Maruti Gypsy Delivered To The Indian Army: भारतीय सेना को जून में मिली 700 से अधिक मारुति जिप्सी

मारुति जिप्सी देश भर में अपनी बहुउपयोगिता के लिए जानी जाती है तथा भारतीय ऑटो जगत में एक बड़ा नाम है। वैसे तो मारुति जिप्सी को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है लेकिन कंपनी भारतीय सेना के लिए खासतौर पर इसे बना रही है।

Maruti Gypsy Delivered To The Indian Army: भारतीय सेना को जून महीने में मिली 700 से अधिक मारुति जिप्सी

मारुति सुजुकी ने जानकारी दी है कि उन्होंने जून 2020 में 700 से अधिक जिप्सी भारतीय सेना की सौंपी है, अनुमान है कि असल संख्या 718 है। बीएस6 मानक सहित कई अन्य वजह से इसे बंद कर दिया गया था लेकिन भारतीय सेना द्वारा आग्रह किये जाने के बाद सिर्फ सेना के लिए यह वाहन बनाई जा रही है।

Maruti Gypsy Delivered To The Indian Army: भारतीय सेना को जून महीने में मिली 700 से अधिक मारुति जिप्सी

सुरक्षा कारणों से बंद किये जाने के बावजूद भी सेना की मांग को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा मंत्रालय ने खास इजाजत दी थी। भारतीय सेना ने इसकी 3051 यूनिट की मांग की थी जिस वजह से मारुति सुजुकी ने जिप्सी का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है।

Maruti Gypsy Delivered To The Indian Army: भारतीय सेना को जून महीने में मिली 700 से अधिक मारुति जिप्सी

मारुति जिप्सी में बीएस4 अनुसरित 1.3 लीटर जी-सीरीज पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 80 बीएचपी का पॉवर व 130 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है तथा फोर-व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है।

Maruti Gypsy Delivered To The Indian Army: भारतीय सेना को जून महीने में मिली 700 से अधिक मारुति जिप्सी

मारुति जिप्सी को भारत में 1985 में लाया गया था, तब से इसके बंद होने तक कई अपडेट किये जा चुके है। जिप्सी ऑफ रोड चलाने वाइल लोगों के बीच बहुत पसंद की जाती है, साथ ही इसकी बहुउपयोगिता की वजह से भारतीय सेना भी बहुत उपयोग में लाती है।

Maruti Gypsy Delivered To The Indian Army: भारतीय सेना को जून महीने में मिली 700 से अधिक मारुति जिप्सी

इस वाहन को चुनने का कारण इसका कम मेंटेनेंस व खतरनाक इलाकों में भी आसानी से उपयोग किया जा सकना, मुख्य कारण है। देश की सेना कई खतरनाक इलाकों तक जाकर पेट्रोलिंग करती है, जिसमें सभी तरह के इलाके आते हैं और यह सभी जगह पर अच्छा परफॉर्म करती है।

Maruti Gypsy Delivered To The Indian Army: भारतीय सेना को जून महीने में मिली 700 से अधिक मारुति जिप्सी

मारुति जिप्सी का कॉम्पैक्ट आकार इस वाहन किसी भी छोटे व संकरे रस्ते पर जाने की इजाजत दे देती है। वैसे तो मारुति इस कार को फिर से वापस नहीं लाने वाली है लेकिन इसके बदले जिम्नी को ला सकती है जिसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था।

Maruti Gypsy Delivered To The Indian Army: भारतीय सेना को जून महीने में मिली 700 से अधिक मारुति जिप्सी

मारुति जिप्सी अब भी देश में कई कार के दीवानों की पसंदीदा कार है तथा बहुत से लोग इसे मॉडिफाई करके चलाते हैं। ऐसे में बहुत से लोग मारुति सुजुकी से इस वाहन का एक नया विकल्प लाने की उम्मीद लगाये बैठे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Gypsy Delivered To The Indian Army In June. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 11, 2020, 17:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X