TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
अपने वेहिकल का माइलेज बढ़ाने के लिए अपना सकते हैं ये 6 टिप्स
एक कहावत है गाड़ी खरीदना बड़ी बात नहीं है गाड़ी को चला पाना बड़ी बात है और भारतीय ग्राहक इसी जगह पर हमेशा मात खाते नजर आते हैं। हालांकि ऐसा भी लोग गाड़ी चला ही नहीं पाते और हमेशा के लिए रख देते हैं।
यहां कहने का आशय यह है कि अक्सर कुछ गलतियों के कारण गाड़ी की माइलेज को खराब कर देते हैं। इसके अलावा कई ऐसे भी लोग होते हैं जो किफायती कारें या वाहन पसंद करते हैं। तो आइए आज ऐसे ही लोगों के लिए ये बताते हैं कि कैसे कोई अपनी गाड़ी का माइलेज बढ़ा सकता हैः
अगर आप वास्तव में माइलेज ज्यादा हैं तो फिर बेवजह अपनी कार को बाहर निकालने से परहेज करें। अपनी कार का इस्तेमाल तभी करें जब आप लम्बी यात्रा पर जाने का विचार किया हो। वर्ना आप ऐसे भी अपना काम चला सकते हैं।
ट्रैफिक के पीक हावर या जहां ट्रैफिक ज्यादा होता हो ऐसे रास्तों से निकलने से परहेज करें। यहां आपका वाहन चलेगा कम लेकिन पेट्रोल खर्च करेगा ज्यादा। इसके अलावा कंही फंसने पर भी अगर बार-बार क्लच, ब्रेक और एक्सिलरेटर ना दबा रहे हैं तो उसे अवाइड करें।
अगर आप हाइवे पर आन द रूट हो तो फिर अपनी कार की खिड़की को बंद रखें। बहुत लोग नहीं जानते हैं कि हवा का माइलेज पर सीधा असर पड़ता है। गाड़ी में सनरूफ पर गाड़ी के माइलेज का कबाड़ा करती है। इसलिए रन रूफ का कम ही करें इस्तेमाल।
जरूरत न हो तो गाड़ी में बिना वजह का सामान या उसका वजन न बढ़ाएं। गाड़ी का वजन बढ़ने से उसका माइलेज खराब हो जाता है। इसके अलावा गाड़ी चलाते वक्त एक्सिलरेटर पेडल को हमेशा आराम से दबाएं।
कई लोग अपनी गाड़ी की स्पीड मेंटेन नहीं करते हैं। जबकि ऐसा करने से कार की माइलेज बढ़ती है। आप यात्रा के दौरान ओवरटेक तो बिल्कुल न करें। माना जाता है इससे भी ईंधन फालतू का वेस्ट होता है।
अपनी गाड़ी का नियमित सर्विसिंग करवाना ना भूलें और लोअर गियर में आने से बचने के लिए जबरदस्ती एक्सिलरेटर दबाने का कार्य न करें नहीं इससे ज्यादा ईंधन खर्च होता है। इसके अलावा टायर-ट्यूब का भी अच्छी हालत में न होना माइलेज पर असर डालता है।
Drivespark की राय
यूं तो माइलेज बढ़ाने के कई और तरीके हो सकते हैंछ। लेकिन अगर आप इतने तरीके आजमाते हैं तो यह पर्याप्त है। गाड़ी को सावधानी पूर्वक चलाना, गंदगी से दूर रखना या मेंटनेंस बरकरार रखना भी किसी चालक के लिए बहुत जरूरी होता है। ऐसे में उम्मीद है कि आप इन टिप्स का पालन अवश्य करेंगे।