजन ने लग्जरी ब्रांड मर्सडीज बेंज की शानदार बी-क्‍लास सिडान कार को खरीदकर अपना ख्वाब हकीकत में ​बदल दिया। कंपनी के डीलरशि‍प नेटवर्क मर्सडीज-बेंज ट्रांस कार इंडि‍या ने एच. देवराजन के बारे में वीडि‍यो यूट्यूब पर जारी किया है। देवराजन ने कहा कि‍ जब वह 8 साल के थे तब उन्‍होंने पहली बार इस ब्रांड को देखा था और तभी से वो इस कार के दीवाने हो गये थें।

मर्सडीज बेंज के प्रति इस किसान का जुनून देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि, महज 8 साल की उम्र में जब देवराजन उस कार के ब्रांड के बारे में भी नहीं जानते थें उस वक्त से वो इस कार के मालिक बनना चाहते थें। पेशे से किसान देवराजन बताते हैं कि, उस समय मेरे पास एक साइकिल हुआ करती थी। जब मैने पहली बार इस कार को देखा था उस वक्त मुझे इसके कंपनी या फिर ब्रांड के बारे में कुछ नहीं पता था। लेकिन पहली नजर में ही इस ब्रांड का लोगो मेरे दिल में बस गया था। उसी वक्त मैने ठान लिया था कि एक दिन मैं इस कार को खरीदूंगा।

मर्सडीज बेंज के प्रति इस किसान का जुनून देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे

देवराजन जब ट्रांस कार इंडि‍या डीलरशिप में कार की डीलिवरी लेने पहुंचे थें उस वक्त का माहौल न केवल देवराजन के लिए ऐतिहासिक था बल्कि डीलरशिप के लिए भी ये कम गौरव का पल नहीं था। इसलिए ट्रांस कार इंडि‍या डीलरशिप ने देवराजन के सपने को पुरा होने की खुशी में मर्सडीज बेंज के लोगो के ही डिजाइन का केक भी मंगवाया था जिसे देवराजन ने काटा और इस खुशी के पल को और भी बेहतर बनाया।

मर्सडीज बेंज के प्रति इस किसान का जुनून देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे

इस दौरान देवराजन ने ये भी कहा कि, मैं दशकों से इस कार को खरीदने के लिए पैसे जुटा रहा था और मेरे इस सपने को पूरा करने में मेरी पत्नी ने भी मेरा बखूबी साथ दिया। उन्होनें कहा कि मैं अपनी पत्नी के इस सहयोग के लिए उसका दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।

Mercedes-Benz B-Class एक बेहद ही लोकप्रिय कार है। भारतीय बाजार में कंपनी लंबे समय से इस कार की बिक्री कर रही है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत तकरीबन 29.66 लाख रुपये से लेकर 32.94 लाख रुपये तक है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में 1.6 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 120 बीएचपी और 200 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। वहीं इसके डीजल संस्करण में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 136 बीएचपी की पॉवर और 300 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। दोनों ही वैरिएंट में कंपनी ने 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz Trans Car India, which is a dealership network of the luxury car brand, has released a video about H. Devarajan. The farmer has always been an admirer of the Mercedes-Benz cars after he first saw a vehicle from the brand when he was 8 years old. The farmer worked towards owning a Mercedes-Benz and realized his dream after 80 long years.
Story first published: Thursday, August 16, 2018, 18:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X